इन 7 ब्यूटी एसेंशियल्स को स्प्रिंग सीज़न में अपने मेकअप किट में करें शामिल: Spring Makeup Essentials
Spring Makeup Essentials

इन 7 ब्यूटी एसेंशियल्स को स्प्रिंग सीज़न में अपने मेकअप किट में करें शामिल: Spring Makeup Essentials

हमारे स्किन को परफेक्ट बनाने के लिए ब्यूटी एसेंशियल्स काफी मदद करते हैं।

Spring Makeup Essentials: मौसम बदलने के साथ ही हमें हमारे ब्यूटी एसेंशियल किट में कई तरह के बदलाव करने चाहिए। ठंड का मौसम अब धीरे-धीरे जाने लगा है और वसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में हमारे मेकअप किट में कुछ बदलाव करने की जरूरत भी हो गई है। हमारे स्किन को परफेक्ट बनाने के लिए ब्यूटी एसेंशियल्स काफी मदद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हाइड्रेटिंग, रिफ्रेशिंग और मॉइश्चराइजिंग उत्पादों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने मेकअप किट में रखने की जरूरत है। यह आपके फेस को पूरे स्प्रिंग सीज़न में नेचुरल ग्लो देने का काम करेंगे।

Also read: इस हेयर पैक से मजबूत होते हैं बाल, इस तरह करें इस्तेमाल

  • स्प्रिंग सीज़न में हमें ना अत्यधिक ठंड लगती है और ना ही अत्यधिक गर्मी लगती हैं। आप मेकअप शुरू करने से पहले स्किन पर अच्छे से सनस्क्रीन या SPF स्प्रे लगाना बेहद ज़रूरी है। आप अपने कीट में एसपीएफ वाले प्रोडक्ट्स रखें। ये लाइटवेट होते है और स्किन पर सफेद परत भी नहीं छोड़ता है।
Spring Makeup Essentials
SPF Based Products
  • आप वसंत ऋतु मौसम में अपने त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए क्रीम क्लींजर का इस्तेमाल करें। यह ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बिल्कुल फायदेमंद होती हैं। यह हमारे त्वचा से गंदगी और अधिक तेल को हटाने का काम करती हैं।
Cream Cleanser
Cream Cleanser
  • स्किन को किसी भी मौसम में मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है, इसलिए आपके पास हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर रहना चाहिए। मेकअप अप्लाई करने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करने से स्किन की ड्राइनेस खत्म होती है और स्किन मुलायम नजर आने लगती है।
Salicylic acid
Salicylic acid
  • सर्दी का मौसम जाते ही एक्ने ब्रेकआउट और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम भी बढ़ने लगती है। ऐसे में सैलिसिलिक एसिड त्वचा के रोम छिद्रों में अंदर तक जाकर डेड सेल्स को बाहर निकाल देता है। यह नए सेल्स के बनने में भी मदद करता है। ऐसे में आपके पास ये प्रोडक्ट होना चाहिए।
  • गुलाब जल हमारे चेहरे पर लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। सर्दी में हमारी त्वचा अंदर से ड्राई होने लगती है, जिस वजह से मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में आप सबसे पहले गुलाब जल को एक टोनर की तरह इस्तेमाल करें और मेकअप करने से पूर्व अपने पूरे चेहरे पर गुलाब जल लगा ले।
Setting Spray
Setting Spray
  • वसंत ऋतु में हमारी त्वचा सर्दी के मौसम की तरह बिल्कुल ड्राई नजर नहीं आती है, लेकिन उसमें आपको पपड़ियां जरूर नजर आ सकती है। ऐसे में अपनी ड्राई स्किन पर ड्राई ब्लश के बजाय कोई क्रीम बेस्ड यालिक्विड ब्लश ही लगाएं।
  • आपके स्प्रिंग मेकअप किट में एक मेकअप सेटिंग स्प्रे होना चाहिए। ये आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखेगा और आपको बार-बार टच-अप की टेंशन भी नहीं होगी। ध्यान रखें कि आपके पास जो भी सेटिंग स्प्रे हो, वह एसपीएफ वाला होना चाहिए। इसके साथ ही आप अपने त्वचा के अनुसार सेटिंग स्प्रे चुनें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...