जैसे जैसे हमारी उम्र बढती है हमारे फेस पर झुर्रियां, पिगमैंटेशन आदि दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में हम खुद को जवान कायम रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कई बार तो पोल्यूशन व काम के कारण भी कम उम्र में ही हमें ऐजिंग साइन दिखने लगते हैं। हम अपने चेहरे की कमियों को छुपाने के लिए मेक अप का भी प्रयोग करते हैं। परंतु यह सब  टैंपरेरी हैं। हम कुछ ऐसा चाहते हैं जिस से हमारा चेहरा एक दम फ्लो लैस लगे व हम ज्यादा उम्र में भी जवान दिखें। हम कई एंटी ऐजिंग स्कीन केयर प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं परंतु यह प्रोडक्टस बहुत महंगे होते हैं जिन्हें एक आम आदमी अफार्ड नही कर सकता। तो आज हम कुछ बजट में ऐंटी ऐजिंग स्किन केयर की बात करेंगे। 

कौन से हैं ऐसे प्रोडक्टस?? 

  1. गार्नियर आई रोलर: इस प्रोडक्ट के अंदर कैफीन होती है जो आंखों के नीचे पफी नैस को कम करने में सहायक होती है। यह एक बजट फ्रैंडली प्रोडक्ट है जो आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स व झुर्रियां आने से बचाता है व उन को कम करता है। 
गार्नियर आई रोलर

2.ओले स्किन सीरम: इस प्रोडक्ट में रैटीनोल होता है जो स्किन को ऐंटी ऐज करने में सहायक है। यदि आप के फेस पर पिग्मैंटेशन या अन्य कोई ऐंटी ऐजिंग निशान दिख रहे हैं तो यह आप के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अच्छी बात यह है कि यह बजट फ्रैंडली भी है।

ओले स्किन सीरम

3.ऐंबी स्किन केयर क्रीम: यह क्रीम आप के डार्क स्पाट्स को कम करने में बहुत मदद गार सिद्ध हो सकती है। पर ध्यान रखें कि इस क्रीम को आप केवल अफैक्टिड एरिया पर ही लगाएं व आप को एक महीने के अंदर ही इस के अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। 

ऐंबी स्किन केयर क्रीम

4.बायो मिरेक्ल ऐंटी ऐजिंग फेस मास्क शीट: फेस मास्क शीट्स स्किन केयर में बहुत ही उपयोगी होती हैं। और यह बहुत ही बजट फ्रेंडली होती हैं। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से शीट मास्क लें व इन का प्रयोग करें। आप को बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। 

बायो मिरेक्ल ऐंटी ऐजिंग फेस मास्क शीट

5.नैचुरल विटा रिच अंडर आई क्रीम: यह एक बजट फ्रेंडली व बहुत ही लाभदायक क्रीम है। आप को इस के नतीजे बहुत जल्द देखने को मिलेंगे। यह डार्क सर्कल में बहुत उपयोगी है। आप को इस का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह आंखो की पफी नैस को कम करने में भी उपयोगी है। 

नैचुरल विटा रिच अंडर आई क्रीम

यह भी पढ़ें-

नन्हे बच्चों की आंखों को सूर्य की किरणों से बचाने के लिए यह टिप्स अपनाएं

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान