Tips for Youthful Skin
Tips for Youthful Skin

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये पत्तियां

Leaves To Prevent Wrinkles : स्किन पर होने वाली झुर्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कई तरह के नुस्खों का प्रयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं प्रभावी उपायों के बारे में-

Wrinkles Remedies : स्किन की परेशानियां इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। इन दिनों बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और रिंकल्स होने लगते हैं, जिसकी वजह लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। कई लोग अपने चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए तरह-तरह के महंगे केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर बिना किसी नुकसान के झुर्रियां न आए, तो इसके लिए आप नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन नैचुरल उपायों में प्रकृति में मौजूद पत्तियां शामिल हैं। पत्तियों के प्रयोग से झुर्रियों की परेशानियों को कम करने में मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं झुर्रियों को कम करने वाली बेहतरीन पत्तियों की लिस्ट-

Also read : सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है अखरोट का तेल

Wrinkles Remedies
Wrinkles Remedies-Tulsi Leaves

चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-रिंकल्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो स्किन से रिंकल्स को कम कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच तुलसी की पत्तियों का रस लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहे, तो इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर एप्लाई करें। सप्ताह में दो बार इस फेसपैक के प्रयोग से स्किन से रिंकल्स को कम करने में मदद मिल सकती है।

Pomegranate Leaves
Pomegranate Leaves

चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए अनार के पत्तों का प्रयोग करना फायदेमंद हो सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए अनार के पत्तों को हल्का सा गर्म कर लें। इसके बाद इसे पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें। अब इसमें थोड़ा सा तेल मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन की झुर्रियां और रिंकल्स कम हो सकते हैं। सप्ताह में दो बार लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

Also read : सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है अखरोट का तेल

Neem Leaves
Neem Leaves

चेहरे पर नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाने से स्किन से झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो रिंकल्स को कम कर सकता है। इसका फेसपैक तैयार करने के लिए सबसे पहले मुट्ठीभर नीम की पत्तियां लें। अब इसे अच्छे से पीसकर इसमें थोड़ा सा दही को मिक्स करें। अब तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन की रंगत में निखार आएगा। साथ ही झुर्रियों की परेशानियां भी कम हो सकती है।

स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए अमरूद की पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। अमरूद की पत्तियों से आपकी स्किन की झुर्रियां कुछ ही दिनों में कम हो सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए अमरूद की पत्तियों को पीसकर इसमें थोड़ा सा दही मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में स्किन की झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है।

Guava Leaves
Guava Leaves

स्किन पर होने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए आप इन असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन से जुड़ी परेशानी काफी ज्यादा हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...