दुल्हन के निखार पर रुक जाएंगी सभी की निगाहें, घर में ही बनाएं ईको फ्रेंडली ब्यूटी प्रोडक्ट्स: Eco Friendly Beauty Products
Eco Friendly Beauty Products

Overview:

अगर आप भी बाजार के महंगे और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर लगाने से डरती हैं या आपकी स्किन को ब्यूटी प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप बहुत ही आसानी से और बजट फ्रेंडली तरीके से अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो ला सकती हैं।

Eco Friendly Beauty Products: अगर आप भी बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने होने वाले दूल्हे के लिए सजने की पूरी तैयारी में हैं तो कुछ कोशिशें आपको शादी से कई दिनों पहले ही शुरू कर देनी चाहिए। वेट मैनेजमेंट के साथ ही स्किन केयर पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर आप भी बाजार के महंगे और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर लगाने से डरती हैं या आपकी स्किन को ब्यूटी प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप बहुत ही आसानी से और बजट फ्रेंडली तरीके से अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो ला सकती हैं। ये नुस्खे सदियों से हमारी दादी-नानी और मम्मी काम में लेती आ रही हैं। हालांकि समय के साथ ये बाजारवाद के महंगे प्रोडक्ट्स के बीच कहीं खो गए हैं। लेकिन यकीन मानिए ये आज भी उतने ही असरदार हैं, जितने से सालों पहले थे।

Eco Friendly Beauty Products-आपको शादी से कम से कम 2 से 3 महीने पहले ही अपनी स्किन पर ध्यान देना चाहिए।
You should pay attention to your skin at least 2 to 3 months before the wedding

आपको शादी से कम से कम 2 से 3 महीने पहले ही अपनी स्किन पर ध्यान देना चाहिए। घर में बने उबटन से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा। इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे निखार आता है। साथ ही स्किन के अनचाहे बाल भी इससे नेचुरल तरीके से हट जाते हैं। उबटन नेचुरल स्क्रब का काम भी करते हैं और स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं। खास बात ये है कि यह ग्लो कई महीनों तक आपकी स्किन पर रहेगा।

सामग्री

बेसन- 2 टेबल स्पून

हल्दी – दो चुटकी

संतरे के छिलकों का पाउडर- आधा टीस्पून

गुलाब का पाउडर – आधा टीस्पून

सोडा- एक चुटकी

दही- 1 टेबल स्पून

गुलाब जल- 1 टीस्पून

कैसे लगाएं : इस सभी सामग्री को आप अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें उबटन इतना गाढ़ा होना चाहिए कि ये आसानी से स्किन पर लग जाए। अब सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरे, गर्दन के साथ ही हाथ—पैरों को धो लें। फिर स्किन को सुखाकर उबटन लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट सूखने दें। सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए उबटन को रगड़ें। आप देखें कि उबटन के साथ सारी डेड स्किन और छोटे बाल भी निकल रहे हैं। फिर ठंडे पानी से हाथ-पैरा, चेहरा और गर्दन धो लें। दुल्हन वाला ग्लो पाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार इसे जरूर लगाएं।  

सामग्री

नीम पाउडर- 1 टीस्पून

गुलाब पाउडर – 1 टीस्पून

मुल्तानी मिट्टी पाउडर- 1 टेबल स्पून

चुकंदर पाउडर-1 टीस्पून

चंदन पाउडर – 1 टीस्पून

हल्दी पाउडर – दो चुटकी

दही – दो टेबल स्पून

गुलाब जल – दो टीस्पून

कैसे लगाएं : सारी सामग्री को एक साफ बाउल में अच्छे से मिला लें। सभी सूखी सामग्री में दही और गुलाब जल इस तरीके ​से मिलाएं कि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब इस उबटन को चेहरे सहित गर्दन और हाथ-पैर पर लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक सूखने दें। जब उबटन हल्का सा गीला रह जाए, तब इसे रगड़ते हुए उतारें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। इस उबटन से आपकी एक्ने, पिंपल्स, इंफेक्शन आदि दूर होंगे। स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे। आप वीक में एक से दो बार इसे जरूर अप्लाई करें।

सामग्री

बेसन- 2 टेबल स्पून

बादाम पाउडर – 2 टीस्पून

गेहूं का चोकर – 2 टेबल स्पून

नारियल का तेल- 2 टेबल स्पून  

कैसे लगाएं : ऊपर दी गई सारी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक सुखाएं। फिर रगड़ते हुए उतारें। ​इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे वॉश कर लें। इस उबटन से स्किन का रूखापन कम होता है। साथ ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।  

सामग्री

चोकर- 2 टेबलस्पून  

शहद- 1 टीस्पून

दूध- 1 टेबल स्पून

बादाम का तेल- 1 टीस्पून  

कैसे लगाएं : सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। इसे चेहरे, गर्दन, हाथ-पैरों पर लगाकर सुखा लें। रगड़ते हुए पेस्ट को हटाएं और नॉर्मल पानी से इसे वॉश कर लें। अगर आपके चेहरे और हाथ-पैरों पर ज्यादा बाल हैं तो यह उबटन आपके लिए बेस्ट है। इससे ब्लैक हेड्स और झाइयां भी दूर होती हैं।  

अगर आप भी कोई नेचुरल, असरदार और बजट फ्रेंडली ऑप्शन तलाश रही हैं तो होम मेड क्रीम आपके लिए बेस्ट है।
If you are also looking for a natural, effective and budget friendly option then home made cream is best for you.

