Grehlakshmi Mrs India 2024: मार्गरेट एपी गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की एलीट कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप रहीं, देखिए उनके सादगी भरे लुक्स।
गोल्डन बॉर्डर वाली ये ग्रीन साड़ी उन पर काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
मार्गरेट का ये लुक पूरी तरह से समर वाइब दे रहा है।
मार्गरेट का सिंपल साड़ी लुक बेहद सादगी भरा है। उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया है। बालों में लगा गजरा उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

इस ड्रेस का बेबी पिंक कलर और पैटर्न मॉडल पर काफी जंच रहा है। खूबसूरत होने के साथ ये ड्रेस
कफर्टेबल भी है।

शॉर्ट्स, टी शर्ट और सनग्लासेस में उनका लुक काफी सिंपल और कूल है।

अगर आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस काफी कफर्ट रहेगी।
साथ ही ये आपको स्टाइलिश भी दिखाएगी।

समर वेकेशन पर आप मार्गरेट की तरह डेनिम स्कर्ट और शर्ट पहन सकती हैं।
