Lachha Pyaz Paratha
Lachha Pyaz Paratha

लच्छा प्याज पराठा तेजी से हो रहा है वायरल, जानिए आसान सी रेसिपी

Lacha Pyaz Paratha : घर पर लच्छा प्याज पराठा बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

Lachha Pyaz Paratha: आलू और प्याज का पराठा हर किसी को काफी ज्यादा पसंद होता है। इसे खाने के लिए आपको किसी विशेष मौसम का इंतजार नहीं करना पड़ता है। आलू और प्याज का पराठा आप किसी भी सीजन में तैयार कर सकते हैं, क्योंकि यह हर एक सीजन में मिलता है। प्याज सिंपल पराठा आपके मार्केट में या फिर खुद से बनाकर कई बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी लच्छेदार प्याज का पराठा खाया है? जी हां, लच्छेदार प्याज का पराठा बनाना काफी आसान है। इसे आप घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं लच्छेदार प्याज का पराठा बनाने की रेसिपी-

Also read: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए रहते हैं परफेक्ट

Lachha Pyaz Paratha
Lachha Pyaz Paratha Ingredients

आवश्यक सामग्री

  • आटा – 2 कप
  • प्याद – 2
  • हरी मिर्च – 2
  • हरा धनिया – 1 चम्मच कटा
  • चाट मसाला – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • अजवाइन – 1/2 चम्मच
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • घी – 4 चम्मच
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
Lachha Pyaz Paratha Recipe
Lachha Pyaz Paratha Recipe
  • सबसे पहले आटे में नमक डालकर इसे अच्छी तरह से गूंथकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब प्याज को पतला-पतला करके लंबे में काट लें।
  • इसके बाद प्यार में सभी तरह के मसाले जैसे- हरी मिर्च, धनियां, लहसुन, अदरक इत्यादि चीजों को मिक्स करके स्टफिंग तैयार कर लें।
  • अब गूंथे हुए आटे को बराबर हिस्से में लोइयां काटकर प्याज की स्टफिंग करें।
  • अब तवा पर डालकर इसे दोनों ओर से घी डालकर सेंक लें।
  • लीजिए तीखा चटपटा लच्छेदार पराठा तैयार है, इसे आप चटनी या दही के साथ सर्व करें।
  • कच्चा प्याज खाने के फायदे
  • कच्चा प्याज का पराठा खाने से इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है।
  • यह कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाता है।
  • इसके सेवन से संक्रमण के जोखिमों को कम किया जा सकता है।
  • गर्मियों में यह लू से बचाव कर सकते है।

प्याज के पराठे की यह रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है। उम्मीद है कि आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आई हो, इसी तरह की रेसिपी के लिए हमारे खाना-खजाना कटैगरी पर जरूर विजिट करें।