Smart Retirement Planning
Smart Retirement Planning

Summary: बच्चों को पैसे की अहमियत सिखाएं: 7 आसान तरीके जो हर पैरेंट्स को अपनाने चाहिए

आज के समय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ वित्तीय अनुशासन सिखाना बेहद ज़रूरी है। ये 7 घरेलू उपाय उन्हें बचपन से ही पैसे की सही समझ और बचत की आदत डालने में मदद करेंगे।

NPS for Retirement: रिटायरमेंट के बाद आय का कोई निश्चित स्रोत नहीं होता, ऐसे में एक सुरक्षित और मजबूत रिटायरमेंट फंड बनाना बेहद जरूरी होता है। ख़ासतौर पर अगर आप प्राइवेट जॉब में हैं तो एक निश्चित निवेश रिटायरमेंट फण्ड के लिए ज़रूरी है। ऐसे में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक ऐसा निवेश विकल्प है जो न केवल लंबी अवधि के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है बल्कि टैक्स छूट और स्थिर पेंशन जैसी सुविधाएं भी देता है। आइए जानें कि रिटायरमेंट की तैयारी के लिए NPS क्यों सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।

क्या है एनपीएस (National Pension System)

एनपीएस एक सरकारी-संचालित रिटायरमेंट स्कीम है, जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसकी शुरुआत सरकार ने 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की थी, लेकिन 2009 से इसे सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया। यह योजना आपको रिटायरमेंट तक हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करने की सुविधा देती है, जिससे एक मजबूत फंड तैयार होता है, और रिटायरमेंट के बाद आपको एक सुनिश्चित मंथली पेंशन मिलती है।

इन कारणों से है रिटायरमेंट के लिए सबसे बेहतर

लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन

एनपीएस का स्ट्रक्चर ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह कंपाउंडिंग के ज़रिए लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न देता है। यदि आप 30 साल की उम्र से निवेश शुरू करते हैं और 60 साल तक निवेश करते हैं, तो आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।

टैक्स छूट फायदा

  • धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट
  • धारा 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त ₹50,000 की छूट
  • यानी कुल मिलाकर ₹2 लाख तक की टैक्स बचत संभव है।

कम जोखिम

एनपीएस में निवेश का हिस्सा इक्विटी, सरकारी बॉन्ड्स और कॉरपोरेट डेब्ट में विभाजित होता है। इससे यह फंड संतुलित जोखिम और स्थिर रिटर्न देता है, जो रिटायरमेंट योजना के लिए उपयुक्त है।

नियमित पेंशन की सुविधा

60 साल की उम्र के बाद आप एनपीएस फंड से 60% राशि एकमुश्त निकाल सकते हैं और शेष 40% राशि से आपको नियमित पेंशन मिलने लगती है।

एनपीएस खाता कैसे खोलें

आप अपना NPS खाता आसानी से ऑनलाइन (enps.nsdl.com या enps.kfintech.com) या बैंक की ब्रांच में जाकर खोल सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

एनपीएस में निवेश कैसे करें

  • न्यूनतम निवेश: ₹500 प्रति माह
  • कोई ऊपरी सीमा नहीं है
  • आप निवेश के तरीके ऐक्टिव या ऑटो चॉइस चुन सकते हैं
  • आप चाहें तो फंड मैनेजर भी बदल सकते हैं

एनपीएस से जुड़े कुछ विशेष फायदे

  • पोर्टेबल खाता (देश में कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं)
  • ऑनलाइन खाते की सुविधा
  • रिटायरमेंट से पहले 25% तक आंशिक निकासी की सुविधा
  • नो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG)
  • तो, आप भी रिटायरमेंट फण्ड के लिए एनपीएस में निवेश जरूर करें। एनपीएस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सुरक्षित, स्थिर और कर लाभ के साथ भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...