लकड़ी के फर्नीचर पर पड़ी जिद्दी खरोंचों को इन 5 तरीको से करें छूमंतर: Wood Furniture Scratches Hack
Wood Furniture Scratches Hack Credit: Istock

Wood Furniture Scratches Hack:  लकड़ी का फर्नीचर आजकल फैशन स्‍टेटमेंट बन गया है। फिर चाहे वह शीशम, स्‍क्रैप या इंजीनियर वुड का ही क्‍यों न हो, देखने में जितना रॉयल लगता है उतना ही टिकाऊ भी होता है। सभी साज-समान की तरह लकड़ी भी समय के साथ खराब या क्षतिग्रस्‍त होने लगती है। भले ही आपने ब्रांडेड फर्नीचर स्‍टोर से सामान लिया हो लेकिन समय के साथ उसकी चमक कम और खरोंचे ज्‍यादा दिखाई पड़ने लगती हैं। पुराने लकड़ी के सामान की देखरेख बेहद जरूरी होती है। खासकर सेंटर और डाइनिंग टेबल की, जिसका इस्‍तेमाल सबसे ज्‍यादा होता है। लकड़ी के फर्नीचर पर पड़ गई खरोंचों से निजात पाने के लिए रोजमर्रा में यूज होने वाले कॉस्‍मेटिक और सॉल्‍यूशन का इस्‍तेमाल काफी प्रभावशाली हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन से प्रोडक्‍ट खरोंचों को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

आयोडीन सॉल्‍यूशन

Wood Furniture Scratches Hack
iodine solution

आयोडीन सॉल्‍यूशन फर्स्‍ट-एड प्रोडक्‍ट होने के अलावा कई बेहतरीन कामों में यूज हो सकता है। आयो‍डीन सॉल्‍यूशन एक टॉपिकल एंटीसेप्टिक और टिंचर के रूप में उपलब्‍ध है। इसका प्रयोग महोगनी और चेरी लकड़ी के फर्नीचर पर पड़ी खरोंचों को छिपाने के लिए किया जा सकता है। इस सॉल्‍यूशन को एक गिलास में डालकर मिलाएं और तब तक घोलें जब तक कि ये फर्नीचर के रंग का नहीं हो जाता है। फिर इसे ब्रश और कॉटन की मदद से फर्नीचर पर लगाएं और कई बार दोहराएं। फर्नीचर पर अधिक सॉल्‍यूशन का उपयोग न करें।

कॉस्‍मेटिक मेकअप

कॉस्‍मेटिक का उपयोग सिर्फ चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि ये लकड़ी के फर्नीचर को भी आकर्षक बना सकता है। आइब्रो पेंसिल अक्‍सर लकड़ी की फिनिश के समान भूरे, लाल और काले रंगों में आती है। खासकर मैट स्‍टाइल वाली पेंसिल आपके काम आ सकती है। खरोंचों पर डायरेक्‍ट पेंसिल का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा शाइन वाली टेबल पर आप ब्‍लैक या ब्राउन कलर की नेलपॉलिश भी लगा सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली

Petroleum jelly
Wood Furniture Scratches Hack-Petroleum jelly

पेट्रोलियम जेली एक मल्‍टी-फंक्‍शनल प्रोडक्‍ट है जिसका उपयोग कई डीआईवाय में किया जाता है। इसका उपयोग आप लकड़ी की खरोंचों की मरम्‍मत के लिए भी कर सकते हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है, इसे किसी भी लकड़ी पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। आपको क्षतिग्रस्‍त क्षेत्रों पर एक मोटा कोट लगाना है और रातभर लगा रहने देना है। सुबह एक्‍स्‍ट्रा जेली को हटा दें और सतह को अच्‍छी तरह से पोंछ दें। जेली की चमक से फर्नीचर नए जैसा चमकने लगेगा।

वर्टिकल गार्डन या ग्रीन वॉल के बारे में सोच रहे हैं, तो ये 6 आइडियाज़ काम के हो सकते हैं

शू पॉलिश

शू पॉलिश का उपयोग फर्नीचर की शाइन और क्‍वालिटी बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। शू पॉलिश में मोम आधारित मिश्रण होता है जिससे खरोंचों को छुपाने में मदद मिलती है। इसका उपयोग ब्‍लैक और ब्राउन कलर के फर्नीचर पर किया जा सकता है। इस डीआईवाय का प्रयोग करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि पॉलिश बाकी सतह से मेल खाती हो। इसे लगभग 10 सेकेंड के लिए मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्‍के से रगड़े जैसे जूते पर लगाते हैं। इसके 3-4 कोट लगाए जा सकते हैं। लकड़ी की पॉलिश जब फीकी पड़ जाए तो दोबारा कोट करें। ये काफी आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है।