वैसे तो इन दिनों बाजार में कई बेहतरीन क्रीम आती हैं, जो दावा करती हैं कि वो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करके आपको बेदाग निखार देंगी। लेकिन ये काफी महंगी आती हैं। अगर आप भी कोई नेचुरल, असरदार और बजट फ्रेंडली ऑप्शन तलाश रही हैं तो होम मेड क्रीम आपके लिए बेस्ट है। आप इन ​क्रीम को चंद मिनटों में घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते हैं। इससे आपको शानदार ब्राइडल ग्लो भी मिलेगा।

एलोवेरा जेल –  4 टीस्पून

बादाम का तेल – 1 टीस्पून

हल्दी पाउडर -दो चुटकी

शहद – 1 टीस्पून

नींबू का रस – 1 टीस्पून

गुलाब जल – 1 टीस्पून

केसर – 4 से 5 धागे

ऐसे बनाएं : ऊपर दी गई सारी सामग्री को अच्छे से एक साफ बाउल में डाल लें। इसे तब तक मिक्स करें, जब तक यह एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए। ध्यान रखें यह क्रीम न बहुत ज्यादा पतली हो, न ही गाढ़ी। जब सारा मिश्रण एक सॉफ्ट क्रीम के रूप में बंध जाए तो इसे कांच के एक साफ जार में स्टोर कर लें। इस क्रीम को आप फ्रिज में कम से कम सात दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। रात में सोने से पहले आप अपने चेहरे और गर्दन को वॉश करें और फिर इस क्रीम को अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और स्किन हाइड्रेट रहेगी।

सामग्री

चावल- उबले हुए 1 कटोरी

एलोवेरा जेल – 4 टीस्पून

शहद – 2 टीस्पून

ऐसे बनाएं : सबसे पहले उबले हुए चावलों को अच्छे से मिक्सी में पीस लें और इसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। आपको चावलों में पानी नहीं डालना है। इसके बाद इस पेस्ट को छान लें, जिससे आपकी क्रीम स्मूद बनेगी। अब इस पेस्ट में एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।  आपकी राइस क्रीम तैयार है। आप इस क्रीम को कांच के एक साफ जार में रखें। इस क्रीम को 4 से 5 दिन के लिए फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है। इसे आप डेली यूज कर सकते हैं।

फेस मास्क चेहरे पर ग्लो लाने के साथ ही उसके निखार को लॉक करने का काम करते हैं।
Face masks not only bring glow to the face but also work to lock its glow.

फेस मास्क चेहरे पर ग्लो लाने के साथ ही उसके निखार को लॉक करने का काम करते हैं। इससे आपकी स्किन के डैड सेल्स को रिपेयर होने का समय मिल पाता है। ब्राइडल ग्लो के लिए आपको डेली एक फेस मास्क लगाना चाहिए।

सामग्री:

दही- 1 टीस्पून

कसा हुआ खीरा- आधा

शहद- 1 टीस्पून

ऐसे यूज करें: सबसे पहले आप खीरे का कद्दूकस कर लें। फिर उसमें दही और शहद मिक्स कर लें। इस गाढ़े पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरा नॉमर्ल पानी से वॉश कर लें। यह फेस पैक त्वचा पर किसी सेफ गार्ड की तरह काम करता है। इससे चेहरे पर फ्रेशनेस आती है। साथ ही यह सनबर्न से भी राहत दिलाता है।

सामग्री

भीगे हुए बादाम- 5 से 6

दूध- एक टीस्पून

केसर – 3 से 4 धागे

ऐसे यूज करें: आप 5 से 6 बादाम को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह बादाम को छील लेें और इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक टीस्पून दूध और केसर मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इस मास्क से आपके चेहरे पर शानदार ब्राइडल ग्लो आता है।

सामग्री

ओट्स – 2 टीस्पून

शहद – 1 टीस्पून

दूध -2 टीस्पून

ऐसे यूज करें: ओट्स को रातभर के लिए दूध में भिगो दें। सुबह तक ओट्स काफी मुलायम हो जाएंगे। अब इन्हें पीसकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें पेस्ट काफी स्मूथ होना चाहिए। फिर उसमें शहद मिला लें। तैयार है ओट्स-हनी फेस पैक। इस पैक को चेहरे पर लगाकर, अच्छे से सुखा लें। उसके बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। चेहरे की सारी डार्कनेस, डैड स्किन हट जाएगी। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...