Shivangi Joshi never fails to impress with her stylish looks. From ethnic wear to modern outfits, she carries every style with grace and confidence.

Summary: पार्टी में सबसे स्टनिंग दिखने के लिए शिवांगी जोशी के लुक्स से लें टिप्स

शिवांगी जोशी इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इंडियन हो या वेस्टर्न, शिवांगी हर आउटफिट में कमाल लगती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आपको ढेरों लुक्स मिल जाएंगे, जिनसे फैशन इंस्पिरेशन लिया जा सकता है।

Night Party Outfit: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नज़र आ रही हैं, जो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो में उनका साउथ इंडियन लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शिवांगी जोशी सिर्फ इंडियन ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालें, तो वहां इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक्स की भरमार है, जिनसे आप आसानी से फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं। तो चलिए देखते हैं शिवांगी जोशी के कुछ स्टाइलिश और खूबसूरत लुक्स

शिवांगी जोशी ने नेवी ब्लू कलर की सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाली थाई सिल्क ड्रेस पहनी है, जिसमें ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग दी गई है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बालों को वेवी स्टाइल में सेट किया है और न्यूड लिपस्टिक के साथ ग्लॉसी मेकअप लुक कैरी किया है। उनका ये लुक किसी भी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है।

शिवांगी जोशी ने ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। साड़ी का फैब्रिक हल्का और शाइनी था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। इस साड़ी के साथ उन्होंने स्क्वायर नेक ब्लाउज कैरी किया, जिससे उनका लुक स्टाइलिश और मॉडर्न लगा। ब्लाउज़ को सिल्वर एम्बलिशमेंट से सजाया गया था। बालों को उन्होंने खुले रखे और मेकअप सिंपल लेकिन ग्लोइंग रखा था। शिवांगी का यह ब्लैक साड़ी लुक हर किसी को इंस्पिरेशन दे सकता है।

शिवांगी जोशी ने ब्लश पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।  इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड बेस के साथ हल्का ब्लश, शाइनी आईशैडो और लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई थी।

रेड कलर की रफल डिज़ाइन वाली स्ट्रैपी ड्रेस में शिवांगी जोशी बेहद ग्लैमरस और डॉल जैसी लग रही हैं। इस ड्रेस में स्लिट डिटेलिंग दी गई है, जो लुक को एक परफेक्ट वेस्टर्न टच देती है। उन्होंने बालों को बन स्टाइल में बांधा है, जिसमें आगे से दो लटें छोड़ रखी हैं, जो पूरे लुक को और भी प्यारा बना रही हैं। मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल लुक चुना है जिसमें हल्का शाइनी टच शामिल है। स्टोन स्टडेड ईयररिंग्स और ब्लॉक हील्स के साथ शिवांगी ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

शिवांगी जोशी ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें बारीक ज़री और थ्रेड वर्क की एंब्रॉयडरी की गई थी। लहंगे पर गोल्डन और सिल्वर टच की कढ़ाई थी। इसके साथ उन्होंने वी नेकलाइन वाली मैचिंग चोली पहनी थी। हेयरस्टाइल की बात करें तो शिवांगी ने साइड-पार्टेड सॉफ्ट वेव्स में बालों को खुला रखा था, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को ग्लैम टच दे रहा था। पीच शेड की लिपस्टिक, हाईलाइटेड चीक्स और शिमरी आईशैडो के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...