रिश्ते में बहुत जरूरी चीज है कम्युनिकेशन, ये टिप्स बनाएंगी बेहतर तालमेल: Couple Communication
Couple Communication

Couple Communication: किसी भी रिश्ते की नीव कम्युनिकेशन होता है। अगर दो पार्टनर्स के बीच कम्युनिकेशन गैप है, तो ऐसे में रिश्ता टूटने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार आपको अपने पार्टनर को लेकर मन में कई सवाल होते हैं, लेकिन आप उन सवालों के जवाब पूछने की कवायद नहीं करते। आपके मन में यह सवाल उथल पुथल मचाते रहते हैं और रिश्ते में भी कड़वाहट पैदा कर देते हैं, ऐसे में रिश्ते को बचाने के लिए आपका उन बातों को डिस्कस करना जरुरी हो जाता है।

एक्सपर्ट्स बताते हैं, दुनिया में कोई भी प्रोब्लम ऐसी नहीं है जो बातचीत से हल न हो सके। ऐसे में अपने मन के सभी संकोच और अपनी ईगो साइड रख कर बात करें। बात करने से हर बड़ी से बड़ी समस्या का हल हो जाता है। किसी भी रिश्ते की नींव ही कम्युनिकेशन पर टिकी होती है, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका और आपके पार्टनर का बेहतरीन रिश्ता बरकार रहे तो आपके लिए ये आर्टिकल बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और जानिए वो बेहतरीन टिप्स जिससे आप और आपके पार्टनर के बीच बेहतरीन तालमेल कायम हो जायेगा।

रिश्ते में कम्युनिकेशन बढ़ाएंगी ये आसान टिप्स

पुराने मुद्दों को न उठाएं

Couple Communication
Couple Communication Tips

अगर आप अपने पार्टनर से किसी भी बात को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं, तो ऐसी कोई भी बात बोलने से बचें, जिस पर आप दोनो पूर्व में ही डिस्कशन कर बात सौर कर चुके हों। गड़े मुर्दे उखाड़ने से एक तरफ जहां आपको प्रोब्लम होगी, वहीं आपका पार्टनर भी इससे इरिटेट हो सकता है। अगर आप अपने और अपने पार्टनर के बीच नई प्रोब्लम को न्योता नहीं देना चाहते तो पूर्व में ही सॉर्ट हो चुकी बातों का मुद्दा फिर से न उठाएं।

बातों में जज्बात हो

Communication
बातों में जज्बात हो

आप जब भी अपने पार्टनर के साथ कोई भी प्रोब्लम डिस्कस करें, तो आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें चाहिए। दरअसल आप जब भी अपने पार्टनर से कोई प्रोब्लम डिस्कस करें तो आपकी बातों में जज्बात का बैलेंस होना चाहिए। कई बार कुछ लोग गुस्से में कुछ भी उल्टा सीधा बोल देते हैं, जिसकी वजह से रिश्ते में दरार आती है और बाद में उन्हें इस पर पछतावा होता है। आप बात करने के दौरान कोई भी ऐसी बात बोलने से बचें जो आपके पार्टनर के दिल पर जरा भी आघात करे। आप पार्टनर आपकी ही जिम्मेदारी है, ऐसे में उसको प्यार से समझाएं।

यह भी देखे-आयुर्वेद से जानें मोटापा घटाने के आसान उपाय

प्रोब्लम ही नहीं सॉल्यूशन भी करें डिस्कस

Problems and Solution
Discuss About the solution

कई बार हम अपने पार्टनर से लड़ते वक्त सिर्फ प्रोब्लम डिस्कस करते हैं और सॉल्यूशन के बारे में सोचते ही नहीं हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है, कि अगर आप अपने रिश्ते में बेहतर तालमेल चाहते हैं तो आपको खास तौर पर हर प्रोब्लम के सॉल्यूशन पर खास ध्यान देना चाहिए। सिर्फ प्रोब्लम डिस्कस करने से कुछ नहीं होता, आपको बेहतर रिश्ते के लिए सॉल्यूशन भी डिस्कस करना होगा।

अच्छी तरह सुनने की आदत डालें

Try to listen Eachother
Try to listen Each other

अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके पार्टनर के बीच होने वाली नोकझोंक सॉर्ट हो जाए तो आपको अपने बीच होने वाली हर लड़ाई में शांति से निपटना होगा। हर बार लड़ाई के दौरान सिर्फ बोलना ही नहीं कई बार सुनना भी जरूरी होता है। किसी भी लड़ाई-झगड़े को सुलझाने के लिए शांति से निपटने का यही तरीका है कि आप अपने पार्टनर की बात को अच्छे से सुनने और समझने की भी आदत डालें। कई बार आप अपनी बात साबित करने के चक्कर में सिर्फ अपनी बात को पुरजोर ढंग से बोलने पर जोर देते हैं लेकिन आप जरा भी दूसरे की सुनने की कोशिश नहीं करते। ऐसे में मामला सुलझने की जगह और भी ज्यादा सुलग जाता है। इस प्रोब्लम से बचने के लिए सुनने की भी आदत डालें।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...