Style With Multicolor Dupatta- मौसम की तरह फैशन भी पल-पल बदलता रहता है। कभी दुपट्टे का चलन बढ़ जाता है तो कभी बिना दुपट्टे के सूट को कैरी किया जाता है। लेकिन जब ट्रेडिशनल आउटफिट की बात आती है तो बदलाव के साथ स्टाइल और क्रिएटिविटी भी ऐड हो जाती है। जी हां,आजकल मल्टीकलर दुपट्टों का फैशन फिर से आ गया है। प्लेन या सिंपल सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टे को पेयर किया जा रहा है, जो देखने में ट्रेडिशनल और स्टाइलिस्ट भी लगते हैं। यदि आपके पास भी कोई पुराना मल्टीकलर दुपट्टा है तो इसे फिर से स्टाइल करने के लिए रेडी हो जाइए। चलिए जानते हैं मल्टीकलर दुपट्टों को कैसे स्टाइलिश तरीके से कैरी किया जाए।
प्लेन कुर्ता और लहरिया दुपट्टा

प्लेन कुर्ता हर किसी के पास होता है। प्लेन कुर्ते के साथ मल्टीकलर लहरिया दुपट्टा पेयर किया जा सकता है। लहरिया दुपट्टे देखने में काफी हैवी और ट्रेडिशनल लगते हैं इसलिए इसके साथ अधिक मेकअप करने से बचना चाहिए। ब्लैक और येलो कलर के कुर्ते के साथ ये मल्टीकलर दुपट्टे अधिक जंचते हैं। इसके साथ झुमका इयररिंग पहने जा सकते हैं। किसी भी ओकेजन पर ये दुपट्टे आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं।
सिल्क मल्टीकलर दुपट्टा
सिल्क के दुपट्टे न केवल आपको स्टाइलिश बनाते हैं बल्कि रॉयल लुक भी देते हैं। सिल्क के दुपट्टे को सिल्क और शिफॉन के कुर्ते के साथ पहना जा सकता है। सिल्क के मल्टीकलर दुपट्टे किसी भी पार्टीवेयर सूट के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल काफी सूट करती है। लुक को कंपलीट करने के लिए झुमके और बड़ी बिंदी लगाना न भूलें।
बांधनी मल्टीकलर दुपट्टा

अगर आप व्हाइट कलर के फैन हैं तो इसके साथ बांधनी प्रिंट के दुपट्टे काफी अच्छे लगते हैं। गर्मी के दिनों में व्हाइट कलर आपके लुक को कूल और कंफर्टेबल बना सकता है। लुक को बढ़ाने के लिए आप इसके साथ कलरफुल स्टोन इयरिंग्स, बड़ी रिंग और फ्लैट गोल्डन सैंडल पहन सकती हैं। बांधनी मल्टीकलर दुपट्टे आपको हर मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
यह भी देखे-वार्डरोब में शामिल करें ये सिल्क सूट
प्रिंटेड मल्टीकलर दुपट्टा
आजकल प्रिंटेड दुपट्टों का काफी चलन है। प्रिंटेड दुपट्टा किसी भी प्लेन कुर्ते के साथ मैच किया जा सकता है। इस मौसम में प्लेन कुर्ते आपके लुक को अधिक आरामदायक बना सकते हैं। इनदिनों मार्केट में एनिमल प्रिंट, बुद्धा प्रिंट और वर्ली प्रिंट के दुपट्टे आसानी से देखे जा सकते हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल्स इसे अपनी पसंद के शॉर्ट कुर्ते और जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिल सकता है।
हैवी मल्टीकलर दुपट्टे

हल्के दुपट्टों के अलावा अपने वॉर्डरोब में हैवी मल्टीकलर दुपट्टे भी शामिल करें। हैवी दुपट्टों को शरारा और ट्रेडिशनल स्कर्ट के साथ मैच किया जा सकता है। दुपट्टे ब्रोकेड,सिल्क और बनारसी टेक्सचर के हों तो अपके लुक को अधिक निखार सकते हैं। हैवी दुपट्टे किसी भी ओकेजन में यूज किए जा सकते हैं। ये सिंपल से कुर्ते को हैवी लुक दे सकते हैं। स्टाइल स्टेटमेंट के लिए आप इसके साथ मल्टीकलर नेकलेस या इयररिंग भी ट्राय कर सकते हैं। ये आपके लुक को और ज्यादा क्लासी बनाता है। आप चाहें तो हैवी दुपट्टे के साथ छोटे प्रिंट या बूटी डिजाइन वाला कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं।
