Does rebonding help hair growth?

फैशन और ग्लैमर से भरपूर इस दुनिया में हर कोई खुद को सुदंर और आकर्षित बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करता है। एक वक्त हुआ करता था, जब बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रेसिंग की जाती थी। उसके बाद धीरे धीरे स्मूदनिंग, फिर रिबान्डिंग और कलरिंग काफी पपपुलर होती चली गई। मौजूदा वक्त में कम उम्र की लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक हर कोई बेहतर लुक पाने के लिए बालों पर कैमिकल्स अप्लाई करने से पीछे नहीं रहते हैं। बालों में रिबान्डिंग के बाद आपको हेयर ब्रश से लेकर हेयर असेसरीज़ तक की खासा ज़रूरत नहीं रहती है। अगर आप बिना हेयर ब्रश का इस्तेमाल किए बाहर निकल जाएं, तब भी आपके बाल सुलझे और बेहतर लगते हैं। साथ ही हेयर रिबान्डिंग आकी लुक को एन्हांस करने का काम करती है। इन दिनों ये काफी चलने में है। मगी कैमिकल युक्त इस प्रोसेस से गुज़रने के कारण कई बार हेया डैमेज की समस्या भी हमारे सामने आकर चाढ़ी हो जाती है। आइए जानते है हेयर रिबांडिंग के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में।

 

 

हेयर रिबॉन्डिंग के फायदे

 

 

सेमी पर्मानेंट उपाय

हेयर रिबॉन्डिंग बालों का एक ऐसा साथी है, जो बालों को शाइनिंग और खूबसूरती प्रदान करता है। तकरीबन एक साल तक चलने वाली रिबांडिंग आपको एक नया लुक प्रदान करती है। इसके बाद आपको हेयर स्टाइल के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं हेती है। साधारण बैंड यां फिर क्लिप की मदद से आप बालों को टाई कर सकती है। इसके अलावा आप खुले बालों को भी कैरी कर सकती हैं। ये एक ऐसा सेमी पर्मानेंट उपाय है, जिसकी मदद से आपका लुक बेहतर से बेहतरीन हो सकता है।

 

 कंघी की आवश्यकता नहीं

आमतौर पर बालों को सुलझाने में लंबा वक्त चला जाता है और अगर बाल लंबे और घने हों, तो बाल उतने की टूटतें भी है। रिबांडिंग एक ऐसी प्रकि््रया है, जिससे आपके बाद एकदम सीधे हो जाते हैं। अब आपको चाहिए हेयर ब्रश का एक स्ट्रोक, जो आपके बालों को परफेक्ट बना सकता है। इतना ही नही, अगर आप बिना हेयर ब्रश के भी घर से बाहर निकल जाएंगी, तो आपके बाल उस हद तक नहीं उलझेंगे, तो सीधे ही रहेंगें और आपको बेहतरीन लुक भी देंगे। खास बात ये है कि आपको अपने बालों पर साधारण शैंपू की बजाय रेकमैंडिड शैंपू और हेयर मास्क ही अप्लाई करना है।

हेयर रिबॉन्डिंग के नुकसान

 

बालों का जलना

बालों को नया लुक देने की जल्दी में हम इस बात को भूल जाते हैं कि इससे बालों पर क्या असर होगा। जी हां बचपन से तेल लगाकर जो बाल बढ़े किए गए थे, वो चुटकियों में एक फैसले के बाद बदहाली का शिकार हो जाते हैं। अगर आप एक से दो बार रिबांडिंग की प्रक्रिया से गुज़रती है, तो इसका खासा असर नज़र नहीं आता है। लेकिन जो लोग बार बार रिबॉन्डिंग करवाते हैं उनके बार काफी डेमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार प्रक्रिया के दौरान अगर आपकी स्किल ज्यादा सेंसिटिव होती है, तो उससे स्कैलप पर जलन होने लगती है। इसके लिए आपको पहले से ही जानकारी देनी चाहिए।

 

हेयर रिबॉन्डिंग की प्रक्रिया

बालों की रिबान्डिंग के लिए कई तरह के कैमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं। इसका उद्देश्य बालों को सीधा करना होता है। इससे घुंघराले बाल भी एकदम सीधे और चमकदार बन जाते हैं। बालों का निर्माण प्रोटीन से होता है। ऐसे में बालों पर वो प्रोडक्टस इस्तेमाल किए जाते हैं, जो बालों पर काम कर सके। रिबांन्डिंग की प्रक्रिया में काफी लंबा वक्त लगता है। इसके कई स्टेप्स होते हैं, जो एक एक कर बालों पर अप्लाई किए जाते हैं। ये विधि आपके नेचुरल हेयर को पूरी तरह से बदलने में कारगर साबित होती है। इस प्रक्रिया के दौरान हेयर ब्लोअर का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग बालों को पोषण देने के लिए कैराटीन का भी इस्तेमाल करते हैं।

 

 हेयर रिबॉन्डिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के कारण हमारी स्किन, आंखें और स्कैल्प दुष्प्रभाव का शिकार हो सकती है। 

 सेंसिटीव स्किन पर कई बार रैशिज़ और अन्य समस्याएं देखने को मिलती हैं, जो बड़ी परेशानी का कारण भी बन जाती है।

बहुत से लोग ऐसे हैं, जो थोड़े थोड़े वक्त के बाद बालों की रिबांडिंग करवाते रहते हैं। ऐसे में आपके बाल कमज़ोर हो जाते हैं और फिर कई बार आपके बाल टूटने और झड़ने भी लगते हैं। मगर बालों को एक नया लुक देने के लिए की जाने वाली ये प्रक्रिया बालों के डैमेज का कारण साबित हो जाती है। 

बालों की रिबॉन्डिंग के बाद उनका नियमित तौर पर ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। हम बालों की जितनी ज्यादा केयर करेंगे, वो उतना ही ज्यादा मज़बूत रहेंगे।

 

हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों की देखभाल

यूं तो हम हर वक्त बालों का ध्यान रखते है। मगर रिबान्डिंग के बाद अक्सर देखा गया है कि हम बालों को लेकर लापरवाह रैवेया अपनाते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि ये एक नियमित अवधि तक बालों में रहने वाली है। मगर फिर भी बालों की देखभाल बेहद ज़रूरी हो जाती है।

हेयर रिबॉन्डिंग करवाने के कुछ वक्त तक यानि दो दिन तक बालों को बांधना नहीं होता है। अन्यथा आपके बालों में कर्लस आ सकते हैं।

इसके बाद दूसरी ध्यान देने योगय बात ये है कि हेयर रिबॉन्डिंग करवाने के कुछ दिन तक आपको बालों पर पानी नहीं लगाना है। नहाते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखे। नहाते वक्त आप तौलिए यां फिर कैप के ज़रिए बालों की रक्षा कर सकते हैं ।

चिलचिलाती गर्मी हो यां गुलाबी ठंड धूप की किरणें हमारे बालों का डेमेज कर सकती है। अगर आप कामकाजी है और रोज़ाना जाती है, तो आपको छाते का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि बाल धूप से बच सकें। धूप में जाने से पहले आप सीरम अपने बालों पर लगाएं और फिर दुपट्टे यां स्कार्फ से सिर को ढ़क लें। ऐसे में आपके बाल नुकसान से बच पाएंगे।  

 

हेयर केयर संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही हेयर केयर से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें – editor@grehlakshmi.com

यह भी पढ़ें-

गर्मियों में ऑयली हेयर से निपटने के लिए अपनाएं ये टिप्स