Grehlakshmi Mrs India 2024: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की एलीट कैटेगरी की विनर शालिनी सोनी के स्टाइल और फैशन लुक्स।
पीले रंग की सिंपल साड़ी को मॉडल ने ब्लैक स्लीव लेस ब्लाउज के साथ पहना है।

शालिनी ने इस लुक में ब्लैक ए लाइन ड्रेस पहनी है। इस तरह की ड्रेस ऑफिस पार्टी में अच्छी लगती है।

अगर आपको जंपसूट पहनना पसंद है तो इस तरह के जंपसूट पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ मिनिमल ज्वेलरी अच्छी लगती है।
इस तरह की पिंक शिमर ड्रेस नाइट पार्टी में खूबसूरत नजर आती है। इसमें आप मार्किट से अलग-अलग रंग चुन सकती हैं।

इस फोटो में मॉडल का लुक क्लासी है। उन्होंने सिल्वर ड्रेस पहनी है।

अगर आप अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की स्ट्रेट ड्रेस को चुन सकती हैं

ब्लैक लेदर ड्रेस में मॉडल का लुक हॉट एंड क्लासी हैं

