hair mask
hair mask

Vegan Hair Mask: यह तो हम सभी जानते हैं कि खूबसूरत, काले और लंबे बाल पाने के लिए आपको उनकी अधिक देखभाल करनी पड़ती है। सिर्फ ऑयलिंग करना या फिर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना ही काफी नहीं होता है। आपको सप्ताह में कम से कम एक बार हेयर मास्क भी जरूर लगाना चाहिए। हेयर मास्क आपके बालों को अतिरिक्त नरिश्मेंट देते हैं, जिससे बाल अधिक शाइनी व मजबूत बनते हैं।

अमूमन हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल करना ही सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को मजबूती देता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि बहुत से लोगों को अंडा लगाना उतना कंफर्टेबल नहीं लगता है। वे वीगन डाइट के साथ-साथ वीगन हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहते हैं। अगर आप भी पूरी तरह से वीगन हो गए हैं तो अपने बालों की केयर करने के लिए कुछ वीगन हेयर मास्क तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ वीगन हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेहद आसानी से घर पर बनाकर अपने बालों की बेहतर केयर कर सकते हैं-

Also read: बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए इन 6 टिप्स को जरूर करें फॉलो: Manage Hair Health

अगर आपके बाल रूखे हैं और आप उन्हें नमी प्रदान करने के साथ-साथ शाइनी भी बनाना चाहते हैं तो एवोकाडो और नारियल के दूध से मास्क बनाएं। एवोकाडो विटामिन और स्वस्थ वसा से भरपूर होता है, जो बालों के विकास और नमी को बढ़ाता है। नारियल का दूध नमी और चमक देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक पका एवोकाडो
  • आवश्यकतानुसार नारियल का दूध

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ एवोकाडो लें।
  • इसे कांटे की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब आप इसमें आवश्यकतानुसार नारियल का दूध मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • अब आप तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को पानी की मदद से साफ करें और माइल्ड शैम्पू की मदद से वॉश करें।
Aloe Vera and Almond Oil Hair Mask
Aloe Vera and Almond Oil Vegan Hair Mask

गर्मी के मौसम में एलोवेरा और बादाम तेल की मदद से मास्क बनाकर अप्लाई किया जा सकता है। एलोवेरा में प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम होते हैं जो स्कैल्प पर मृत त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं, जिससे बालों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है। बादाम का तेल बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चौथाई कप ताजा एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच बादाम का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब आप इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे अपनी स्कैल्प व बालों पर लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से क्लीन करें और फिर कंडीशनर अप्लाई करें।

हिना को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल बालों को मजबूत बनाती है, बल्कि उसके प्राकृतिक काले रंग को भी निखारती है। साथ ही साथ, इससे बाल अधिक शाइनी बनते हैं। वहीं, ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्कैल्प हेल्थ और हेयर ग्रोथ में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच हिना पाउडर
  • आवश्यकतानुसार ग्रीन टी

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाकर उसे ठंडा कर लें।
  • अब इसमें हिना पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं और 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को शैम्पू कर लें।
Flaxseed Hair Mask
Flaxseed Vegan Hair Mask

अगर आप चाहें तो सिर्फ अलसी के बीजों की मदद से भी अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं। अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों के रोम को पोषण देते हैं और मजबूत, स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच अलसी के बीज
  • आवश्यकतानुसार पानी

इस्तेमाल का तरीका-

  • अलसी के बीजों को पानी में तब तक उबालें जब तक कि यह जेल जैसा न हो जाए।
  • इसे ठंडा होने दें, फिर साफ, नम बालों पर लगाएं।
  • आप इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर आप साफ पानी की मदद से बालों को वॉश कर लें।

नारियल के दूध में आवश्यक वसा और प्रोटीन होते हैं जो बालों को मज़बूत बनाते हैं, टूटने से बचाते हैं। साथ ही साथ, इससे बाल अधिक घने नजर आने लगते हैं। वहीं, विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्वस्थ बालों के विकास में सहायक होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप नारियल का दूध
  • दो विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले आधा कप नारियल का दूध लें।
  • अब इसमें दो विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर उसका तेल मिक्स करें।
  • तैयार मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी की मदद से क्लीन करें।
  • अंत में, आप माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...