खूबसूरत दिखने की चाहत सबको रहती है, खास तौर पर महिलाओं को। यही वजह है कि अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं हर संभव कोशिश करती हैं। ऐसे में अगर आपके शरीर पर अनचाहे बाल हैं तो यह चांद में दाग जैसा लगने लगता है। तो क्यों न हम समय रहते इसका उपाय ढ़ूढ लें। शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के तीन रास्ते हैं पहला तो आप मेडिकल मदद लें दूसरा ब्यूटी पार्लर में जाकर वैक्सिंग कराएं और तीसरा हेयर रिमूविंग क्रीम या वैक्स खरीदकर घर पर ही  कर लें। 

यूं तो वैक्सिंग शरीर से अनचाहे बालों को हटाने का सबसे बढ़िया माध्यम माना जाता है, लेकिन अगर आप केमिकल फ्री तरीका ढूंढ रही हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक डीआइवाई (DIY Hair Removal ) जिससे आप घर पर ही हेयर रिमूवल तैयार कर सकती हैं। इस डीआईवाई का नाम है हेयर रिमूवल बॉडी स्क्रब जो आसानी से शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। तो आइए जानते हैं इस डीआईवाई बनाने का तरीका-

 

 

 

सामग्री

  • 3 टेबलस्पून चम्मच चीनी
  • 2 टेबलस्पून चम्मच लेमन का जूस
  • 5 चम्मच कच्चे आलू का रस
  • 5 चम्मच मसूर दाल का पाउडर लें   

उपरोक्त दी गई सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।

ऐसे लगाएं बॉडी रिमूवल स्क्रब

अब इस मिश्रण को अपने शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां के बाल आपको रिमूव करने हैं। अब इसे 20 मिनट तक लगा के रखें। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो, इसे हल्के हाथों से रब करके धो लें। यह पेस्ट एक क्रस्ट (पपड़ी) बनाता है, जिससे बॉडी पर से बालों को निकलने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि इस डीआईवाई में ली गई सामग्री में से आलू बालों को ब्लीच करने में और उनकी ग्रोथ को कम करने में मदद करता है। वहीं, मसूर दाल का पेस्ट बॉडी से बाल को निकालने का काम करती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस डीआईवाई बॉडी हेयर रिमूवल स्क्रब (DIY Hair Removal Scrub) के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।   

ये भी पढ़ें –

DIY Oil : ऐसे ग्रो करें घने और खूबसूरत आईब्रोज

DIY natural soya face scrub 

ब्यूटी संबंधी टिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com