क्‍या आप भी हैं प्‍यूबिक हेयर की खुजली से परेशान, तो ये टिप्‍स आएंगी आपके काम: Itchy Pubic Hair
Itchy Pubic Hair

Itchy Pubic Hair: आपने अक्‍सर पुरुषों को अपने प्राइवेट एरिया को खुजलाते हुए देखा होगा। अगर आपको लगता है कि ये समस्‍या सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित है, तो ऐसा नहीं है। महिलाएं भी अपने प्राइवेट एरिया में खुजली महसूस कर सकती हैं। ये समस्‍या आमतौर पर प्‍यूबिक हेयर यानी गुप्‍तांग में होने वाले बालों की वजह से होती है।

ये खुजली कई बार बेचैन और विचलित करने वाली हो सकती है लेकिन सार्वजनिक स्‍थल और लोगों के सामने इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्‍किल हो जाता है। दवाएं या घरेलू उपचार तभी काम करेंगे जब आपको इस प्रकार की खुजली का सही कारण पता हो। आइए खुजली करने वाले प्‍यूबिक‍ हेयर के कारणों और निदान के बारे में जानते हैं।

क्‍या है प्‍यूबिक हेयर

Itchy Pubic Hair
what is pubic hair

प्‍यूबिक हेयर वह पैच है जो महिलाओं की योनी पर पाया जाता है। प्‍यूबिक हेयर का उद्देश्‍य गंदगी या रोग को जननांगों में प्रवेश करने से रोकना और सेक्‍स करते समय फ्रिक्‍शन को कम करना है। कभी-कभी आपको प्‍यूबिक एरिया सहित शरीर के किसी भी हिस्‍से में खुजली हो सकती है। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको तुरंत डॉक्‍टर को दिखाने की आवश्‍यकता है लेकिन यदि आपको लगातार खुजली का अनुभव हो रहा है तो इसपर ध्‍यान देना जरूरी है।

खुजली वाले प्‍यूबिक हेयर की वजह

प्‍यूबिक हेयर से पाएं छुटकारा
Causes of itchy pubic hair

रेजर बर्न- जो महिलाएं रेजर का प्रयोग करती हैं उन्‍हें छोटे पैचेज चकत्‍ते के रूप में दिखाई दे सकते हैं, जिससे आपके प्‍यूबिक एरिया के आसपास खुजली होती है। प्‍यूबिक एरिया के बालों को शेव करने से रेजर बर्न हो सकता है। जल्‍दी-जल्‍दी शेव करने से बर्न की समस्‍या हो जाती है। इसके अलावा पुराने रेजर का उपयोग भी इसे बढ़ावा दे सकता है।

डर्मेटाइटिस से संपर्क करें- स्किन जब सैनिटरी नैपकिन और साबुन जैसे प्रोडक्‍ट के संपर्क में आती है तो जलन या एलर्जी होती है। खुजली वाले बालों के अलावा सूजन, लालिमा और सूखी त्‍वचा जैसे लक्षण हो सकते हैं।

कैंडिडिआसिस – कैंडिडिआसिस, इसे यीस्‍ट इंफेक्‍शन के रूप में भी जाना जाता है। कैंडिडिआसिस फंगल इंफेक्‍शन के कारण होता है। ये गर्मी और नमी में पनपता है। समस्‍या होने पर दर्दनाक यूरिन, फफोले, चकत्‍ते और खुजली हो सकती है।

एक्‍जिमा – एटॉपिक डर्मेटाइटिस की सूजन एक्जिमा का एक सामान्‍य रूप है। एक्जिमा कुछ कारकों जैसे मौसम, रसायनों और कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट की वजह से हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

प्‍यूबि‍क हेयर की खुजली से छुटकारा पाने के टिप्‍स

प्‍यूबिक हेयर से पाएं छुटकारा
Tips to get rid of itchy pubic hair

ओरल एंटिफंगल दवाएं

फंगल इंफेक्शन को मारने के लिए दवाओं का सेवन किया जा सकता है। प्‍यूबिक एरिया में अधिक खुजली होने पर चिकित्‍सक से संपर्क करें। बिना चिकित्‍सक से परामर्श किए दवाओं का सेवन न करें।

ओवर-द-काउंटर क्रीम

डर्मेटाइटिस और एक्जिमा के मामलों में खुजली और एलर्जी को नियंत्रित करने में क्रीम सहायक हो सकती है। एंटीबायोटिक्‍स क्रीम भी त्‍वचा के गंभीर मामलों का इलाज करने में मदद कर सकती हैं।

साफ अंडरवियर पहनें

कई महिलाएं अंडरवियर से जुड़ी गलतियां करती हैं। बस याद रखें कि हमेशा साफ अंडरवियर पहनें और पीरियड्स के दौरान या अत्‍यधिक पसीना आने के बाद जल्‍दी-जल्‍दी अंडरवियर बदलें। पुरानी और लंबे समय तक एक ही अंडरवियर का इस्‍तेमाल करने से बैक्‍टीरिया पैदा हो सकते हैं, जो जलन व संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

सही शेविंग टेक्‍निक

सही शेविंग टेक्निक से भी खुजली से बचा जा सकता है। शेविंग से पहले लंबे प्‍यूबिक हेयर को ट्रिम करने के लिए तेज धार वाली कैंची का इस्‍तेमाल करें। हमेशा नया रेजर उपयोग में लेना चाहिए। क्‍लॉगिंग से बचने के लिए आपको इसे निश्चित समय पर धोना चाहिए।

प्‍यूबिक एरिया को ड्राय रखें

संक्रमण और खुजली पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया और फंगल केवल गीले और बंद जगह पर उत्‍पन्‍न होते हैं। लंबे समय तक गीले कपड़ों में  रहना, स्‍वीमिंग सूट और जिम के कपड़े अधिक देर तक पहनने से एलर्जी हो सकती है। इसलिए जहां तक हो सके प्‍यूबिक एरिया को ड्राय रखें।