अर्थराइटिस से लेकर सूजन त‍क का एक मात्र इलाज है कंबरमोडी पौधा, जानें अन्‍य खासियत: Benefits of Kambarmodi Plant
Benefits of Kambarmodi Plant Credit: Istock

Benefits of Kambarmodi Plant:  अर्थराइटिस का पेन हो या फिर इनडाइजेशन की समस्‍या कंबरमोडी का पौधा आपकी कई समस्‍याओं का एक साथ इलाज कर सकता है। इस पौधे में कई औषधीय तत्‍व होते हैं जो घाव, सूजन, इंफेक्‍शन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। ये एक प्रकार का जंगली पौधा है, जिसे पीसकर पाउडर बनाया जाता है। वर्तमान में कंबरमोडी पौधे का तेल भी आसानी से उपलब्‍ध हो जाता है जो घुटने और जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकता है। हालांकि ज्‍यादातर लोग इस पौधे के औषधीय गुणों से परिचित नहीं हैं लेकिन आपको बता दें कि ये पौधा किसी भी प्रकार के दर्द का रामबाण इलाज है। तो चलिए जानते हैं कंबरमोडी पौधे के फायदों और इस्‍तेमाल करने के तरीकों के बारे में।

Also read: त्वचा रहेगी खिली-खिली जब लगाएंगी हरी सब्जी से बना ये अनोखा फेस पैक

सूजन को कम करे

Benefits of Kambarmodi Plant
reduce inflammation

कंबरमोडी पौधा सूजन को कम करने का काम बखूबी कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मांसपेशियों को आराम दिलाकर सूजन को कम करने में मदद करते हैं। सूजन को कम करने के लिए इसके पत्‍तों का लेप फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा पत्‍तों से बना पाउडर पानी में घोलकर पीने से भी लाभ मिल सकता है।

कंट्रोल करे डायबिटीज

औषधीय गुणों से भरपूर कंबरमोडी पौधे का अर्क ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके फूल और पत्‍तों में एंटी-डायबिटीक गुण होते हैं। इसके नियमित सेवन से बढ़ी हुई शुगर लेवल को कुछ ही दिनों में कम किया जा सकता है। इसके साथ ही ये पौधा इंसुलिन के उत्‍पादन को भी बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन कंबरमोडी पौधे का सेवन चिकित्‍सक की सलाहनुसार ही किया जाना चाहिए।

लिवर रहे सुरक्षित

कंबरमोडी का पौधा लिवर हेल्‍थ को भी बढ़ावा दे सकता है। इसके पत्‍तों से बने पाउडर को पानी में घोलकर पीने से लिवर को डिटॉक्‍स करने में मदद मिल सकती है। माना जाता है कि इसका जूस पीने से लिवर में मौजूद ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस निकल जाता है जिससे लिवर के काम करने की प्रक्रिया में सुधार होता है और लिवर लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।

इम्‍यूनिटी बढ़ाए

increase immunity
increase immunity

कंबरमोडी पौधे में भरपूर मात्रा में इम्‍यूनोस्टिमुलेटरी गुण होते हैं जो शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इस पौधे से बना अर्क कमजोरी और थकान को कम करता है साथ ही ऑटो इम्‍यून डिजीज से रक्षा कर सकता है। यदि आप बार-बार बीमार हो रहे हैं या कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो इसके अर्क का नियमित सेवन कर सकते हैं।

अर्थराइटिस में फायदेमंद

मौसम में बदलाव के साथ ही अर्थराइटिस और ज्‍वॉइंट पेन की समस्‍या बढ़ने लगती है। इस पौधे के सेवन से अर्थराइटिस के रोगियों को काफी फायदा पहुंच सकता है। इसके अलावा आप इसके तेल का उपयोग ज्‍वॉइंट्स में होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। कंबरमोडी पौधे में मौजूद कंपाउंड मांसपेशियों को आराम दिलाने में भी सहायक भूमिका निभाते हैं।

पाचन तंत्र को सुधारे

देखने में ये पौधा भले ही छोटा सा होता है लेकिन इसमें मौजूद गुण तमाम बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। जिन लोगों को अक्‍सर पेट दर्द, कब्‍ज और पाचन संबंधित समस्‍याएं रहती हैं उन्‍हें इसके अर्क का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। ये पौधा पाचन तंत्र को सुधार कर आपके पेट को सुरक्षा देता है।