Pubic Hair Facts: प्यूबिक हेयर यानी प्राइवेट पार्ट के बालों को लेकर आमतौर पर कुछ लोग घृणा करते हैं और उसे डर्टी मानते हुए रिमूव करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्यूबिक हेयर वास्तव में आपके लिए बहुत उपयोगी हैं। गहरे काले रंग के मोटे प्यूबिक हेयर को लेकर लोगों को बहुत सारे मिथक रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि प्यूबिक हेयर क्यों काले और थिक होते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे यह कैसे आपके लिए फायदेमंद है और इनका किस तरह से रखरखाव किया जाए।
प्यूबिक हेयर क्यों होते हैं गहरे काले और मोटे
सामान्यतौर, पर प्यूबिक हेयर सिर के बालों से ज्यादा काले, मोटे और मजबूत होते हैं। क्या आप जानते हैं प्यूबिक हेयर थिक होने के कारण ही हमारे जननांगों को सुरक्षा देने का काम कर पाते हैं। ये जननांगों को ना सिर्फ वॉर्म रखते हैं बल्कि जननांगों को रगड़ लगने से भी बचाते हैं। प्यूबिक हेयर का गहरा काले होने का कारण क्रॉच एरिया (जननांगों के पास का जोड़, जो जननांगों को थाई एरिया से जोड़ता है) में मेलानिन पिगमेंट का प्रोडक्शन अधिक होता है। हालांकि उम्र के साथ मेलानिन पिगमेंट का प्रोडक्शन बदलता रहता है। इसीलिए हमारा क्रॉच एरिया और प्यूबिक हेयर का कलर सर के बालों से ज्यादा डार्क होता है और क्रॉच एरिया की स्किन शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से ज्यादा संवेदनशील होती है। तो यहां प्यूबिक हेयर का काम बढ़ जाता है और उन्हें जननांगों की सुरक्षा करनी होती है। त्वचा विशेषज्ञ और अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के फेलो मार्क ग्लैशोफर का दावा है कि प्यूबिक हेयर की बनावट हमारे शरीर के बाकी हिस्सों के बालों की तुलना में अधिक मोटी और अधिक कठोर होती है क्योंकि इसकी उत्पत्ति एक प्रतिरोधक के रूप में होती है।

प्यूबिक हेयर का काम
प्यूबिक हेयर अनचाहे बाल नहीं हैं। जब महिला और पुरुष के प्यूबिक हेयर की ग्रोथ बढ़ने लगती हैं तो ये इस बात की ओर इशारा होता है कि उनके जननांग पूरी तरह से विकसित हो चुके हैं और किशोरावस्था से युवावस्था में कदम रख रहे हैं। प्यूबिक हेयर कई तरह से काम करता है। जैसे –
- प्यूबिक हेयर चलने-फिरने, व्याया, बॉडी मोमेंट या संबंध बनाने के दौरान जननांगों को लगने वाली फ्रिक्शन (घर्षण) से बचाते हैं।
- जब मौसम बहुत गर्म या बहुत ठंडा हो तो यह क्रॉच एरिया में टेंपरेचर को मेंटेन रखने में मदद करता है।
- प्यूबिक हेयर योनि को धूल-मिट्टी, गंदगी के अलावा जर्म्स से भी बचाते हैं।
- यह सामान्य योनि माइक्रोफ्लोरा के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है।
- यह फेरोमोन हार्मोन यानी योनि की स्मैल को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है, जो कि पार्टनर को आपकी ओर आकर्षित करने में मदद करता है।
- यह व्यायाम या संभोग के दौरान जननांग क्षेत्र को घर्षण से बचाता है।
- कुछ लोग प्यूबिक हेयर को डर्टी या फिर अनहाइजीनिक मानते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि प्यूबिक हेयर आपके जेनिटल पार्ट्स को बैक्टीरिया से भी बचाते हैं। उदाहरण के तौर पर आंखों को जैसे आईलैशेस प्रोटेक्ट करते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर जेनिटल अंगों को प्रोटेक्ट करते हैं। ऐसा महिलाओं के मामले में खासतौर पर होता है, क्योंकि महिलाओं का यूरिन पाइप पुरुषों के मामले में छोटी होती है। ऐसे में उन्हें इंफेक्शन होने और बैक्टीरिया पनपने की आशंका अधिक रहती है।
- त्वचा विशेषज्ञ और अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के फेलो मार्क ग्लैशोफर का भी दावा है कि प्यूबिक हेयर संभोग के दौरान घर्षण को रोकता है जिससे त्वचा पर घर्षण और चकत्ते हो सकते हैं।
प्यूबिक हेयर क्यों हटाते हैं लोग

