Kriti Varma: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन धूमधाम से हुआ। नई दिल्ली के द सूर्या होटल में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में तीनों अलग-अलग कैटेगरी के विजेताओं को ताज पहनाया गया। गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 प्रतियोगिता में देशभर की विवाहित महिलाओं के सपनों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। आइए आपको मिलवाते हैं गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया की विनर कृति वर्मा से से और जानते हैं उनकी कहानी उन्ही की जबानी। देखिए इंटरव्यू
Also read: नवरात्र दशहरे के लिए बेस्ट लुक है आकांक्षा पुरी: Akanksha Best festive look

