इलास्टिक का ध्यान रखें
take care of the elastic Credit: Istock

Bed Time Underwear-  जब ब्‍यूटी स्‍लीप की बात आती है, तब आराम सबसे महत्‍वपूर्ण होता है। एक थका देने वाले दिन के बाद सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके बेड पर पहनें जाने वाले कपड़े आरामदायक और खुले-खुले हों। हालांकि,स्‍लीपवेयर का एक पहलू जिसे अक्‍सर अनदेखा कर दिया जाता है, वह है अंडरवियर का प्रकार। सामान्‍यतौर पर कुछ महिलाएं अंडरवियर को पूरी तरह से त्‍यागने का ऑप्‍शन चुनती हैं। वहीं कुछ महिलाएं अनजाने में ऐसी असुविधाजनक अंडरवियर का चुनाव कर लेती हैं जो उनके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकता है। क्‍या आप जानते हैं बेड पर असहज अंडरवियर पहनने से कई हेल्‍थ समस्‍याएं भी हो सकती हैं। कई बार टाइट अंडरवियर से ब्‍लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है और कुछ कपड़ों से स्किन संबंधी समस्‍याएं भी आ सकती हैं। तो रात को सोते समय किस प्रकार की अंडरवियर का चुनाव किया जाए, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कपड़ा होना चाहिए आरामदायक

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
clothes should be comfortable

उपयोग किए जाने वाले अंडरवियर के कपड़े का प्रकार महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। नायलॉन या पॉलिस्‍टर जैसे सिंथेटि‍क कपड़े सस्‍ते और खराब फैब्रिक से बनाए जाते हैं जो कई प्रकार की समस्‍याओं के लिए जिम्‍मेदार हो सकते हैं। ये कपड़े अच्‍छी तरह से सांस नहीं लेते हैं और नमी व गर्मी को बनाएं रखते हैं। जिस वजह से जलन और संक्रमण हो सकता है। इसलिए बेड पर आरामदायक कॉटन के अंड‍रवियर का उपयोग किया जाना चाहिए ता‍कि स्किन और इंफेक्‍शन संबंधित समस्‍याओं के जोखिम को कम किया जा सके।

परफेक्‍ट फिट हो

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
perfect fit

फैब्रिक के अलावा अंडरवियर ऐसा होना चाहिए जो पूरी तरह से फिट हो। अंडरवियर जो ठीक से फिट नहीं होता,वह भी असुविधा पैदा कर सकता है। फिर चाहे वह बहुत तंग हो, बहुत ढीला हो या गलत आकार का हो। जैसे-जैसे फॉर्म-फिटिंग कपड़ों का फैशन बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोग आराम की अपेक्षा स्‍टाइल को अधिक प्राथमिकता देने लगे हैं। इससे असुविधा और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। चुस्‍त कपड़े आपके शरीर के ब्‍लड सर्कुलेशन को बाधित कर सकते हैं। इसलिए अच्‍छे ब्रांड के आरामदायक और डिजाइनर अंडरवियर का चुनाव करना समझदारी होगी।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

एर्गोनोमिक डिजाइन

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
Ergonomic design

इसके अलावा आराम और फिटिंग के लिए प्रोडक्‍ट के डिजाइन पर भी ध्‍यान देना जरूरी है। आजकल एर्गोनोमिक डिजाइन,जिसमें कॉनटोर्ड पाउच और शरीर के आकार के अनुसार वेस्‍टबैंड शामिल है,चलन में है। वर्तमान में फंकी प्रिंट अधिक पसंद किए जा रहे हैं जिसके माध्‍यम से व्‍यक्ति अपने व्‍यक्तित्‍व को व्‍यक्‍त कर सकते हैं। इसमें चमकीले रंग और पैटर्न शामिल हैं।

अंडरवियर के डिफ्रेंट डिजाइंस

फ्रेंच कट अंयरवियर

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
French cut underwear

इन्‍हें हाई कट पैंटीज के नाम से भी जाना जाता है जो 80 के दशक का एक स्‍टाइल है। ये नॉर्मल पैंटीज की अपेक्षा थोड़ी हाई-वेस्‍ट होती हैं और इसके लेग-होल्‍स में भी हाई कट होता है जो सर्कुलेशन के लिए बेहतर माना जाता है। इस तरह की पैंटी काफी कंफर्टेबल होती हैं।

बॉय शॉर्ट्स

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
Boys Shorts

लड़को के बॉक्‍सर्स से इंस्‍पायर्ड ये अंडरवियर सुपर कंफर्टेबल होते हैं। इससे आपको पूरा आराम और कवरेज मिलता है इसलिए इसका चुनाव सोते समय कर सकते हैं। ये काफी बड़े होते हैं इसलिए सोते समय इसे सिर्फ टीशर्ट के साथ पहना जा सकता है।

ब्राजिलियन ब्रीफ्स

इस तरह के अंडरवियर में आपको थॉन्‍ग वाली सेक्सिनेस और हिपस्‍टर वाली कवरेज दोनों मिलेगी। इसे अक्‍सर बीच पर पहना जाता है लेकिन सोने के लिए भी ये आइडियल मानी जाती है। आप चाहें तो इसके ऊपर लोवर या शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इस तरह की अंडरवियर को एक मेश टॉप के साथ पहना जा सकता है।

टांगा

अंडरवियर होनी चाहिए आरामदायक
Tanga

इस प्रकार की अंडरवियर बिकनी जैसी ही होती हैं जिसमें साइड और हिप्‍स पर पतली पट्टियां होती हैं। इसका बैक कवरेज भी बेहद पतला होता है। ये काफी सेक्‍सी और रोमांटिक लगती हैं। रोमांस के दौरान इसका चुनाव किया जा सकता है। 

Leave a comment