New Whatsapp Feature
WhatsApp’s feature Search Image On The Web

WhatsApp’s Search Image On The Web : मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को आए दिन पहले से बेहतर और नया बनाने के लिए नए-नए बेहतर फीचर्स ऐड करता रहता है। ऐसे में इस बार भी मेटा एक बार फिर व्हाट्सऐप को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतरीन फीचर लेकर आने वाला है। जिससे व्हाट्सऐप पर तेजी से फैलने वाली फर्जी की झूठी खबरों से छुटकारा मिलने वाला है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से यूजर्स अब किसी भी तरह की रिसीव इमेज को व्हाट्सऐप से सीधे गूगल सर्च कर पाएंगे। और आसानी से उस शेयर्ड इमेज को ऑथेंटिसिटी चेक कर सकेंगे। मेटा का ये नया फीचर अब व्हाट्सऐप पर तेजी से फैलने वाली बेकार की फर्जी खबरों पर रोक लगा सकता है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

Also Read : शातिर से शातिर ठग भी हो जाएगा फेल, जब आप जानते होंगे इन्वेस्टमेंट स्कैमर्स के ये हथकंडे

ये होगा व्हाट्सऐप के इस बेहतरीन फीचर का नाम

ye hoga WhatsApp ke is behatareen feature ka naam
ye hoga WhatsApp ke is behatareen feature ka naam

व्हाट्सऐप के इस बेहतरीन अपकमिंग फीचर को “SEARCH IMAGE ON THE WEB” कहा जाएगा। जिसकी जानकारी व्हाट्सऐप के सभी अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WeBetainfo द्वारा दी गई है। व्हाट्सऐप का नया फीचर सर्च इमेज ऑन द वेब Whatsapp Beta Android 2.24.23.12 पर लाया गया है। जिससे यूजर्स व्हाट्सऐप पर रिसीव हर इमेज को डायरेक्ट गूगल सर्च कर सकते हैं।

WeBetainfo ने ट्विटर पर यूजर्स के साथ शेयर किया है, पोस्ट

WeBetainfo ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्ट को साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वॉट्सऐप धीरे धीरे सर्च इमेज ऑन द वेब फीचर पर काम और रोल आउट कर रहा है। जिसे आप व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर आजमा सकते हैं।

ऐसे करेगा व्हाट्सऐप का नया सर्च इमेज ऑन द वेब फीचर काम

व्हाट्सऐप का नया फीचर “सर्च इमेज ऑन द वेब” फीचर आप किसी भी तरह की बेकार खबरों से प्रोटेक्ट करने का काम करेगा। और इसकी मदद से आप आसानी से इमेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे।
पहला स्टेप इमेज सर्च : इसके लिए आप व्हाट्सऐप पर रिसीव किसी भी इमेज पर क्लिक करके सर्च ऑप्शन पर टैप करना है।
दूसरा स्टेप वेब सर्च : सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये आइकन इमेज की सारी जरूरी इनफॉर्मेशन को आपके सामने खोल कर रख देगा।

आखिर क्यों है व्हाट्सऐप का नया “सर्च इमेज ऑन द वेब” फीचर महत्वपूर्ण

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जिस तरह सही खबरें बहुत तेजी से वायरल होती हैं। ठीक उसी तरह कई बार फर्जी की झूठी खबरें भी तेजी से आग लगा देती हैं। ऐसे में ये सर्च इमेज फीचर बेकार की खबरों को फैलने से रोक सकता है। जिससे सामान्य जानकारी के अलावा बड़े हादसे और परेशानी भी दूर हो सकती है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...