बालों से भी आ सकती है बदबू, इन सिंपल तरीके से बालों को करें तरोताजा: Hair Smell Free
Hair Smell Free Credit: Istock

Easy Tips To Make Your Hair Smell Free –  गर्मी के मौसम में बहुत अधिक पसीना आना या प्रदूषण के कारण स्‍कैल्‍प पर मैल जमने से बालों से बदबू आ सकती है। यह एक आम समस्‍या है जिसका सामना अधिकांश महिलाएं अपनी जिंदगी में करती हैं। कई बार इसके कारण आपको शर्मिंदगी भी महसूस हो सकती है। इस समस्‍या का यदि समय रहते उपचार न किया जाए तो ये बालों को कमजोर और उन्‍हें डैमेज कर सकती है। गर्मी के मौसम में बालों को विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। यही कारण है कि महिलाएं हेयर स्‍प्रे और खुशबूदार हेयर प्रोडक्‍ट का प्रयोग करती हैं। हालांकि कैमिकलयुक्‍त चीजों का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने से भी बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बालों को तरोताजा बनाए रखने के लिए कुछ सिंपल घरेलू चीजों का प्रयोग कर सकते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाए बिना फ्रेश रखने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

ड्राय शैंपू

Hair Smell Free
Dry shampoo

ड्राय शैंपू का प्रयोग रोजमर्रा में नहीं किया जा सकता बल्कि इसका उपयोग तब करते हैं जब बाल चिपचिपे और बदबूदार लगने लगते हैं। ड्राई शैंपू आपके बालों से तेल सोख लेता है और एक ताजा खुशबू देता है। बाजार में कई फ्लेवर और खुशबू के शैंपू आते हैं।  आप अपनी पसंद अनुसार इसका चुनाव कर सकती हैं।

गुलाब जल

गुलाब जल से आपके बालों से अच्‍छी खुशबू आती है और साथ ही आपके बालों को पर्याप्‍त नमी भी मिलती है। इसे आप हेयरब्रश पर स्‍प्रे करके यूज कर सकते हैं। इससे घुंघराले बालों को मैनेज करना बेहद आसान हो जाता है।

यह भी देखें-लंबे समय तक जवां दिखने के लिए इस तरह से करें फिटकरी का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा निखार: Alum For Glowing Skin

टी ट्री ऑयल

बालों की बदबू को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। ये न केवल बालों को खुशबूदार बनाएगा बल्कि बालों की चमक भी बढ़ाएगा। इसका प्रयोग बादाम के तेल के साथ मिलाकर किया जाता है। इस मिक्‍सचर को बालों पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर माइल्‍ड शैंपू से धो लें। इसके नियमित प्रयोग से डैंड्रफ भी कम हो सकती है।

नींबू से ताजगी

बालों की बदबू को करें दूर
Refreshing lemon

नींबू का इस्‍तेमाल कई डीआईवाय में किया जाता है। बालों में नींबू लगाने से न केवल बदबू से छुटकारा मिल सकता है बल्कि बालों को इंफेक्‍शन से भी बचाया जा सकता है। नींबू का इस्‍तेमाल करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि इसे डायरेक्‍ट स्‍कैल्‍प पर न लगाएं। इसे पानी में मिलाकर बालों पर अच्‍छी तरह से स्‍प्रे करें। नींबू के रस के प्रयोग से डैंड्रफ की समस्‍या को भी कम किया जा सकता है।

हेयर वॉश

बालों और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए सही देखभाल की आवश्‍यकता होती है। गर्मी के दिनों में बाल अधिक देर तक बंधे रहते है जिस वजह से वे ऑयली और बदबूदार हो जाते हैं। इसलिए बालों को तरोताजा रखने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार हेयर वॉश करें। बालों को धोने के लिए माइल्‍ड शैंपू का इस्‍तेमाल करें साथ ही प्रॉपर कंडीशनिंग और ऑयलिंग का भी ध्‍यान रखें। बाल काफी नाजुक होते हैं इसलिए उसपर कम से कम कैमिकल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें ताकि स्‍कैल्‍प को ऑक्‍सीजन मिल सके।