ब्यूटी किट में रखें ये 8 प्रॉडक्ट्स: Beauty Kit Tips
Beauty Kit Tips

Beauty Kit Tips: ‘मेकओवर बाय सिमरन खन्ना’ सैलून की मेकअप एंड ब्यूटी एक्सपर्ट सिमरन खन्ना बता रही हैं, 8 ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में, जो मॉनसून के मौसम में हर महिला की ब्यूटी किट होने ही चाहिए।

गर्मियों का मौसम सभी के लिए किसी कहर से कम नहीं होता है, लेकिन जैसे ही मॉनसून की आहट होती है, हम चिलचिलाती धूप की तपिश को भूलकर बरसात का लुत्फ उठाने के लिए मचल उठते हैं। बरसात का मौसम जहां एक तरफ हमें चुभती हुई गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ हमारी त्वचा व बालों के लिए बहुत सी परेशानियां खड़ी कर देता है। मॉनसून में त्वचा पर दाने हो जाना ,खुजली होना व त्वचा का कभी ऑयली व सूखी हो जाना आम बात होती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बाल भी रूखे व उलझे-उलझे रहने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मॉनसून में अपनी त्वचा और बाल का विशेष ख़्याल रखा जाए ताकि हमारे मन के साथ-साथ हमारा तन भी स्वस्थ व खूबसूरत रहे। इस मौसम में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हर महिला के पास कुछ ऐसे ब्यूटी-प्रॉडक्ट होने चाहिए, जोकि बरसात के मौसम में त्वचा व बालों पर होने वाले दुष्प्रभावों से रक्षा करें।

Also read: बरसात में निखरे मसाज से

Beauty Kit Tips
Cleanser

बारिश के मौसम में चेहरे पर धूल-मिटी जमा होने लगती है, क्योंकि चेहरा बारिश के पानी से गीला हो जाता है या फिर नमी के चलते चेहरे से ऑयल अधिक निकलता है। चेहरे पर गंदगी चिपक जाने से त्वचा के पोर्स भी बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासों की समस्या होने लगती है। अत: मुहंासों को दूर रखने व चेहरे से गंदगी साफ रखने के लिए एक अच्छे क्लींजर की आवश्यकता होती है। क्लींजर बहुत ज्यादा हार्श नहीं होना चाहिए। आप त्वचा के अनुरूप क्लींजर खरीद सकती हैं। साथ ही टोनर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए, ताकि पोर्स में गंदगी ना जा सकें।

BB Cream
BB Cream

बरसात, गर्मी से जितनी से राहत देती है, उतनी ही परेशानी त्वचा के लिए भी खड़ी कर देती है, क्योंकि आर्द्रता के चलते चेहरे पर कोई मेकअप टिक ही नहीं पाता है। ऐसे में अपने फाउंडेशन या सामान्य क्रीम को बाय-बाय बोलना पड़ता है। इस मौसम में बीबी क्रीम सबसे बेहतर रहती है, जोकि मेकअप का काम भी करती है और त्वचा को मॉइश्चराइज्ड भी करती है। इसके अलावा ये चेहरे पर पसीना आने व गीला होने पर फाउंडेश्न की तरह बहती भी नहीं हैं। आप अपनी पसंद की कोई भी बीबी क्रीम खरीद कर इस मौसम में इस्तेमाल कर ‘नो मेकअप लुकÓ के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं।

sunscreen
sunscreen

अक्सर हम सोचते हैं कि बाहर बादल छाए हुए हैं, धूप तो है नहीं इसलिए इस मौसम में सनस्क्रीन का क्या काम, लेकिन ऐसा सोचना हमारी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। बादल से भी यूवी किरणें हम तक पहुंचती हैं और यह किरणें उतनी ही तीव्र होती हैं, जितनी गर्मी के मौसम में होती हैं। टैनिंग दूर करने के लिए इस मौसम में ऑयल फ्री व वॉटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन का प्रयोग करना आवश्यक होता है। सनस्क्रीन लोशन या क्रीम अवश्य लगानी चाहिए।

