Hair Rebonding
Hair Rebonding

Hair Rebonding: एक विकल्प जो आजकल सबसे ज्यादा चलन में है और वो विकल्प है हेयर रिबॉन्डिंग का। खूबसूरत बालों की चाह किस लड़की को नहीं होती। लम्बे बालों के साथ बाल स्ट्रेट दिखें तो कहना ही क्या। ऐसे में महिला हो या युवती, कोई भी ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहती। प्राकृतिक तरीकों से ज्यादा अब कृत्रिम तरीकों को अपनाने में ज्यादा विश्वास रख रही हैं। इसलिए हेयर रिबॉन्डिंग करना चाहती हैं।

ये विकल्प देखने में तो काफी खूबसूरत नजर आता है, लेकिन महिलाओं को इस बात का एहसास नहीं होता है कि इसे संजोकर रखने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भी हेयर रिबॉन्डिंग के बारे में सोच रही हैं तो, आज का हमारा ये लेख आपके काफी काम आने वाला है। 

पहले जानें कि क्या है हेयर रिबॉन्डिंग?

Hair Rebonding
There is no need to spend much time on the hair

जब भी आप अपने बालों को रिबॉन्डिंग करने का विकल्प चुनती हैं तो, शायद ही आपको इस बात का एहसास होता है कि, उसे सहेजने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है। आपको इसका एक फायदा ये मिलता है कि आपको अपने बालों में ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। एक ही बार में बालों को अपनी मनमर्जी तरीके से सेट करने में काफी आसानी होती है। लेकिन हेयर रिबॉन्डिंग वास्तव में काम कैसे करती है, आपको ये पता होना चाहिए।

  1. हेयर रिबॉन्डिंग बालों की संरचना को पूरी तरह से बदल देता है।
  2. बालों के प्रोटीन बांड को तोड़कर बालों को सीधा किया जाता है।
  3. हेयर रिबॉन्डिंग की पूरी प्रक्रिया रिलैक्सेंट के साथ शुरू होती है।

कैसे होती है हेयर रिबॉन्डिंग

Hair Rebonding
Many types of chemicals and heat are used in this process

हेयर रीबॉन्डिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से बालों की बनावट को ही पूरी तरह से बदल दिया जाता है। इसमें कई तरह के केमिकल्स और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बाल परमानेंट स्ट्रेट हो जाते हैं। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के बाद बाल काफी संवेदनशील हो जाते हैं। और ऐसे में उन्हें काफी देखभाल की जरूरत भी हो जाती है।

कैसे करें रिबॉन्ड बालों की देखभाल

hair rebonding
Do not wash your hair for at least 72 hours after rebondingCommunity-verified icon

बालों में रिबॉन्डिंग करवाने के बाद उनकी देखभाल के बारे में कहा जाता है। अब यहां सवाल ये उठता है कि देखभाल आखिर की कैसे जाए, तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है।

  1. हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों को कम से कम 72 घंटों तक ना धोएं।
  2. बालों को किसी भी तरह से ना बांधें। ना ही कान के पीछे करें। इसे बालों में क्रीज बन जाती है।
  3. जब भी अपने बिस्तर पर जाएं, तो ध्यान रखें की बाल सीधे रहें। अगर सोते वक्त बालों पर ध्यान नहीं दिया, वो अपना आकार खो देंगे।
  4. बालों में जब भी कंडीशनिंग करें तो अपना समय लें। और जब बालों से कंडीशनर अपनी नमी सोख ले तब अपने बालों को धोएं।
  5. आपके बालों में पहले में पहले से ही हीट इस्तेमाल की जा चुकी है, इसलिए आप कोशिश करें कि, अपने बालों को हीट से दूर रखें।
  6. अगर बालों को कलर करवाने की सोच रही हैं तो हेयर रीबॉन्डिंग के बाद इसे बिलकुल भी ना करें।
  7. अपने बालों को समय-समय पर ट्रिम जरुर करें।

कौन से प्रोडक्ट बेहतर?

hair rebonding
Use a mild shampoo for rebonded hair.

रिबॉन्डेड बालों की एक्स्ट्रा केयर के लिए आपको काफी कुछ करने की जरूरत है। आपको हर एक प्रोडक्ट पर ध्यान देना जरूरी है। जिससे बालों की देखभाल सही तरीके से हो सके। 

• रिबॉन्डेड बालों के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल कीजिये।

• हेयर रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट कराने के बाद बालों को अच्छे से कंडिशनिंग करें।

• बालों को हेल्दी रखने के लिए समय-समय पर हेयर मास्क जरुर लगाएं।

• रिबॉन्डेड बालों को धोने के बाद सीरम का इस्तेमाल जरुर करें।

• रिबॉन्डेड बाल काफी कमजोर होते हैं, इसलिए जब भी कंघा करें तो चौड़े दांत वाले कंघे का इस्तेमाल करें।

• नियमित रूप से बालों में तेल की मालिश भी करते रहिये।

बालों को स्ट्रेट रखने लिए रिबॉन्डिंग काफी बढ़िया विकल्प है, लेकिन कहीं ना कहीं इसमें कई कमियां भी देखने को मिलती हैं। अगर आप रिबॉन्डिंग के बाद बालों की सही देखरेख करती हैं, तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और बाल भी स्वस्थ रहेंगे।

Leave a comment