Chemicals
Harmful effects of chemicals

Chemicals: जब भी एक नए लुक की बात होती है तो ऐसे में अक्सर महिलाएं अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। वेव्स हेयर से लेकर कर्ली हेयर की महिलाएं अमूमन बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बार-बार हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना थोड़ा झंझट भरा हो सकता है। ऐसे में महिलाएं अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट लुक देने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। इससे उनके बाल लंबे समय तक सीधे नजर आते हैं।

लेकिन केमिकल्स का इस्तेमाल करना बालों के लिए उतना भी सही नहीं माना जाता है। कई बार महिलाएं बिना सोचे-समझे केमिकल्स को अपने बालों पर अप्लाई करती हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

केमिकल्स से बालों को हो सकता है नुकसान

Chemicals
Hair Can be Damaged

हर चीज के फायदों के साथ कुछ नुकसान भी जुड़े होते हैं। ऐसा ही कुछ हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स के साथ भी है। यह केमिकल्स आपके बालों को स्ट्रेट लुक भले ही देते हैं, लेकिन इससे बाल काफी हद तक डैमेज होते हैं। दरअसल, आपके बालों के प्रत्येक फॉलिकल में केराटिन नामक एक प्राकृतिक प्रोटीन होता है और जब आप अपने बालों में केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे इस नेचुरल प्रोटीन को नुकसान पहुंचता है। साथ ही साथ इससे बालों की नेचुरल ग्रोथ भी प्रभावित होती है। हार्श केमिकल्स आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे हेयर ग्रोथ पर विपरीत असर होता है। कुछ लोगों को तो केमिकल ट्रीटमेंट करवाने के बाद बालों का झड़ना, उनकी ग्रोथ का रूकना और बालों का पतला होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

केमिकल्स हमेशा के लिए बालों को स्ट्रेट नहीं करते

Chemicals
You will need to have touch-ups every few months

कुछ लोग यह सोचकर केमिकल्स का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं कि इससे उनके बाल हमेशा के लिए सीधे हो जाएंगे। यही सोचकर वह हार्श केमिकल्स को भी अपने बालों पर अप्लाई करने से गुरेज नहीं करते। उन्हें लगता है कि एक बार बालों को नुकसान होगा, लेकिन फिर बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। लेकिन यहां आपको यह जानना चाहिए कि केमिकल्स हमेशा के लिए आपके बालों को स्ट्रेट नहीं करते। भले ही, अगर आप महंगे केमिकल्स ट्रीटमेंट करवाते हैं तो भी यह कुछ महीनों के बाद खराब हो जाएंगे। इसलिए, अगर आप केमिकल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आपको हर कुछ महीनों में टच-अप कराना होगा। 

केमिकल्स बालों के साथ-साथ जेब के लिए भी हो सकता है महंगा

Chemicals
Hair straightening is not a one-time expense

बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करना कोई वन टाइम खर्चा नहीं है। बल्कि इसके लिए आपको बाद में भी काफी खर्चा करना पड़ सकता है। मसलन, जब आप केमिकल्स को बालों पर अप्लाई करती हैं तो सैलून में एक्सपर्ट इसके लिए काफी चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं, एक बार केमिकल्स का इस्तेमाल करने के बाद आपको समय-समय पर इसका टचअप करवाना पड़ता है, जिसमें भी खर्चा आता है। वहीं, एक बार बालों पर केमिकल्स अप्लाई करने के बाद बालों को अधिक केयर की जरूरत होती है। मार्केट में केमिकल ट्रीटमेंट वाले हेयर के लिए अलग से प्रोडक्ट मिलते हैं और हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए ट्रीटमेंट करवाने के बाद आपको इन प्रोडक्ट्स को ही इस्तेमाल करना चाहिए। अमूमन इस तरह के प्रोडक्ट्स आम हेयर प्रोडक्ट्स से थोड़े महंगे होते हैं।

बालों पर केमिकल्स का इस्तेमाल करने के बाद फिर नहीं होंगे कर्ल

Chemicals
You can’t do many hairstyles once you have a straight look to the hair

एक बार केमिकल्स का इस्तेमाल करने के बाद बाल लंबे समय तक सीधे हो जाते हैं। हो सकता है कि आप भी अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हों और इसलिए आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करना चाहती हों। लेकिन एक बार केमिकल्स का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप फिर से अपने हेयर को कर्ली देखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको फिर से कर्लर का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह बार-बार केमिकल्स और हीट आपके नेचुरल हेयर को बहुत अधिक डैमेज कर देते हैं। इसलिए, अगर आप केमिकल्स को यूज करना चाहती हैं तो पहले यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आप लंबे समय तक अपने बालों को सीधा ही रखना चाहती हैं। वहीं, अगर आप केवल कुछ समय के लिए बालों को स्ट्रेट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप केमिकल्स को अवॉयड ही करें। साथ ही एक बार बालों को स्ट्रेट लुक देने के बाद आप बहुत से हेयरस्टाइल नहीं बना सकती हैं, क्योंकि इससे बाल बहुत अधिक सीधे हो जाते हैं।

बालों में केमिकल्स अप्लाई करने के बाद चाहिए अतिरिक्त केयर

Chemicals
Always keep hair moisturized with a serum or conditioner

बालों में एक बार केमिकल ट्रीटमेंट करवाना यकीनन आपको अच्छा लगे और इससे आपको अपने लुक में इंस्टेंट बदलाव नजर आए। लेकिन एक बार केमिकल्स बालों में यूज करने के बाद आपको उसकी अतिरिक्त केयर करनी होती है। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो इससे बालों में रूखेपन से लेकर टूटने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए, बालों को हमेशा सीरम या कंडीशनर से नमीयुक्त रखें। साथ ही बालों की केयर करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार बालों में तेल अवश्य लगाएं। वहीं, केमिकल्स लगाने के बाद आपके बाल कई तरह के हार्श ट्रीटमेंट से गुजरते हैं और इसलिए बालों को पर्याप्त पोषण देने के लिए अपने आहार में लाल चना, अंकुरित अनाज व ओट्स आदि को शामिल करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment