Winter Hair Care Credit: Istock

Winter Hair Care Tips: त्‍योहारों की शुरूआत के साथ ही गुलाबी सर्दी दस्‍तक देने लगती है। ठंडी हवा, गुनगुनी धूप और ढेर सारी पौष्टिक चीजें इस मौसम को खास बनाती हैं। इस मौसम में जैसे स्‍वेटर, जंपर, जैकेट और मोजे आपकी बॉडी को प्रोटेक्‍ट करते हैं उसी प्रकार आपके बालों को भी विशेष देखभाल और प्रोटेक्‍शन की आवश्‍यकता होती है। तापमान में गिरावट से आपका स्‍कैल्‍प ड्राय और पपड़ीदार हो जाता है, इसके परिणामस्‍वरूप बाल बेजान और डिहाइड्रेटिड भी हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बालों को स्‍पेशल ट्रीटमेंट दिया जाए ताकि आपके बालों की चमक को बरकरार रखने में मदद मिल सके। तो चलिए जानते हैं सिंपल लेकिन इफेक्टिव हेयर केयर टिप्‍स के बारे में।

प्रॉपर ऑयलिंग

Winter Hair Care
Winter Hair Care-proper oiling

सर्दी के मौसम में गर्म तेल की मसाज पूरी बॉडी को तरोताजा कर देती है। ऐसे ही गर्म तेल की चंपी बालों के लिए रामबाण हो सकती है। ये सिर और बालों को मॉइस्चराइज करने का एक शानदार तरीका है। सर्दी के मौसम में प्‍याज के तेल की मसाज बालों को पोषण दे सकती है साथ ही बालों का टूटना भी काफी हद तक कम हो जाता है। वहीं दोमुहें बालों की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और मोरिंगा हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मॉइस्‍चराइजिंग प्रोडक्‍ट का यूज

कर्ल, वेवी, स्‍ट्रेट हर प्रकार के बालों को सही मॉइस्‍चराइजिंग प्रोडक्‍ट की आवश्‍यकता होती है। खासकर आपके शैंपू में मॉइस्‍चराइजिंग कंपाउंड का होना बेहद जरूरी है। इसलिए इस मौसम में ऐसे शैंपू का उपयोग करने का विकल्‍प चुनें जिसमें प्राकृतिक पोषक तत्‍व हों। जो ड्राय स्‍कैल्‍प को साफ और मॉइस्‍चराइज कर सके। इस सीजन में कोको, नारियल और कॉफी शैंपू बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकते हैं।

Read More : नवरात्रि में करें सिध कुंजिका का पाठ, होगी मनोकामना की पूर्ति: Navratri 2023

रेग्‍यूलर वॉश से बचें

सर्दी से बचने के लिए आपके बालों को नेचुरल ऑयल की आवश्‍यकता होती है। जितना अधिक आप बालों को धोएंगे उतने ही बाल सूखे और बेजान बनेंगे। चाहे आप कितना भी हेयर ऑयल का उपयोग कर लें लेकिन बालों को रेग्‍यूलर धोना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दी के मौसम में हफ्ते में दो बार से ज्‍यादा शैंपू का इस्‍तेमाल न करें। साथ ही ध्‍यान दें कि बालों को धोने से पहले ऑयल करना न भूलें।

हॉट टॉवल ट्रीटमेंट

 बाल बनेंगे ऐसे मजबूत
Winter Hair Care-Hot Towel Treatment

हॉट टॉवल ट्रीटमेंट विशेष तौर पर कर्ली और वेवी हेयर्स पर लागू होता है। यदि आपके बाल अधिक नाजुक और कमजोर हैं तो ये ट्रीटमेंट बालों को मजबूत बना सकता है। इसके लिए आपको एक माइक्रोफाइबर टॉवल का उपयोग करना है जो पानी को अधिक देर तक सोख सकता है। टॉवल को गर्म पानी में सोख करके निचोड़ लें और बालों में बांध लें। ये सर्दियों में बालों की देखभाल का सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है।

हीट स्‍टाइलिंग से बचें

सर्दी के मौसम में बाल और स्‍कैल्‍प अधिक ड्राय हो जाते हैं। ऐसे में हीट स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट का अधिक यूज बालों को डैमेज कर सकता है जिसके परिणामस्‍वरूप बाल दोमुंहे और टूट सकते हैं। इसलिए इस मौसम में स्‍टाइलिंग से बचना चाहिए। जहां तक हो बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें। बालों पर हेयर ड्रायर का उपयोग कम करें। इसके अलावा इस मौसम में हिना का प्रयोग भी कम करना चाहिए। ये बालों को ड्राय बना सकता है।