इंटिमेट एरिया के बालों को इस तरह करें साफ, जानें सबसे सेफ तरीका: Intimate Area Cleaning
Intimate Area Cleaning

Intimate Area Cleaning: इंटिमेट एरिया के बालों को साफ करना भी एक बड़ा चैलेंज होता है। हर महिला को इस समस्या से गुजरना पड़ता है। इन्हें साफ करना काफी दर्दनाक भी हो सकता है। कई लोगों को इंटिमेट एरिया के बाल साफ करने का सही तरीका भी पता नहीं होता, जिसकी वजह से कई बार उन्हें दर्द का सामना करना पड़ता है।

यह भी देखें-महिलाओं में यौन इच्छा की कमी के कारण लक्षण और उपचार

लोग अपने इंटिमेट एरिया के हेयर की ग्रोथ की वजह से बहुत ही परेशान रहते हैं। इसकी वजह से हर कुछ दिन में इनकी सफाई करनी पड़ती है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ट्रेन्ड एमबीबीएस और एमएसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंटिमेट एरिया के बालों को सेफ तरीके से साफ करने के बारे में बताया है। आइए जानें एक्सपर्ट से इस बारे में विस्तार से।

कैसे रखें अपने प्यूबिक हेयर का ख्याल

Intimate Area Cleaning
How to take care of your pubic hair

प्यूबिक हेयर को साफ करने के ऐसे तो आजकल कई तरीके मौजूद हैं, लेकिन आपको हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से सबसे सेफ तरीके की तलाश करनी चाहिए। हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि वैक्सिंग, प्लकिंग, शेविंग, ट्रिमिंग में से कौन सा तरीका सबसे सेफ है।

आपको बता दें कि अधिकतर गायनेकोलॉजिस्ट्स की यह सलाह होती है कि प्यूबिक हेयर को साफ करने के लिए वैक्सिंग काफी खतरनाक साबित हो सकती है। वैक्सिंग के दौरान स्किन एक्सपोज होती है। प्यूबिक एरिया की स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव होती है, जिस पर वैक्स करने से इंफेक्शन को खतरा रहता है।

शेविंग भी है खतरनाक

shaving is also dangerous
shaving is also dangerous

इसी तरह के प्यूबिक एरिया में वैक्सिंग करना भी काफी खतरनाक हो सकता है। इससे प्यूबिक पार्ट पर कट लगने और फॉलिकल सिस्ट होने की संभावनाएं काफी ज्यादा रहती है।

ट्रिमिंग करना हो सकता है बेहतर

डॉक्टर की मानें तो इस हिस्से के बालों को साफ करने के लिए ट्रिमिंग एक बेहतरीन तरीका है। इन्हें ट्रिम करने से आपकी स्किन को कोई असर नहीं पड़ता। इसमें केवल बालों को थोड़ा छोटा किया जाता है।

ट्रिमिंग में ध्यान रखें ये बातें-

Keep these things in mind while trimming
Keep these things in mind while trimming

हमेशा अपने इंटिमेट एरिया के बालों को ट्रिम करने के लिए सैनिटाइजेशन की हुई कैंची या ट्रिमर का ही इस्तेमाल करें। ये आपकी हाइजीन के लिए बहुत ही जरूरी है।

  • इंटिमेट एरिया के बालों को साफ करने के लिए एक अलग कैंची या ट्रिमर रखें और इसे किसी और काम के लिए यूज ना करें।
  • अपना ये पर्सनल ट्रिमर और कैंची कभी किसी के साथ शेयर ना करें।
  • ट्रिमिंग शुरू करने से पहले अपने इंटिमेट एरिया की सफाई जरूर कर लें।

क्या प्यूबिक हेयर रिमूव करने चाहिए?

Should pubic hair be removed?
Should pubic hair be removed?

आपको बता दें कि प्यूबिक हेयर रिमूव करने से आपको भले ही कंफर्ट का अहसास हो सकता हो, लेकिन इसे साफ करना उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। दरअसल हम में से अधिकतर लोग ये नहीं जानते कि प्यूबिक हेयर हमारी स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं।

ये हमारी स्किन को फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में मददगार होते हैं। प्यूबिक हेयर साफ करने से वेजाइना में ड्राईनेस और इचिंग की भी समस्या हो सकती है। हालांकि इंटीमेट एरिया को क्लीन रखना जरूरी है, ऐसे में आपके लिए ट्रिमिंग एक बेस्ट ऑप्शन है।