प्यूबिक हेयर अगर इतने उपयोगी हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्यूबिक हेयर को रिमूव नहीं करना चाहिए? हालांकि इस मामले में एक्सपर्ट मानते हैं कि यह हर किसी की अपनी निजी पसंद होती है कि वह प्यूबिक हेयर रिमूव करना चाहते हैं या नहीं। सबसे पहले तो आपको ये जानना समझना जरूरी है कि आप प्यूबिक हेयर किस उद्देश्य से रिमूव करना चाहते हैं। क्या आप अपनी फैशनेबल या बिकनी पहनने की वजह से प्यूबिक हेयर रिमूव करना चाहते हैं या फिर संभोग करने के लिए पार्टनर को कंफर्ट महसूस कराने के लिए प्यूबिक हेयर हटाना चाहते हैं। कई लोग प्यूबिक हेयर के साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करते या कुछ लोगों को ये तकलीफ देते हैं तो वे इन्हें रिमूव कर देते हैं। कई बार, खासतौर पर गर्मियों के दिनों में अधिक पसीना आने से जननांगों में खुजली होने लगती है और इसका एक कारण प्यूबिक हेयर भी होता है। ऐसे में बहुत से लोग प्यूबिक हेयर हटाना पसंद करते हैं। वहीं कई बार इरिटेशन से बचने के लिए भी लोग प्यूबिक हेयर हटाते हैं तो महिलाएं खासतौर पर महावारी के दिनों में प्यूबिक हेयर हटाना पसंद करती है।
प्यूबिक हेयर को कैसे मेंटेन करें
आमतौर पर प्यूबिक हेयर को लोग रिमूव करना पसंद करते हैं लेकिन लोग यह नहीं जान पाते कि उन्हें रिमूव करना कैसे है। प्यूबिक हेयर को कई तरीकों जैसे रेजर, वैक्स, ट्रिमर और लेजर से रिमूव किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको सावधानी बरतना जरूरी है। साथ ही आपके लिए कौन सा तरीका बेस्ट रहेगा, इसके लिए आप अपने एक्सपर्ट से सुझाव ले सकते हैं। प्यूबिक हेयर को रिमूव करते समय कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। जैसे –
- यदि आप वैक्सिंग का ऑप्शन यूज कर रहे हैं तो आपको किसी प्रोफेशनल की ही मदद लेनी चाहिए, ना कि बचत करने के चक्कर में लोकल पार्लर से वैक्सिंग करवानी चाहिए। ऐसा यदि नहीं किया जाता तो आपको इंफेक्शन होने का डर रहता है। कई बार रैशेज भी हो सकते हैं और आपको असहनीय दर्द भी हो सकता है।
- यदि आप रेजर के जरिए घर में ही प्यूबिक हेयर रिमूव कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि ब्लेड बिल्कुल नया हो। जब भी आप प्यूबिक हेयर रिमूव करें तो हर बार नया ब्लेड ही इस्तेमाल करें क्योंकि पुराने रखे ब्लड में कई बार बैक्टीरिया पनप जाते हैं जो कि आपके जननांगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
- यदि आप किसी हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस क्रीम का इस्तेमाल करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि वह आपकी स्किन के लिए एकदम सही है। सीधे तौर पर जननांगों पर हेयर रिमूवर क्रीम लगाने से पहले इसे शरीर के अन्य हिस्सों जैसे कि हाथ पर टेस्ट जरूर करें। कई बार हेयर रिमूवर क्रीम में ऐसे केमिकल्स या इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो कि आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं या फिर आपको उनसे एलर्जी हो सकती है।
- यदि आप लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट अपना रहे हैं तो उसके बारे में सही जानकारी लें। साथ ही इसे भी एक्सपर्ट या प्रोफेशनल से ही करवाएं। कई बार लेजर हेयर रिमूवल करवाने के बाद भी प्यूबिक हेयर वापस आ जाते हैं तो यह आप जान लें कि इसके आपको क्या साइड इफेक्ट है और कितने समय तक किए दोबारा बाल नहीं उगेंगे। आपको यह भी जानना जरूरी है कि लेजर के आपके शरीर पर क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- यदि आप ट्रिमिंग कर रहे हैं तो किसी अच्छे ब्रांड का ट्रिमर इस्तेमाल करें। कुछ लोग कैंची के जरिए भी हेयर रिमूव करते हैं जो कि खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कैंची इस्तेमाल करते हुए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
- प्लकिंग या एपिलेशन त्वचा की सतह के नीचे से बालों को उनकी जड़ों से बेशक हटा देता है। लेकिन ये दर्दनाक हो सकता है और इसमें काफी समय लग सकता है। प्यूबिक हेयर के बाल तोड़ने या उखाड़ने से त्वचा पर रेडनेस, सूजन, खुजली, जलन और स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। इसके कारण संक्रमण भी हो सकता है और बालों के अंदर की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है, जिसे इंग्रोन हेयर भी कहा जाता है।
यदि इनमें से कोई भी ऑप्शन आपको नहीं जंचता तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में संपर्क कर सकते हैं। बता दें, ट्रिमिंग से हाइजीन मेंटेन कर सकते हैं और संबंध बनाने के दौरान लगने वाली रगड़ को नजरअंदाज कर सकते हैं। लेकिन यदि आप परमानेंट अपने प्यूबिक हेयर्स को हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो याद रखें आपको कट लगने का खतरा हो सकता है, बालों के अंदर की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। आपको हाइपरपिग्मेंटेशन और बालों के रोमों में सूजन की शिकायत भी हो सकती है।

ये भी जानना जरूरी है कि प्यूबिक हेयर को आप सॉफ्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मॉइस्चराइज़र, तेल, शैंपू और हेयर कंडीशनर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप छिले हुए खीरे, नारियल तेल और लीची का पेस्ट तैयार कर इसे प्यूबिक हेयर पर लगाकर सॉफ्ट बना सकते हैं। साथ ही ऑर्गन तेल का इस्तेमाल करके भी आप इन्हें सॉफ्ट रख सकते हैं। पानी पीने और खुद को हाइड्रेट रखने से भी प्यूबिक हेयर को सॉफ्ट रखने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
प्यूबिक हेयर बैक्टीरिया से बचाने और जननागों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। साथ ही घर्षण से भी बचाते हैं। प्यूबिक हेयर बेशक बहुत काम के है लेकिन समय-समय पर उनकी ट्रेनिंग आपको हाइजीन रखती है। प्यूबिक हेयर रिमूव करना या न करना हर किसी की पर्सनल चॉइस हो सकती है क्योंकि यह इंफेक्शन से बचाने के लिए बेहद कारगर होते हैं।