Make Your Eyes Look Bigger
Concealer for an Even Look

Concealer Mistakes: कंसीलर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपके पूरे मेकअप लुक को बना या बिगाड़ सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि कंसीलर को सही तरीके से लगाया जाए। यदि कंसीलर को परफ़ेक्ट तरीके से ब्लेंड किया जाए, तो यह बेहतरीन और बेदाग मेकअप लुक दे सकता है, साथ ही पूरे दिन आसानी से टिक भी सकता है। शायद यही वजह है कि लगभग हर मेकअप लगाने वाले का कंसीलर से अलग तरह का रिश्ता होता है। 

डार्क सर्कल और दाग धब्बों को छिपाने के अलावा मेकअप रूटीन में कंसीलर और भी कई काम आता है। कंसीलर आपके खूबसूरत फीचर्स को और खूबसूरत बना सकता है। साथ ही, आपके मेकअप को नैचुरल लुक भी देने के काबिल है। यह आपके चेहरे के खास हिस्सों को हल्का करके शार्प लुक देने की काबिलियत रखता है। यदि आप यह सोच रही हैं कि कंसीलर को परफेक्ट करने के लिए आपको प्रोफेशनल मेकअप स्किल की जरूरत है, तो आप गलत हैं। यहां कंसीलर से जुड़ी कुछ आम गलतियां बताई गई हैं, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए। 

Concealer Mistakes: अंडर आई मेकअप के लिए बेस्ट है ये कंसीलर, काले घेरों को दूर कर देगा बेस्ट लुक
Concealer

गलती : बहुत हल्का या बहुत गहरा कंसीलर चुनने से आपकी आंखों के नीचे का हिस्सा ग्रे कलर जैसा या बहुत ज्यादा चमचमाता हुआ दिख सकता है, जिससे उस हिस्से पर ज्यादा ध्यान जाता है।

उपाय : हमेशा ऐसा शेड चुनें जो आंखों के नीचे कंसीलर लगाने के लिए आपके फाउंडेशन से एक या दो शेड हल्का हो। यदि चेहरे पर दाग धब्बे या लालिमा को छिपाने के लिए कंसीलर लगाना है, तो अपनी स्किन शेड से बिल्कुल मैच करता हुआ कंसीलर इस्तेमाल में लाएं।

गलती : बहुत ज्यादा मात्रा में कंसीलर लगाने से आपका मेकअप केकी लग सकता है और बारीक रेखाएं नजर आ सकती हैं।

उपाय : कंसीलर की एक पतली लेयर सिर्फ वहीं लगाएं जहां जरूरत हो। एक नम ब्यूटी स्पन्ज या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके शानदार फिनिश के लिए ब्लेंड करें।

Primer
Primer is Essential

गलती : ड्राई या बिना तैयार स्किन पर कंसीलर लगाने से स्किन पर झुर्रियां, पैच और अनईवन लुक आ सकता है।

उपाय : कंसीलर लगाने से पहले हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं, खास तौर पर आंखों के नीचे। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो मेकअप कोके सही जगह पर रहने के लिए मैटिफाइंग प्राइमर का इस्तेमाल करें।

गलती : यदि आप कंसीलर को ठीक से नहीं लगाती हैं, तो यह दिन भर में हल्का पड़ सकता है या बारीक रेखाओं के रूप में जम सकता है।

उपाय : कंसीलर को लॉक करने के लिए हल्के ट्रांसलूसेंट पाउडर या बारीक पिसे हुए सेटिंग पाउडर को लगाएं। पाउडर को पफ या ब्रश से लगाते हुए हल्के से दबाएं ताकि कंसीलर को नुकसान न पहुंचे।

Concealer
Concealer

गलती : कंसीलर को रगड़ने या खींचने से स्किन पर रेखाएं आ सकती हैं और फिर इसे ब्लेंड करना मुश्किल वाला काम हो सकता है।

उपाय : रगड़ने के बजाय, अपनी उंगलियों, ब्यूटी स्पॉन्ज या ब्रश से टैप करके लगाएं। इस तरह से कवरेज को हटाए बिना कंसीलर को आसानी से ब्लेन्ड होने में मदद मिलती है।

गलती : कलर करेक्शन के बिना डार्क सर्कल, लालिमा या डिसकलरेशन पर सीधे कंसीलर लगाने से वे ज्यादा नजर आ सकते हैं।

उपाय : कंसीलर लगाने से पहले डार्क सर्कल के लिए पीच या ऑरेंज करेक्टर, लालिमा के लिए ग्रीन करेक्टर और थकी स्किन के लिए यलो करेक्टर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह अधिक नैचुरल लुक देता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...