Anupama Serial Update: टेलीविजन का शो अनुपमा इन दिनों अपनी कहानी से जमकर सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल फैंस इमोशनल रोलर कोस्टर का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो में लीप आ चुका है जिसके बाद अनुज कपाड़िया की याददाश्त चली गई है और वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा है क्योंकि उसकी बेटी आध्या उससे दूर चली गई है और यह बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। अनुज पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है वह तेज और शक्तिशाली बिजनेस मैन नहीं रहा लेकिन अनुपमा को विश्वास है कि वह आध्या को ढूंढ लेगी और वह जिंदा है।
Also read: रोमिल बताएगा पाखी के साथ घटी घटना, हैरान हो जाएगी अनुपमा: Anupama Update
आध्या की होगी वापसी
आज आने वाले एपिसोड के शो में आध्या की फिर से एंट्री दिखाई देने वाली है। उसे एक हॉस्टल में रूममेट के साथ रहते हुए दिखाया जाएगा। जब उसे पूछा जाता है कि उसके माता-पिता कहां है तो वह बताती है कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है और उसके माता-पिता मर चुके हैं। वह यह कहती है कि उसके पास कोई घर भी नहीं है। इस बात से साफ जाहिर होता है कि पास्ट में जो हुआ है उससे वो अभी अनजान है और सबसे दूर रहना चाहती है। दूसरी तरफ अनु उसके बारे में जानने के लिए यशदीप से मदद लेती है।
अंकुश और बरखा होंगे बेनकाब
अंकुश और बरखा के बारे में यशदीप जानकारी निकालने की कोशिश करता है लेकिन वह अपना नंबर बदल चुके हैं। यशदीप नया नंबर हासिल करने में कामयाब हो जाता है। अनु इन दोनों को बेनकाब करने के मिशन पर निकल चुकी है क्योंकि उसे पता है कि आध्या हॉस्टल में है और दोनों ने अनुज से उसके बारे में झूठ बोला है। अनु जानना चाहती है कि आखिरकार वास्तव में क्या हुआ है।
वनराज करेगा सागर की पिटाई
दूसरी तरफ आने वाले एपिसोड में सागर को वनराज पीटता हुआ दिखाई देगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जब मीनू नहा रही थी तो सागर पाइप ठीक कर रहा था और वनराज को यह गलतफहमी हो रही है कि वह मीनू को देख रहा था। वह उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी देता है। हालांकि सागर उससे ऐसा न करने की गुहार लगाते हुए बोलता है कि उसका करियर खराब हो जाएगा। दूसरी तरफ मीनू भी सागर का पक्ष लेती है।
