स्प्रिंग सीज़न में अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये आउटफिट्स: Spring Season Outfits
Spring Season Outfits

स्प्रिंग सीज़न में अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये आउटफिट्स: Spring Season Outfits

आज हम आपको स्प्रिंग सीज़न आउटफिट्स को लेकर कुछ टिप्स बताने वाले हैं।

Spring Season Outfits: सर्दी के मौसम के बाद स्प्रिंग सीज़न की शुरुआत हो जाती है। मौसम में बदलाव के साथ ही हमें अपने वॉर्डरोब को अपडेट करने की भी जरूरत पड़ जाती है। खास तौर पर सर्दियों के बाद स्प्रिंग सीज़न में हमें अपने स्टाइलिंग में कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं, जो हमारे लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि स्प्रिंग सीज़न में आपको किस तरह के आउटफिट्स पहनने चाहिए, तो ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको स्प्रिंग सीज़न आउटफिट्स को लेकर कुछ टिप्स बताने वाले हैं।

Also read: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कैरी करें ऐसे आउटफिट

Spring Season Outfits
Maxi Gown

स्प्रिंग सीज़न में आप ब्राइट कलर के गाउन पहन सकती हैं। अगर आप किसी लंच डेट पर जाने वाली है, तो इसके लिए आप कोई फ्लोरल प्रिंट गाउन पहन लें। इसके साथ आप टाई अराउंड हिल्स कैरी कर सकती है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डेनिम जैकेट भी पेयर अप करें।

White cotton Dress
White cotton Dress

वसंत ऋतु में ना ज्यादा ठंड रहती है और ना ही गर्मी रहती है। ऐसे में आप ऑफ व्हाइट कलर का कोई ड्रेस पहन सकती हैं। ऐसे आउटफिट में आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगी। इसके साथ आप कोई लाइटवेट श्रग कैरी करें। ये श्रग न केवल आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि ठंड से बचाने का काम भी करेगा।

Tie Dye Outfits
Tie Dye Outfits

स्प्रिंग सीज़न के लिए टाई डाई आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसे आउटफिट के फैब्रिक ना अधिक मोटे और ना ही अधिक पतले होते हैं। ऐसे में आप डिनर डेट के लिए इस तरह के आउटफिट पहन सकती हैं। इसके साथ आप कोई ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करें।


ब्राइट कलर के क्रेप सिल्क टॉप के साथ आप हाई वेस्ट शॉर्ट्स वियर कर सकती हैं। अपने पूरे लुक को फ्लैट सैंडल के साथ कंप्लीट करें। आप चाहें तो इसके साथ कोई ओवरसाइज श्रग पहन सकती हैं। आप चाहें तो कॉटन फैब्रिक वाले भी टॉप पहन सकती हैं।


वसंत ऋतु में मौसम बेहद सुहावना होता है। ऐसे में कपड़े थोड़े हवादार रहने चाहिए। कैजुअल लुक के लिए आप शॉर्ट्स पहन सकती हैं। आप डेनिम शार्ट्स के साथ टॉप और ऊपर शर्ट पहन लें। ऑफ व्हाइट स्नीकर्स के साथ आप साइड स्लिंग बैग कैरी करें।

Spring Season Outfits
Spring Season Outfits
  • ऐसे मौसम में थोड़े डार्क कलर के कपड़े पहना करें।
  • स्प्रिंग सीज़न में फुल स्लीव्स वाले आउटफिट पहना करें। ऐसे समय में अधिक ठंड नहीं रहती हैं। फिर भी आपको फुल स्लीव्स वाला टॉप ही पहनना चाहिए।
  • आप अपने कलेक्शन में सफेद शर्ट रखें। ताकि आप उसे किसी भी टॉप के साथ स्टाइल कर पाएं।
  • इस मौसम में लेदर के बजाय डेनिम के कपड़े पहनने चाहिए। क्योंकि लेदर के कपड़े से आपको गर्मी महसूस हो सकती हैं।
  • स्प्रिंग सीज़न में आप जैकेट के बजाय अपने वॉर्डरोब में श्रग और स्कार्फ को शामिल करें। ताकि आपको अधिक ठंड भी ना लगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...