पति नहीं करते आपकी भावनाओं की कद्र, ऐसे समझाएं अपनी अहमियत: Relationship Tips
Relationship Tips

पति को नहीं है आपकी कद्र,अपनाएं ये तरीके

आइए जानते हैं कि जब पति आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं तब आपको क्या करना चाहिएI

Relationship Tips:पति-पत्नी का रिश्ता काफी मजबूत लेकिन नाजुक भी होता हैI इस रिश्ते में पत्नी अपने पति की हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखती है, लेकिन कई बार पति अपनी पत्नी की जरूरतों को अनदेखा कर देते हैं और जाने-अनजाने में ही उनकी भावनाओं को अहमियत नहीं देते हैं, जिसकी वजह से उनका रिश्ता तो कमजोर होता ही है साथ ही पति-पत्नी के बीच भी दूरियां बढ़ने लगती हैंI आइए जानते हैं कि जब पति आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं तब आपको क्या करना चाहिए-

Also read: पार्टनर आपको नज़रअंदाज़ कर रहा हो, तो क्या करें?

Relationship Tips
learn to respect yourself first
take decisions
take decisions on your own.
try to talk
try to talk

जब पति पत्नी को अहमियत नहीं देते हैं तो पत्नी भी अपनी किस्मत मान कर चुपचाप सहती रहती हैं और इस बारे में पति से कोई बात नहीं करती हैंI लेकिन ये गलत है, अगर पति आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं तो आप इस बारे में खुलकर पति से बात करें और उन्हें बताएं कि आपको उनकी कौन सी बात बुरी लगती है, क्योंकि अगर आप चुपचाप सहती रहेंगी और इस बारे में बात नहीं करेंगी तो आप दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती जाएंगी, जिसकी वजह से आगे जाकर आप दोनों को परेशानी होगीI इसलिए बेहतर है कि समय रहते इसका समाधान निकाल लिया जाएI

कई बार ऐसा भी होता है कि पति अनजाने में ही अपनी पत्नी की भावनाओं की कद्र नहीं करते हैंI उन्हें पता भी नहीं चलता है कि उन्होंने कब और कैसे अपनी पत्नी की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है और वे ये जानने की कोशिश भी नहीं करते हैंI इसलिए ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि अगर आपको पति की किसी बात से बुरा लगा है तो पति को अपनी फीलिंग्स जरूर बताएंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...