इन 7 वजहों से पति करते हैं अपनी पत्नी को इग्नोर: Ignorance In Relationship
Ignorance In Relationship

Ignorance In Relationship: पति-पत्नी को एक-दूसरे का पूरक माना जाता है। यही कारण है कि इनका बॉन्ड काफी मजबूत होता है। लेकिन अगर दोनों पार्टनर में से एक दूसरे को इग्नोर करना शुरू दे तो ऐसे में यकीनन काफी दुख होता है। नजरअंदाज किया जाना शायद दुनिया की सबसे बुरी भावनाओं में से एक है। इसमें भी अगर आपका पति ही ऐसा करने लगे, तो मन में बहुत अधिक निराशा होती है।

कई बार तो ऐसा भी होता है कि आप यह भी नहीं जानते कि आपने क्या गलत किया है और आप खुद को ही दोष देना शुरू कर देते हैं। कुछ पत्नियां अपने पति से बात करने की कोशिश करती हैं और ऐसे में स्थिति बद से बदतर होती चली जाती है। हो सकता है कि आपके पति भी आपको इग्नोर कर रहे हों और आप खुद को बहुत अधिक अकेला महसूस कर रही हों। तो ऐसे में आपको सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि आपके पति ऐसा क्यों कर रहे हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से पति अपनी पत्नी को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं-

1) तनाव में होना

Ignorance In Relationship
Stress

आमतौर पर, यह देखा जाता है कि महिलाएं तनाव को अधिक बेहतर तरीके से हैंडल कर लेती हैं। वहीं दूसरी ओर जब पुरूष तनाव में होते हैं, तो वे अधिक चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में वे या तो हर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना शुरू कर देते हैं या फिर वे अपनी पत्नी को इग्नोर करने लग जाते हैं। उनके मन में यह होता है कि कहीं वे अपनी गुस्से के कारण कुछ उल्टा-सीधा ना बोलें और उनकी पत्नी नाराज ना हो जाएं। ऐसे में वे अपनी पत्नी को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं।

2) शादी में खुश ना होना

जिस तरह एक महिला ही अपनी शादी से कुछ उम्मीदें होती हैं, ठीक उसी तरह मर्द भी अपनी शादी में कुछ चाहते हैं। लेकिन जब उनका पार्टनर या वैवाहिक जीवन मन-मुताबिक नहीं होता है तो वे हमेशा नाराज ही रहते हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी से सीधे मुंह बात नहीं करते हैं। यहां तक कि वे हमेशा अपनी पत्नी को इग्नोर करना ही अधिक बेहतर समझते हैं।

3) कोई गलती करना

हम सभी अपने जीवन में कोई ना कोई गलती करते ही हैं। लेकिन जब एक पुरूष वैवाहिक जीवन में होते हुए अपनी पत्नी को धोखा देता है तो ऐसे में उसके लिए अपनी पत्नी से नजरें मिलाना काफी मुश्किल होता है। अक्सर वह अपनी पत्नी के सवालों के गोल-मटोल जवाब देता है। उसके मन में हमेशा यही डर रहता है कि कहीं पत्नी के सामने उसका सच ना आ जाए। ऐसे में वह अपनी पत्नी से बचने की कोशिश करता है और उसे इग्नोर करना शुरू कर देता है।

4) अपनी फीलिंग्स ना कह पाना

Relationship
Problem in Sharing Feeling

बहुत से पुरूष ऐसे होते हैं, जो अपने मन की भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी से अपने मन की बात कहना तो चाहते हैं, लेकिन इसकी हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। इतना ही नहीं, जब उनके मन की बात वे सामने नहीं रख पाते हैं तो इससे वे अपनी पत्नी से बचने की कोशिश करते हैं। इस तरह वे ना चाहते हुए भी अपनी पत्नी को इग्नोर करते हैं और उसे दुख पहुंचाते हैं।

5) रिलेशन में बोरियत होना

Relationship
Feeling bored in relationship

जब किसी व्यक्ति की नई-नई शादी होती है तो उसके मन में एक रोमांच होता है। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में ढल जाते हैं। ऐेसे में उनके रिश्ते में एक बोरियत आ जाती है। जिसके कारण व्यक्ति का अपने पार्टनर के प्रति इंटरस्ट भी कम होने लगता है। कई बार इस सिचुएशन में पति अपने परिवार से ज्यादा काम पर फोकस करने लगते हैं और अपनी पत्नी को वे इग्नोर करते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि रिश्ते में एक नयापन लाने की कोशिश की जाए।

6) फैमिली का बहुत अधिक हस्तक्षेप होना

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन कई बार परिवार का बहुत अधिक हस्तक्षेप भी पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को कमजोर कर सकता है। शादी के बाद कपल को अपने बीच की प्रॉब्लम्स को खुद सुलझाना चाहिए व उनका फैसला भी उन दोनों की सहमति से होना चाहिए। लेकिन कई बार परिवार के हस्तक्षेप के कारण उनके बीच की अनबन बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिसके कारण अक्सर पति अपनी पत्नी को इग्नोर करना शुरू कर देता है। यकीनन परिवार आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन कपल के बीच के रिश्तों व उनकी प्रॉब्लम्स को खुद ही सुलझाना चाहिए।

7) फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कारण इग्नोर करना

Financial Problem
Financial Problem

किसी भी रिश्ते में पैसा काफी महत्वपूर्ण होता है। जब कपल्स अपने पैसे को सही तरह से मैनेज नहीं करते हैं तो इससे उनके बीच काफी समस्या होती है। वहीं, दूसरी ओर जब पति किसी तरह की फाइनेंशियल प्रॉब्लम में होता है, तो ऐसे में वह बहुत अधिक तनाव में रहता है। कई बार पति अपनी पत्नी को किसी तरह की टेंशन नहीं देना चाहते हैं और इसलिए वे उनसे थोड़ी दूरी बनाते हैं। वे नहीं चाहते कि उनकी पत्नी को पता चले कि वे किसी तरह के आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।