Private Part Hair Removal
Private Part Hair Removal

प्राइवेट पार्ट से बाल हटाने के प्रभावी उपाय

प्राइवेट पार्ट के हेयर को हटाने के लिए आपको प्रभावी तरीकों को अपनाने की जरूरत है। आज हम आपको इस लेख में प्राइवेट पार्ट से बाल हटाने के प्रभावी उपायों के बारे में बताएंगे।

Hair Removal for Private Part: अक्सर महिलाएं अपने फेस, अपर लिप्स, आईब्रो जैसे हिस्सों का हेयर रिमूव करवाती हैं, लेकिन प्राइवेट पार्ट्स के हेयर को हटाना जरूरी नहीं समझती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं हेयर रिमूव करने के लिए अनसेफ तरीके अपनाती हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए प्राइवेट पार्ट के हेयर को हटाने के लिए आपको प्रभावी तरीकों को अपनाने की जरूरत है। आज हम आपको इस लेख में प्राइवेट पार्ट से बाल हटाने के प्रभावी उपायों के बारे में बताएंगे।

Private-Part
how to remove hair form your private part in Hindi

हेयर को कर सकते हैं ट्रिमिंग

प्राइवेट पार्ट के हेयर को हटाने के लिए सबसे पहले उसे ट्रिम करें। यह हेयर रिमूव करने का सबसे सुरक्षित तरीका होता है। बालों को ट्रिम करने के लिए आप कैंची का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए आप ट्रिमिंग करने के दौरान शीशा का इस्तेमाल करें। ताकि आप अच्छे से देख सकें।

how to remove hair form your private part in Hindi
how to remove hair

शेविंग से हटाएं बाल

प्राइवेट पार्ट से बाल को हटाने के लिए शेविंग भी काफी लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इसके साथ ही यह बहुत ही आसानी से भी हो जाती है। लेकिन कुछ स्थितियों में प्राइवेट पार्ट की शेविंग से खुजली, लालिमा जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए कभी भी प्राइवेट पार्ट में साबुन लगाकर हेयर रिमूव म करें। साथ ही हमेशा बालों के विकास की दिशा में ही रेजर लगाएं।

how to remove hair form your private part in Hindi
Shaving

वैक्सिंग भी है उपयोग

प्राइवेट पार्ट से बाल को हटाने के लिए कुछ महिलाएं वैक्सिंग भी करवाती है। वैक्सिंग की मदद से प्यूबिक एरिया के हेयर जड़ से क्लीन हो जाते हैं। साथ ही नए बाल करीब 2 से 3 महीने बाद ही उगना शुरू होते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि प्यूबिक एरिया पर वैक्सीन करने के लिए किसी एक्सपर्ट का ही सहारा लें।

Waxing
Waxing

ऐपिलेटर भी है उपयोगी

कुछ लड़कियां प्राइवेट पार्ट से बाल को हटाने के लिए ऐपिलेटर का भी इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, अगर आप इससे सेंसटिव एरिया में इस्तेमाल करते हैं तो इससे दर्द हो सकता है। इसलिए अगर आप दर्द से बचना चाहते हैं तो ट्रिमिंग का ही सहारा लें।

how to remove hair form your private part in Hindi
Epilator

हेयर रिमूवल क्रीम

प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में आपको कई तरह के हेयर रिमूवल क्रीम आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, प्राइवेट एरिया में इसे लगाते समय सावधानी बरतें। संवेदनशील हिस्सों पर क्रीम न लगाएं। इससे आपको खुजली, दर्द और जलन की परेशानी हो सकती है।

how to remove hair form your private part in Hindi
Hair-Removal-Cream

प्यूबिक एरिया से बालों को हटाने के लिए आप इन आसान तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि प्राइवेट पार्ट्स काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसे में इसका बाल हटाने के लिए एक्सपर्ट की मदद लें।