Margaret AP
Margaret AP

Grehlakshmi Mrs India 2024: मार्गरेट एपी गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की एलीट कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप रहीं, देखिए उनके सादगी भरे लुक्स।

गोल्डन बॉर्डर वाली ये ग्रीन साड़ी उन पर काफी खूबसूरत नजर आ रही है।

मार्गरेट का ये लुक पूरी तरह से समर वाइब दे रहा है।

मार्गरेट का सिंपल साड़ी लुक बेहद सादगी भरा है। उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया है। बालों में लगा गजरा उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

Grehlakshmi Mrs India 2024
sadgi bhari hai meri khoobsurti

इस ड्रेस का बेबी पिंक कलर और पैटर्न मॉडल पर काफी जंच रहा है। खूबसूरत होने के साथ ये ड्रेस
कफर्टेबल भी है।

margaret
margaret

शॉर्ट्स, टी शर्ट और सनग्लासेस में उनका लुक काफी सिंपल और कूल है।

margaret fashion
margaret fashion

अगर आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस काफी कफर्ट रहेगी।
साथ ही ये आपको स्टाइलिश भी दिखाएगी।

Summer Vacation Outfit
Summer Vacation Outfit

समर वेकेशन पर आप मार्गरेट की तरह डेनिम स्कर्ट और शर्ट पहन सकती हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...