कियारा आडवाणी के व्हाइट आउटफिट कलेक्शन

FASHION

स्वाति कुमारी

कियारा ने व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप के साथ मैचिंग थाई स्लिट स्कर्ट पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।

एक्ट्रेस ने व्हाइट डीप नेक ब्रालेट के साथ फ्लोरल डिज़ाइन श्रग और फ्लेयर्ड पैंट पहना है। डायमंड चोकर के साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है।

कियारा व्हाइट हेवी वर्क लहंगे और येलो कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे में अट्रैक्टिव लग रही हैं। जड़ाऊ हार के साथ उन्होंने बालों को ब्रेड हेयर स्टाइल लुक दिया है।

व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में कियारा हॉट लग रही हैं। ड्यूई बेस मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

इस फोटो में चिकनकारी वर्क वाले कुर्ती के साथ कियारा ने मैचिंग लेगिंग और फ्लोरल डिज़ाइन वाला पिंक बांधनी दुपट्टा कैरी किया है।

एक्ट्रेस ने व्हाइट लहंगे के साथ मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ और येलो लहरिया पैटर्न वाला दुपट्टा पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है।

व्हाइट एंब्रॉयड्रेड शरारा सूट के साथ कियारा ने पिंक लहरिया पैटर्न वाला दुपट्टा कैरी किया है। माथे पर बिंदी और कानों में झुमका जच रहा है।

व्हाइट एंब्रॉयड्रेड साड़ी के साथ कियारा ने मैचिंग ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज़ पहना है। न्यूड बेस मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप के साथ कियारा ने मैचिंग प्लिटेड डिज़ाइन स्कर्ट पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने कानों में झुमका कैरी किया है।

शादी सीज़न में इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी