Grehlakshmi Mrs. India 2024: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 विजेता (एलीट)
जन्म दिन : 14 अक्टूबर
शिक्षा : बीडीएस डेंटल सर्जन
फेवरेट खाना : घर का बना सब कुछ
फेवरेट रंग : काला और लाल
फेवरेट मिठाई : केक और हलवा
फेवरेट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट
फेवरेट एक्टर : रणवीर सिंह और सलमान खान
फेवरेट मूवी : रा-वन और फेस ऑफ
ड्रीम डेस्टिनेशन : गोवा और दुबई
सनसाइन : तुला
आप अपने दिन की शुरुआत कैसे करती हैं?
मेरे दिन की शुरुआत अक्सर व्यायाम और योग से होती है।
घर पर आपको किस नाम से पुकारते हैं?
घर के सभी लोग मुझे शालू बुलाते हैं, केवल मेरे पति स्द्धड्डद्य कहकर पुकारते हैं।
क्या आपको कभी लगता है कि आपको महिला नहीं पुरुष होना चाहिए?
महिला होना अपने आप में बहुत चुनौतियां लाता है, लेकिन जीवन एक चुनौती है,
तो इसे स्वीकार क्यों न करें।
अगर कोई आपकी 3 विश पूरी करने को कहे, तो आप क्या मांगेंगी?
मैं तो सेहत मांगना चाहूंगी अपने और अपने परिवार के लिए। इस एक विश से सारी
विश पूरी हो सकती है, मेरा यह मानना है।
आपका कफर्ट फूड क्या है?
ऐसा तो कोई फूड नहीं है लेकिन काजू मेरा कफर्ट फूड हो सकता है।
आप जब पहली बार अपने पति से मिली थीं, तो उनके बारे में पहला विचार क्या आया था?
उनके साथ जिंदगी भर साथ रहना।
अगर आपको अपने पति की कोई एक आदत बदलने का मौका मिले, तो वो कौन सी होगी?
यह तो जगत बदलाव होना चाहिए शायद सभी के पतियों में और वो है कि वो अपने कान का इस्तेमाल ज्यादा करें और बातें सुनने की कोशिश करें।
आपके लिए रोमांस क्या है?
चांदनी रात में एक साथ खाना खाना या ढेर सारी बातचीत के साथ कैंडल लाइट डिनर।
महिलाओं को परिवार में कौन-सी ‘पावर’ मिलनी चाहिए?
सभी महिलाओं को अपनी पसंद चुनने की शक्ति होनी चाहिए।
क्या कभी पति की जेब से पैसे निकाले हैं?
आज तक तो नहीं निकाले क्योंकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी।
