The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
स्पर्श के द्वारा उसे दर्शाएं कि आप उसे बहुत ह्रश्वयार करते हैं। इससे उसे मानसिक सुरक्षा मिलेगी। बच्चे के समुचित विकास के लिए मानसिक सुरक्षा बेहद जरूरी है।
इस बात का खास खयाल रखें कि वह पूरी नींद ले।
अगर बच्चे को बॉटल से दूध पिलाती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसकी बॉटल अच्छी तरह से साफ यानी उबाली गई हो।
नुकीली और नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को उसकी पहुंच से दूर रखें।
बच्चे को उसकी उम्र के बच्चो के साथ खेलने का मौका दें, इससे वह जल्दी सीखेगा।
बच्चे के कपड़े सूती और साफ-सुथरे हों।
उसकी नैपी को एंटीसेह्रिश्वटक लिक्विड डालकर साफ करें।
उसके लिए खास बने बेबी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें फिर चाहे वह मालिश के लिए तेल, क्रीम और नहाने के लिए शैंपू और साबुन हो।
जब भी मौका मिले बच्चे को बाहर घुमाने ले जाएं।
उसके साथ खूब बात करें और बातचीत में यह भी कहें कि आप उसे बहुत ह्रश्वयार करते हैं।
जिन लोगों के साथ बच्चा खुश न महसूस करे उसे जबरदस्तीउनकी गोद में ना दें।
सोने से पहले उसे अपने से चिपकाकर उससे दिनभर की बातें जरूर पूछें।
खाना बनाते समय उसकी पसंद ना पसंद का ध्यान रखें। दिन में एक बार का खाना उसे अपने हाथ से खिलाएं।
रात को सोने से पहले उसे गुड नाइट स्टोरी या लोरी जरूर सुनाएं।