If you save today then there will be no problem after retirement
Happy couple

रिटायरमेंट फंड को लेकर ऐसे करें प्लानिंग

अगर आप जल्दी रिटायरमेंट के लिए फंड बनाना शुरू कर देंगे तो 60 साल की उम्र तक आते-आते आप फइनेंशियली सिक्योर्ड फील करेंगे और बाकी का जीवन खुशी-खुशी व्यतीत करेंगे।

Retirement planning – आजकल प्राइवेट जॉब में पहले जैसी सिक्योरिटी नही है कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने आपको पेंशन मिलती रहेगी। इसलिए आपको रिटायरमेंट के बाद की लाइफ अच्छे से बिताने के लिए आज से ही प्लान करना पड़ेगा। प्राइवेट जॉब में कब तक आप काम कर सकें, इसका भी कोई भरोसा नहीं है। साथ ही आजकल लाइफ स्टैण्डर्ड इतना बढ़ गया है कि रिटायरमेंट के बाद बिना किसी पर निर्भर हुए सम्मानजनक ज़िन्दगी गुजारने के लिए आपको अच्छा ख़ासा पैसा चाहिए। इसलिए अपनी जरूरतों और लाइफ स्टाइल के हिसाब से अभी से ही प्लानिंग करनी शुरू कर दें।

अगर आप जल्दी रिटायरमेंट के लिए फंड बनाना शुरू कर देंगे, तो 60 साल की उम्र तक आते-आते आप फाइनेंशियली सिक्योर्ड फील करेंगे और बाकी का जीवन खुशी-ख़ुशी व्यतीत करेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं किस तरह से करें रिटायरमेंट के फंड की प्लानिंग।

If you save today then there will be no problem after retirement

आज से शुरू करें बचत

अक्सर लोग अपने रिटायरमेंट के लिए अलग से बचत करने पर ध्यान नहीं देते। वो सोचते हैं कि पीएफ और बीमा ही पर्याप्त हैं। लेकिन, ये आपकी रिटायरमेंट की सभी जरूरतों को पूरा नहीं करेंगे। इसीलिए रिटायरमेंट के फण्ड के लिए आपको आज से ही अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा अलग से बचाकर रखना चाहिए। यह भी ध्यान रखे कि जिस तरह की लाइफ आप अभी व्यतीत कर रहे हैं उस स्टैण्डर्ड की लाइफ जीने के लिए आपको रिटायरमेंट के समय कितने पैसे की जरूरत होगी, उसके हिसाब से ही बचत करना शुरू करें।

If you save today then there will be no problem after retirement

निवेश है जरूरी

अधिकतर लोग रिटायरमेंट के लिए अलग से निवेश नहीं करते, वो सोचते हैं की पीएफ और इन्शुरन्स ही काफी है। लेकिन यह सही नहीं है, जिस तरह से स्टैण्डर्ड ऑफ़ लाइफ बढ़ रहा है उसके हिसाब से जीने के लिए आपको अच्छी खासी राशि चाहिए। सही मायनों में देखें तो रिटायरमेंट के लिए बचत शुरू करने का सही समय तभी शुरू हो जाता है जब आप पहली नौकरी शुरू करते हैं। ध्यान रखें जितना लंबे समय तक पैसा रखेंगे उसपे उतना ही ब्याज मिलेगा।

आप बचत जितनी देर से शुरू करेंगे तय रकम जोड़ने के लिए उतनी अधिक रकम निवेश करनी होगी। अगर आप 25 साल की उम्र में रिटायरमेंट तक 1 करोड़ रुपए जोड़ने की प्लानिंग करते हैं तो 12% सालाना दर रिटर्न से आपको हर महीने करीब 2 हजार रुपए निवेश करने होंगे। अगर आप 40 साल की उम्र से निवेश शुरू करते हैं तो आपको प्रतिमाह 10 हजार रुपए निवेश करने होंगे।

If you save today then there will be no problem after retirement

उम्र के हिसाब से लगाएं पैसा

रिटायरमेंट प्लानिंग में एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें। अगर आपके रिटायरमेंट में 20 साल या ज्यादा समय बचा है तो आपको पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा इक्विटी का रखना चाहिए, क्योंकि इस उम्र में आप जोखिम लेकर ज्यादा पैसा जोड़ सकते हैं। अगर आपकी उम्र 50 से अधिक है, उन्हें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा कम जोखिम वाले डेट फंडों में निवेश करना चाहिए।

If you save today then there will be no problem after retirement

पेंशन स्कीम लें

रिटायरमेंट के बाद, आपको अच्छा पैसा मिले इसके लिए आप अभी से पेंशन स्कीम में पैसा निवेश करना शुरू कर दें। सरकारी बैंकों, पोस्ट ऑफिस के अलावा कई प्राइवेट बैंक भी अच्छी पेंशन स्कीम दे रहे हैं।

If you save today then there will be no problem after retirement

बहुत जरूरी न हो, तो पैसा ना निकालें

कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग रिटायरमेंट फंड से पैसा निकाल लेते हैं । लेकिन यह सही नहीं है। इमरजेंसी के अलावा इस पैसे को निकालने से बचना चाहिए क्योंकि बाद में फिर से मैनेज करना मुश्किल होता है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...