ट्रैवल
ट्रैवल इंश्‍योरेंस का लाभ Credit: istock

Travel Insurance: अप्रत्‍याशित घटनाएं कहीं भी और कभी भी हो सकती हैं। खासकर घर से बाहर यात्रा के दौरान संकट आने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में ट्रैवल इंश्‍योरेंस काफी मददगार होता है। ट्रैवल इंश्‍योरेंस, देश या विदेश में छुट्टियां मनाने के दौरान होने वाले वित्‍तीय संकट को कवर करता है। मेडिकल या डेंटल इमरजेंसी अचानक से हो सकती है और आपके ट्रेवल बजट को बिगाड़ सकती है। ऐसी स्थिति में इंटरनेशनल ट्रैवल बड़े काम आता है। यह कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा देता है, मेडिकल खर्चों को कवर करता है और विदेश में किसी भी दुर्घटना की स्थिति में पूरी मदद करता है। इसके अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस चेक-इन लगैज में देरी, फ्लाइट में देरी, सामान खोने और यात्रा से जुड़े अन्य जोखिमों को भी कवर करता है। इसलिए आप चाहें अकेले यात्रा कर रहें हों या फिर फैमिली के साथ, ट्रैवल इंश्‍योरेंस के साथ अपने यादगार क्षणों को बुरी यादों में बदलने से जरूर बचाएं।

ट्रैवल के साथ ही करें इश्‍योरेंस की प्‍लानिंग 

Travel Insurance
Travel Insurance Plan

जब आप ट्रैवल की प्‍लानिंग करें तब अपनी यात्रा और छुट्टियों को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए ट्रैवल इंश्‍योरेंस खरीदने की भी योजना बनाएं। क्‍योंकि जब आप विदेश घूमने पर लाखों रुपए खर्च करते हैं तो कुछ हजार रुपए ट्रैवल इंश्‍योरेंस पर भी खर्च करने चाहिए। इससे आप बिना किसी चिंता या फिक्र के अपनी यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। कोरोना महामारी के बाद कई देशों ने पर्यटकों के लिए ट्रैवल इंश्‍योरेंस अनिवार्य कर दिया है। इसलिए आप चाहे भारत से बाहर काम, पढ़ाई या छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे हों, तो अपनी जरूरत के अनुसार ट्रैवल इंश्‍योरेंस जरूर करवाएं।

क्‍या-क्‍या कवर होता है इंश्‍योरेंस में

Travel
Travel insurance to safe trip

ट्रैवल इंश्‍योरेंस में यात्रा के दौरान सामान खोने, चोरी होने, पासपोर्ट खाने, फ्लाइट कैंसिल होने और  पर्सनल एक्‍सीडेंट का कवर मिलता है। कुछ इंश्‍योरेंस कंपनियां अन्‍य पर्सनल डॉक्‍यूमेंट्स खोने पर होने वाले वित्‍तीय नुकसान को भी कवर करती हैं।

यह भी देखे-होली खेलने से पहले स्किन का इन 5 तरीकों से करें देखभाल

ट्रैवल इंश्योरेंस में क्या कवर होता है

ट्रैवल इंश्‍योरेंस से मिलती है मदद
Travel Insurance Help

ट्रैवल इंश्योरेंस में यात्रा के दौरान सामान खोने, पासपोर्ट खोने, फ्लाइट कैंसिल होने और पर्सनल एक्सीडेंट का बीमा होता है. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां अन्य पर्सनल दस्तावेज खोने पर कंपनी आपको क्लेम देने के लिए बाध्य होती है। ट्रैवल इंश्‍योरेंस न केवल हवाई यात्रा के दौरान सामान चोरी होने या कोई और दुर्घटना के समय मदद करता है बल्कि ये किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान पैसों की जरूरत को पूरा करता है।

फ्लाइट में देरी पर मिलेगा कवर

Travel Insurance Cover

ट्रैवल इंश्‍योरेंस में फ्लाइट में देरी को भी कवर किया जाता है। अगर आपकी फ्लाइट देरी से उड़ती है और आपने अपने ट्रैवल इंश्‍योरेंस में इसे रिस्‍क कवर में शामिल किया है तो आप प्रति घंटे की देरी के हिसाब से इसके लिए क्‍लेम कर सकते हैं। इसके अलावा प्‍लेन हाईजैक होने पर भी इंश्‍योरेंस क्‍लेम किया जा सकता है।

ट्रैवल इंश्‍योरेंस के फायदे

Benefits Of Travel Insurance

कई बार किसी कारण से अचानक ट्रिप कैंसिल करनी पड़ जाती है, ऐसे में टिकट और होटल बुकिंग में नुकसान हो सकता है। लेकिन अगर आपने ट्रैवल इंश्‍योरेंस ले रखा है तो इस नुकसान को बीमा कंपनी वहन करती है। विदेश में यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब होने की स्थिति में ट्रैवल इंश्‍योरेंस बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है, डेली कैश अलाउंस देता है और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी इवैक्‍यूएशन में भी मदद करता है।

अलग जरूरत के लिए अलग इंश्‍योरेंस

Insurance Plan

इंश्‍योरेंस कंपनियां यात्रियों की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग प्रकार के प्‍लान प्रदान करती हैं। इनमें घरेलू और विदेशी यात्रा सहित कई चीजें कवर होती हैं। विदेश में छुट्टियां बिताते समय अगर आपके घर में चोरी होती है तो उस नुकसान की भरपाई भी इंश्‍योरेंस में कवर होता है।

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्‍योरेंस : इसमें देश के अंदर घूमने के लिए इंश्‍योरेंस कवर दिया जाता है। इसमें दुर्घटना, सामान खोने, चोरी होने, दुर्घटना होने, यात्रा में देरी जैसी स्थितियों को कवर किया जाता है।

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्‍योरेंस : विदेश यात्रा पर जाने वालों को इसका लाभ मिलता है। इसमें पासपोर्ट या अदर डॉक्‍यूमेंट्स खोने, विमान हाईजेक होने, एक्‍सीडेंट होने, फ्लाइट में देरी होने या हेल्‍थ प्रॉब्‍लम होने पर इसका लाभ मिलता है। 

फैमिली ट्रैवल इंश्‍योरेंस : इसमें देश या विदेश में यात्रा के दौरान पूरी फैमिली को कवर किया जाता है। दुर्घटना, बीमार, फ्लाइट कैसिंल होना आदि में इसका लाभ मिलता है।

Leave a comment