जानें क्यों ज़रूरी है महिलाओं के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग, आप भी आज ही करें शुरुआत
महिलाओं के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद ज़रूरी है तब ही वो पति, पिता या किसी भी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहे बिना अपनी वित्तीय आवश्यकताओं का अच्छे से निर्वाह कर सकती हैं।
Retirement Planning for Women: महिलाओं के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद ज़रूरी है तब ही वो पति, पिता या किसी भी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहे बिना अपनी वित्तीय आवश्यकताओं का अच्छे से निर्वाह कर सकती हैं। ख़ासतौर पर रिटायरमेंट के बाद, क्योंकि उस समय महिलाओं को अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी ख़ासी रक़म की ज़रूरत होती है। सरकारी नौकरी वाली महिलाओं के लिए तो फिर भी रिटायरमेंट के बाद पैसों को लेकर दिक़्क़त नहीं होती हैं लेकिन प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर रही या हाउस वाइफ महिलाओं के लिए उस समय बचत किया पैसा होना बहुत ज़रूरी है। इसलिए यह ज़रूरी है कि आप अभी से रिटायरमेंट के बाद की सही प्लानिंग करके बचत शुरू कर दें। जानते हैं कैसे करें सही प्लानिंग-
Also read: यंगस्टर्स भी कर सकते हैं फाइनेंशियल प्लानिंग, ऐसे करें शुरुआत
जल्दी शुरू करें

आप रिटायरमेंट के लिए जितना जल्दी बचत करना शुरू कर दें उतना ही अच्छा होगा। अगर ख़ुद वर्किंग हैं तो अपनी पहली सैलरी से ही कुछ अमाउंट अलग करके रखना शुरू कर दें। कई रिटायरमेंट निवेश योजनाओं में आप निवेश कर सकती हैं। जल्दी शुरुआत करने का फ़ायदा यह मिलता है कि आप कम निवेश में ही अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। जितना देर में शुरू करेंगे, निवेश की राशि उतनी अधिक रखनी होगी।
सही स्कीम का करें चयन
जब भी आप रिटायरमेंट के लिए निवेश करने जायें पहले निवेश की स्कीम को अच्छे से समझ लें। इसके लिए आप या तो ख़ुद ही ऑनलाइन देख सकती हैं या अगर आपको फाइनेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप किसी वित्तीय सलाहकार से मदद ले सकती हैं। जीवन वार्षिकी, एंडोमेंट और यूनिट-लिंक्ड निवेश योजनाएँ महिलाओं के लिए सबसे अच्छी बचत योजनाएँ हैं । ये निवेश और बीमा दोनों के लाभ प्रदान करती हैं।
लाँग टर्म निवेश करें
जब आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर रही हैं तो आप छोटे-मोटे निवेश की जगह लंबे समय के लिए निवेश की योजनाएँ देखें। आजकल कई अच्छी पेंशन योजनाएँ हैं जिनमें आप निवेश करके रिटायरमेंट के बाद हर साल एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकती हैं।
ज़रूरतें तय करें
आज आप जिस तरह के स्टैण्डर्ड से जी रही हैं उसके हिसाब से यह प्लानिंग करें कि रिटायरमेंट के बाद आपको इसी स्टैण्डर्ड में रहने में उस समय की महंगाई के हिसाब से कितने पैसों की ज़रूरत होगी। सही आँकलन करने के बाद ही निवेश शुरू करें।
क्यों ज़रूरी है?
महिलाएँ पुरुषों की तुलना में थोड़े लंबे समय तक जीवित रहती हैं। ऐसे में पति की मृत्यु के बाद ख़ुद की देखभाल के लिए उन्हें पैसे की ज़रूरत होती है। इसके अलावा बुढ़ापे में महिलाओं को तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ भी होती हैं इसलिए उन्हें अपने ट्रीटमेंट, हॉस्पिटल, केयरटेकर के लिए अच्छा-ख़ासा अमाउंट रखना होता है। इसके अलावा आजकल लोग बुढ़ापे में भी खूब ट्रैवल कर रहे हैं। अगर आप अपने पास रिटायरमेंट फण्ड रखते हैं तो आप अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के साथ अपनी मनपसंद जगहों पर अपने लोगों के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपने अभी तक अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की है तो अभी भी देर नहीं हुई है आप आप से ही सही प्लानिंग से निवेश करना शुरू कर दें जिससे आपकी रिटायरमेंट की लाइफ अच्छे से बीते।