जितना गर्मियों के मौसम में डियो जरूरी होता है, उतना ही मानसून में परफ्यूम जरूरी होता है। इस मौसम में अचानक से कभी भी बारिश शुरू हो जाती है, जिससे कपड़ों गीले हो जाते हैं और गीले कपड़ों से बदबू आने लगती हैं। आप बाहर कपड़ो की बदबू से होने वाली शर्मिंदगी से बच सकें, इसलिए आपके पास एक अच्छी खूशबू वाला परफ्यूम होना आवश्यक
होता है।

बारिश के दिनों में बालों के झड़ने व उलझने की समस्या अन्य मौसमों की अपेक्षा काफी बढ़ जाती है। बारिश के पानी और नमी के चलते बाल बहुत ज्यादा उलझकर टूटने लगते हैं और हम अपने उलझे-टूटे बालों को देखकर दुखी होते हैं। इस बरसात में आपके बाल स्वस्थ रहें, इसके लिए हर महिला को एंटी-फ्रिज हेयर सीरम का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। सीरम को बालों को धोने के बाद हथेली में थोड़ी सी मात्रा में लेकर अपने बालों पर लगाना चाहिए। इसे लगाने से बाल सूखने के बाद उलझते नहीं हैं और उनमें एक चमक भी आ जाती है।

आप यह बिलकुल भी नहीं चाहेंगी कि घर से तैयार होकर बाहर निकलें और बारिश में भीगते ही आपकी आंखों का काजल व लाइनर बह जाएं और आपकी आंखे पांडा की तरह दिखने लगें। इस मौसम में कभी भी सामान्य आईलानर व काजल लगाने की भूल ना करें। अपनी ब्यूटी किट में मॉनसून शुरू होते ही वॉटरप्रूफ जैल बेस्ड आइलानर व काजल खरीद कर तुरंत रख लें।

बारिश के पानी में भीगने के बाद हमारी बॉडी हाइड्रेट होने की बजाय डीहाईड्रेटिड हो जाती है। बारिश के पानी में मौजूद कुछ प्रदूषित तत्व हमारे त्वचा की नमी को सोख लेते हैं, जिससे हमारे शरीर की त्वचा सूखी व बेजान दिखने लगती है। इस समस्या से अपनी त्वचा को बचाने के लिए किसी हाइड्रेटिंग लोशन का इस्तेमाल करें। मार्केट में मौसम के अनुरूप अलग-अलग ब्रांड के बहुत से हाईड्रेटिंग लोशन आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

लिपस्टिक के बिना तो मेकअप पूरा हो ही नहीं सकता है, किंतु बारिश में लिपस्टिक बहने या फैलने का डर बना रहता है। ऐसे में आपकी ब्यूटी किट में ऐसी लिपस्टिक का होना बेहद जरूरी हो जाता है, जोकि पानी व पसीने में बहकर फैले नहीं। इसके लिए सबसे अच्छी मैट लिपिस्टक रहती है। आजकल मैट लिपस्टिक में ऐसे चीजें मिली होती है, जो आपके होंठो को सूखा व पपड़ीदार होने से बचाती भी हैं और फैलती भी नहीं हैं। ठ्ठ

मेकअप एंड ब्यूटी एक्सपर्ट सिमरन खन्ना के मुताबिक मॉनसून में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जैसे-
1. इस मौसम में चेहरा धोने के लिए फ्रूट एक्सट्रैक्ट से बने फेसवॉश का प्रयोग करना चाहिए। गुलाबजल मॉनसून में बहुत अच्छा व प्राकृतिक टोनर होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है।
2. जिनकी त्वचा से ऑयल बहुत ज्यादा निकलता है। वे मॉनसून में जितना हो सके गुनगुने पानी से चेहरा धोंए ताकि चेहरे का अतिरिक्त ऑयल निकल जाए।
3. पानी भरपूर मात्रा में पिएं। रात को सोने से पहले चेहरा अवश्य धोएं। हैवी व क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइचर का इस्तेमाल न करें।
4. बालों को कभी खुला करके बाहर ना निकलें पोनीटेल बनाएं या क्ल्चर लगाएं। सिर की त्वचा आयॅली है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप आयॅलिंग ही ना करें।
5. हफ्ते में एक बार बालों में तेल लगाएं और किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।