बच्चे को जबरदस्ती खाना खिलाना प्यार नहीं सजा है, इसके हैं कई बड़े नुकसान: Force Feeding Effects
Force Feeding Effects

पैरेंट्स बच्चे के खाना फेंकने की आदत से है परेशान, तो इन टिप्स को करें फॉलो : Parenting Tips

आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी इन परेशानियों को दूर कर सकती हैं।

Parenting Tips: बच्चों को खाना खिलाना एक बहुत बड़ा टास्क होता है। महिलाएं कोई भी काम आसानी से कर सकती हैं, लेकिन बच्चों को खाना खिलाते समय उन्हें उनके हजार नखरे झेलने पड़ते हैं। कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं, जो खाना खाने के बजाय उस दौरान खेलने लगते हैं, जिस वजह से खाना कई बार फेंकना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के खाना फेंकने की आदत से परेशान हो चुकी है, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी इन परेशानियों को दूर कर सकती हैं।

Also read: दोस्त बनाने में ऐसे करें बच्चे की मदद: Parenting Tips

छोटे बच्चों को कभी भी एक साथ थाली में सारा खाना नहीं देना चाहिए, क्योंकि बच्चा थोड़ी देर में अपने खाने से बोर हो जाता है और खाने के लिए मना कर देता है। ऐसे में आप थोड़े-थोड़े समय में उसे खिलाया करें। इससे उसका पेट भी भर जाएगा और वह बोर भी नहीं होगा।

Parenting Tips
Creative Food Ideas

अगर आपका बच्चा खाना आसानी से नहीं खाता है, तो आप खाने को बच्चों के सामने बेहद क्रिएटिव तरीके से परोसे। क्योंकि बच्चों को क्रिएटिव आइडियाज बेहद अच्छे लगते हैं और वह खाने के लिए मना भी नहीं कर पाएंगे। जैसे अगर आप उसे थाली में खाना परोस रही है, तो उसे पहले सजा लें। ताकि आपके बच्चे को वह देखने में अच्छा लगे और वह खाने को आसानी से खा सकें।

बच्चों का ध्यान भटकाना बेहद मुश्किल काम है। क्योंकि यह एक ऐसी उम्र होती है, जिसमें बच्चे हर चीज करना चाहते हैं। लेकिन खाना खिलाते समय आप कोशिश करें कि आप अपने बच्चे को दूसरी बातों में उलझा सके, ताकि वह आपका खाना आसानी से खा सकें। आप खाना खिलाने के समय उन्हें पुरानी कहानी सुना सकती हैं। ताकि उनका ध्यान भटक जाए।

Watching TV
Watching TV

कई माता-पिता ऐसे होते हैं, जो अपने बच्चों को खाने की सही अहमियत नहीं बताते हैं। जबकि बच्चों को शुरुआत से ही खाने का महत्व समझाना चाहिए कि कितनी मुश्किलों के बाद उनकी थाली में आज अनाज आया है। इसके अलावा उन्हें खाने के फायदों के बारे में बताना चाहिए।

बच्चों को आजकल के समय में बाहर खाना बेहद पसंद होता है, लेकिन बाहर के खाने से उनकी तबीयत भी खराब हो सकती है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों के पसंद का ध्यान रखते हुए बाहर मिलने वाले जंक फूड को घर में बनाने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि आपका बच्चा वह आसानी से खा सकें और उसके सेहत के साथ भी कोई खिलवाड़ ना हों।

Tasty Food
Make Tasty Food at Home

आप खाना खिलाते समय बच्चों को टीवी भी दिखा सकती है, क्योंकि कई बार बच्चे टीवी देखते-देखते भी या गाना सुनते-सुनते भी खाना आसानी से खा लेते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि उन्हें टीवी देखने की आदत ना लगे। कोशिश करें कि बच्चों को आसानी से नॉर्मल तरीके से ही खाना खिलाएं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...