Overview: वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े मिथ्स
वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े ऐसे कई मिथ्स हैं, जिन्हें अक्सर लोग सच मान बैठते हैं। जानिए इस लेख में।
Vegan Product Myths: वीगन इन दिनों पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहा है। आज के समय में लोग सिर्फ अपनी ईटिंग हैबिट्स को ही वीगन की तरफ स्विच नहीं कर रहे हैं, बल्कि अब उनका स्किन केयर भी वीगन होने लगा है। मार्केट में ऐसे ब्रांड्स व ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कमी नहीं है, जिनके लेबल पर वीगन या प्लांट बेस्ड लिखा होता है। वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तरफ लोगों का एक अलग तरह का आकर्षण देखने को मिलता है। लेकिन साथ ही साथ, इससे जुड़े कई तरह के मिथ्स भी लोगों के मन में होते हैं। जहां कुछ लोग मानते हैं कि वीगन प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल फ्री होते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि ये स्किन पर उतना गहरा असर नहीं छोड़ते हैं। कुछ लोग यह भी समझते हैं कि वीगन प्रोडक्ट्स बहुत अधिक महंगे होते हैं और इसलिए वे इनसे बचने की कोशिश करते हैं।
हो सकता है कि आप भी वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहती हों, लेकिन इनसे जुड़े तरह-तरह मिथ्स के बारे में आपने सुना हो और ऐसे में आपके मन में एक असमंजस हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वीगन प्रोडक्ट्स से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में आज बता रहे हैं-
मिथ 1- वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमेशा 100 प्रतिशत नेचुरल होते हैं

सच्चाई- अक्सर लोग मानते हैं कि वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स 100 प्रतिशत नेचुरल ही होते हैं, जबकि यह सच नहीं है। वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का वास्तव में मतलब यह होता है कि उसमें जानवरों से बने इंग्रीडिएंट्स जैसे बीज़वैक्स, लैनोलिन या केराटिन आदि को शामिल नहीं किया जाता है। कई बार वीगन प्रोडक्ट्स को बनाते समय उनमें लेब में बने सेफ़ कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक तरह स प्रिजर्वेटिव्स का काम करते हैं। इस तरह इन्हें पूरी तरह से नेचुरल कहना उचित नहीं है।
मिथ 2- वीगन प्रोडक्ट्स रेगुलर प्रोडक्ट्स से कम असरदार होते हैं
सच्चाई- अगर आप यह सोचते हैं कि वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स रेगुलर प्रोडक्ट्स से कम असरदार होते हैं तो आप गलत हैं। वास्तव में किसी भी प्रोडक्ट का असर उसके फॉर्म्युलेशन पर डिपेंड करता है, न कि एनिमल बेस्ड इंग्रीडिएंट्स पर। एनिमल बेस्ड इंग्रीडिएंट्स बेहतर तरीके से ही काम करते हैं, ऐसा सोचना गलत है। प्लांट-बेस्ड ऑयल्स, बटर और पेप्टाइड्स भी स्किन को उतना ही पोषण देते हैं। वास्तव में, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे मे वीगन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि ये स्किन पर अपेक्षाकृत अधिक जेंटल होते हैं।
मिथ 3- वीगन प्रोडक्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं

सच्चाई- यह भी पूरी तरह से ठीक नहीं है। वीगन प्रोडक्ट्स को तैयार करते समय भी प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इनकी शेल्फ-लाइफ बढ़ जाती है। हालांकि, अगर आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक और बिना प्रिज़र्वेटिव के बिना तैयार किया गया हो, तो वह जल्दी खराब हो सकते हैं। भले ही वह वीगन हों या नॉन-वीगन।
