ड्रीम वेकेशन पर जाना है, इस तरह आपकी ख्वाहिश पूरी कर सकता है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड: Travel Credit Card
Travel Credit Card

Travel Credit Card: आज के समय में क्रेडिट कार्ड कई तरह के मौजूद हैं। क्रेडिट कार्ड से आपको ना सिर्फ कई तरह के लाभ मिलते हैं बल्कि बहुत से अच्छे ऑफर भी मिल जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे ट्रैवल क्रेडिट कार्ड क्या है और ये आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। साथ ही जानेंगे ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान हो सकते हैं जिनसे आप खुद को बचा सकते हैं।

क्या है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

Travel Credit Card
Travel Credit Card

आमतौर पर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, ट्रैवल और होटल बुकिंग पर एक्सक्लुसिव ऑफर देता है। यहां तक की रेलवे और एयरपोर्ट लॉन्ज की सुविधा भी मुहैया करवाता है। ट्रिप एक्सीडेंटल कवरेज, मिसिंग लगेज इंश्योरेंस और मनी ट्रांजेक्शन के दौरान फ्रॉड से भी बचाने में मदद करता है। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपनी छुट्टियों को स्ट्रेस फ्री एंजॉय कर सकते हैं बल्कि पैसा भी बचा सकते हैं।

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के फायदे

यदि आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो ट्रैवल कार्ड आपके लिए एक वरदान से कम नहीं है। बहुत अधिक यात्रा करने वाले ट्रैवलर्स को अच्छे क्रेडिट कार्ड कुछ स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी देते हैं। चलिए जानते हैं, क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदों के बारे में।

कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलते हैं बोनस प्वाइंट

आमतौर पर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड में यूजर को दो तरह के बोनस प्वाइंट मिलते हैं। पहला जब आप साइन-अप करते हैं और कार्ड के जरिए पहली बुकिंग या ट्रांजैक्शन करते हैं। दूसरा, जब भी आप अपने ट्रैवल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, स्वाइप करते हैं या फिर फ्लाइट, होटल, ट्रेन टैक्सी, कार रेंटल या फिर इसी तरह की कोई बुकिंग करवाते हैं तो उस पर आपको बोनस प्वाइंट मिलते हैं। यह बोनस प्वाइंट उन लोगों को अधिक मिलते हैं जो बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं। यह बोनस प्वाइंट 3X से लेकर 10X तक हो सकते हैं। ये आपके कार्ड के टाइप पर निर्भर करता है। जब आपके पॉइंट बढ़ते जाते हैं तो इन पॉइंट्स का इस्तेमाल करके आप अगली बुकिंग या ट्रांजेक्शन में इन पॉइंट्स को कैश के बजाय इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलना

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के जरिए आप इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं। यदि ट्रैवल के दौरान आपका कोई नुकसान हुआ है या फिर एक्सीडेंट हुआ है तो ट्रैवल क्रेडिट आपको इंश्योरेंस कवर भी देता है। आपको अपने नुकसान का मुआवजा मिल सकता है या फिर दुर्घटना में जो भी आपका नुकसान हुआ है उसकी आपूर्ति करने में मददगार हो सकता है।

सामान खो जाने पर इंश्योरेंस

ट्रैवल के दौरान कई बार ऐसा होता है कि आपका लगेज खो जाता है, इससे आपको ना सिर्फ मेंटल स्ट्रेस होता है बल्कि आपकी छुट्टियों का मजा भी किरकिरा हो जाता है। लेकिन यदि आपके पास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है तो इस कार्ड से आपके खोए हुए सामान की कीमत वसूलने में आपको मदद मिल सकती है।

बच सकते हैं धोखाधड़ी से

कई बार विदेश यात्रा के दौरान कैश, क्रेडिट या डेबिट कार्ड ले जाने का एक बड़ा नुकसान ये है कि इसमें चोरी और फ़िशिंग का खतरा होता है। बैंक डिटेल्स चोरी होने का डर रहता है और आपकी डिटेल्स का इस्तेमाल गलत जगह या गैरकानूनी तरीके से किया जा सकता है। ऐसे मामलों में, आप नुकसान उठाने के लिए खुद जिम्मेदार होते है। लेकिन यदि आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको धोखाधड़ी की जिम्मेदाकी से सिक्योरिटी मिलती है। इसलिए, आपको अपने बैंक खाते से चोरी हुए पैसों के लिए जिम्मेदार होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर लगता है जीरो चार्ज

International Transaction
Travel Credit Card-International Transaction

आमतौर पर देखा गया है कि सामान्य क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर का इस्तेमाल यदि आप विदेश में करते हैं तो आपको इसके लिए एक एक्सट्रा चार्ज देना होता है और यह चार्ज आमतौर पर ट्रांजैक्शन का 3 परसेंट होता है। यह आपके लिए एक बड़ा अमाउंट हो सकता है और यह अमाउंट आपके मंथली क्रेडिट कार्ड बिल में जुड़ सकता है। लेकिन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है भारत में अच्छे ट्रैवल क्रेडिट कार्ड पर विदेश में ट्रांजैक्शन पर जीरो चार्ज होता है।

मिलती हैं ये सुविधाएं

यदि आप कभी-कभार ट्रैवल करते हैं तो एयरलाइन या होटल के लॉयल्टी प्रोग्राम के जरिए आपको एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस मिल सकता है। कई ट्रैवल कार्ड्स में लक्जरी होटल में रहना भी सस्ता पड़ सकता है। कुछ ट्रैवल कार्ड में ग्लोबल एंट्री और होटल में फ्री चेक मेंबरशिप भी मिलती है। इससे आप एक बढ़िया शानदार होटल में समय बिता सकते हैं, देर से चेकआउट कर सकते हैं, आपको फूड क्रेडिट्स मिलते हैं फ्री ब्रेकफास्ट सकता है। कुछ ट्रैवल कार्ड के जरिए आपको होटल में अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है।

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के नुकसान

जिस तरह से क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे आकर्षक दिखने वाले फायदे हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिससे आप क्रेडिट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेने से पहले समझ सकते हैं।

कम ट्रैवल करने वालों के लिए नहीं है फायदेमंद

यदि आप बहुत कम ट्रैवल करते हैं तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपके लिए नहीं है। इससे आप इतने फायदे नहीं उठा पाएंगे जो कि एक रेगुलर या अधिक ट्रैवल करने वाले को मिलते हैं। चाहे होटल में रहना हो या फ्लाइट की फीस हो या फिर कुछ खरीदना हो। साथ ही आपको बहुत ज्यादा ट्रांजैक्शन ना होने की वजह से भी बोनस प्वाइंट्स कम मिलेंगे।

हाई क्रेडिट स्कोर रिक्वायरमेंट

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के लिए आपका क्रेडिट स्कोर हाई होना जरूरी है जो कि 670 से 850 तक हो सकता है। प्रीमियम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आप का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक नहीं है तो आपको ट्रैवल कार्ड अप्लाई करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करना होगा।

हाई एनुअल फीस

क्रेडिट कार्ड के प्रीमियम या यूं कहे की एनुअल फीस बहुत ज्यादा होती है जो कि हर कोई नहीं दे सकता यदि आप कम ट्रैवल करते हैं तो आपकी द्वारा दी जाने वाली हाई एनुअल फीस से आपको फायदे के बजाय घाटा ही होगा।