सस्ती एयरलाइन टिकट के साझे में न आएं, हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार: Airline Ticket Fraud
Airline Ticket Fraud

Airline Ticket Fraud: माध्यम वर्ग के लोगों को ऑफर्स बेहद आकर्षित करते हैं। उनकी इस कमजोरी का धोखाधड़ी करने वाले लोग फायदा उठाते हैं। इन दिनों फ्लाइट की टिकट पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं। एयरलाइन कंपनियां टिकट बुकिंग पर स्पेशल कैम्पेन, फेस्टिवल और हॉलीडे डील्स के नाम पर डिस्काउंट ऑफर देती हैं। सस्ते दामों में मिलने वाले फ्लाइट की टिकट का फायदा न सिर्फ आम लोग बल्कि साइबर क्रिमिनल भी उठा रहे हैं। दरअसल, साइबर क्रिमिनल सस्ती टिकट की आड़ में लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं।

इंटरपोल ने एयरलाइन टिकट बुकिंग से जुड़े घोटाले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस धोखाधड़ी से बचने के लिए टिप्स भी दिए हैं। सस्ती एयरलाइन टिकट से जुड़े इस घोटाले को फ्लाइट टिकट स्कैम का नाम दिया गया है। इस घोटाले में धोखाधड़ी करने वाले लोग ऑफिशियल वेबसाइट की तरह दिखने वाली वेबसाइट्स या प्लेटफार्म की मदद से सस्ते दाम में फ्लाइट टिकट का ऑफर्स देते है। जो हूबहू किसी एयरलाइंस या ट्रैवल एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट्स की तरह नजर आती हैं। फ्लाइट टिकट स्कैम को अंजाम देने के लिए धोखेबाज़ लोग चुराए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल टिकट खरीदने और बेचने के लिए करते हैं।

Also read : क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर धोखाधड़ी: Credit Card Scam

कैसे धोखाधड़ी करते हैं जालसाज

Airline Ticket Fraud
Airline Ticket Fraud Or Hacks

इस तरह की धोखधड़ी को अंजाम देने के लिए अपराधी किसी एयरलाइंस या ट्रैवल एजेंसी की तरह दिखने वाली फेक टिकट बुकिंग वेबसाइट बनाते हैं। फ्रॉड के लिए वे चुराए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए टिकट बेचते हैं, जिससे टिकट बुक करने वाले व्यक्ति के फंसने की आशंका रहती है। दरअसल, अगर चोरी हुए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए जालसाज ने पहले टिकट खरीदा और फिर आपको टिकट बेचा है तो क्रेडिट कार्ड के असली मालिक को इसका पता चल जायेगा और वे आपके द्वारा बुक टिकट को कैंसिल कर देगा, ऐसे में आपने जो टिकट के लिए जालसाज को पैसे दिए हैं वो डूब जाएंगे।

काम आएंगे ये टिप्स

  • हमेशा विश्वसनीय प्लेटफार्म से ही टिकट की बुकिंग करें।
  • अगर किसी वेबसाइट पर फ्लाइट टिकट बुकिंग पर अन्य प्लेटफार्म के मुकाबले दाम कम हैं तो सावधान हो जाएं।
  • टिकट भुगतान कैश में करने से बचें।
  • क्रेडिट कार्ड या वित्तीय जानकारी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें, चाहें वे कितना भी करीबी क्यों न हो।
  • अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • किसी एयरलाइन या सर्टिफाइड ट्रैवल एजेंसी से ही टिकट बुकिंग करें।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद भुगतान के लिए सिक्योर पेमेंट सिस्टम को चुनें।
  • टिकट बुकिंग के दौरान शर्त और नियम को पढ़ना न भूलें।