अंडर आई मेकअप के लिए बेस्ट है ये कंसीलर, काले घेरों को दूर कर देगा बेस्ट लुक: Concealer for Under Eye
Concealer

Concealer for Under Eye: कंसीलर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो लोगों को परफेक्ट बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चेहरे के खूबसूरती के लिए हम प्राइमर और फाउंडेशन तो अप्लाई कर लेते हैं लेकिन अंडर आई मेकअप के लिए अगर सही कंसीलर चुन लिया जाए तो यह हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करता है। अंडर आई मेकअप के लिए सबसे बेहतरीन चीज कंसीलर को ही माना जाता है। यह हमारे सारे डार्क सर्कल्स को छुपा कर एक बेहतरीन ऊर्जावान लुक देने का काम करता है। अगर आप भी किसी बेहतरीन अंडर आई कंसीलर को उपयोग करने के बारे में सोच रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कौन सा कंसीलर खरीदना चाहिए तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट प्रोडक्ट की जानकारी देते हैं।

Also read : हर बार फैल जाता है आंखों में लगा काजल, तो आजमाएं ये जबरदस्त हैक्स: Smudge Free Kajal

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी कंसीलर

Concealer for Under Eye
Maybelline Concealer for Under Eye

ये डार्क सर्कल के लिए सबसे अच्छा कंसीलर है। यह हल्का फॉर्मूला आसानी से त्वचा में समा जाता है, जिससे आपको नेचुरल लुक मिलता है। इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग फॉर्मूलेशन झुर्रियों और फाइन लाइन को सुधारने में मदद करता है। इसमें कॉमेडोजेनिक नहीं है साथ ही यह फ्रेगनेंस फ्री है, जो सेंसेटिव आंखों वाले लोगों के लिए परफेक्ट है। ‍

‍स्मैशबॉक्स

Smashbox
Smashbox Concealer for Under Eye

ये एक ऐसा फ़ॉर्मूला है जो आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर कर देता है और आंखों के आसपास की त्वचा को एकसमान और चमकदार लुक देता है। इसमें विटामिन ई है जो आंखों के नीचे के ड्राई और नाजुक क्षेत्र को हाइड्रेट करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है।

‍बॉबी ब्राउन मिनी स्किन फुल कवर कंसीलर

Bobby Brown Concealer
Bobby Brown Concealer

फेदर-लाइट लेकिन फुल-कवरेज इस कंसीलर के साथ आपको ये दोनों चीजें मिलने वाली है। अप्लाई करने के बाद 16 घंटे तक त्वचा को बेहतर बनाने वाला यह फॉर्मूला काले घेरों को छिपा देता है और आपके आंखों के नीचे के हिस्से को एकसमान बनाए रखता है। इसमें हयालूरोनिक एसिड भी मिलाया गया है, जो थकी हुई निचली आंखों को और भी सुंदर बनाता है। ‍

‍पीएसी स्पॉटलाइट लिक्विड कंसीलर

Spot Light Concealer
Spot Light Concealer

शानदार वाटरप्रूफ फॉर्मूला की जरुरत सभी को पड़ती है और यह हल्का कंसीलर उसके लिए काम आएगा। त्वचा को चमकदार बनाने वाले गुणों से भरपूर ये कंसीलर काले घेरों को मिटाने में मदद करेगा और त्वचा को चमकदार रूप देगा। ये आपको 27 रंगों में उपलब्ध है और ये पूरी तरह से शाकाहारी फार्मूला है।

वेट एन वाइल्ड कवरऑल कंसीलर पैलेट

COVER ALL CONCEALER
COVER ALL CONCEALER

हाइपरपिग्मेंटेशन वाले गहरे काले घेरों के लिए यह कंसीलर बिलकुल बेस्ट है। ये आपकी स्किन टोन को संतुलित करने में मदद करेगा। आंखों के नीचे के घेरे को इसकी मदद से हटाया जा सकता है। इसे अप्लाई करने के बाद पाउडर से सेट कर दें।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...