अनचाहे बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर पर बचे हुए साबुन से बनाए हेयर रिमूवल सोप: Hair Removal Soap
Hair Removal Soap

अनचाहे बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो घर पर बचे हुए साबुन से बनाए हेयर रिमूवल सोप

हेयर रिमूवर क्रीम वैक्स से होने वाले साइड इफेक्ट की वजह से दर्द भी होने लगता है, जिसकी वजह से महिलाएं अक्सर अनचाहे बालों को हटाने में कतराती हैं।

Hair Removal Soap: शरीर के अलग-अलग जगह पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए सभी लड़की और महिलाएं तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं। जैसे कि हेयर रिमूवर क्रीम, रेजर, वैक्स हेयर रिमूव करना लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी चीजों के कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। हेयर रिमूवर क्रीम वैक्स से होने वाले साइड इफेक्ट की वजह से दर्द भी होने लगता है, जिसकी वजह से महिलाएं अक्सर अनचाहे बालों को हटाने में कतराती हैं। ऐसे में आप को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

आप बचे हुए साबुन से घर पर ही हेयर रिमूवर साबुन बना सकते हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपने अनचाहे बालों को हटा सकते हैं तो आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

घर पर बना हुआ हेयर रिमूवर साबुन

Hair Removal Soap
Hair Removal Soap Process

कई बार ऐसा होता है हमारे घर पर छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े बच जाते हैं। हम इन्हें इस्तेमाल करने की जगह फेंक देते हैं क्योंकि हमें सही तरीका नहीं पता होता है, कि इन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जाए तो, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप इन छोटे-छोटे टुकड़ों से घर पर हेयर रिमूवर साबुन बना सकते हैं।

सामग्री

  • साबुन के टुकड़े बचे हुए जैसे कि पीयर्स साबुन – 1
  • बेरियम सल्फेट 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच

हेयर रिमूवर साबुन बनाने का तरीका

Soap
Soap
  • हेयर रिमूवर साबुन बनाने के लिए सबसे पहले आपको बचे हुए साबुन या फिर एक पियर्स साबुन लेना है और उसे अच्छी तरह से काट ले।
  • एक वैक्स हीटर लेकर उसमें साबुन के सभी टुकड़े डाल ले और उसे अच्छी तरह से गर्म करके पिघला ले।
  • साबुन की अच्छे से पिघलने के बाद हीटर को बंद कर दें ताकि साबुन जले नहीं।
  • साबुन की प्रक्रिया हो जाने के बाद इसमें दो चम्मच बेरियम सल्फेट पाउडर डाले। यह आपको मार्केट में या ऑनलाइन भी आराम से मिल सकता है। इसके बाद इसमें एक चुटकी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
  • इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर एक सांचे में डालकर इसे सूखने के लिए रख दें।
  • यह हेयर रिमूवर साबुन इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। आप इसे अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर रिमूवल साबुन इस्तेमाल करने का तरीका

Uses of Hair Removal Soap
Uses of Hair Removal Soap

जब साबुन बनकर तैयार हो जाता है तो उसे इस्तेमाल करने का तरीका पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसीलिए आइए आपको बताते हैं कि इस साबुन को किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।

  • अगर आप अपनी स्किन को हेयर फ्री और सॉफ्ट बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले अपनी स्क्रीन पर पानी लगाएं।
  • इसके बाद साबुन को स्किन पर धीरे-धीरे लगाते हुए रगड़े।
  • इस दौरान आपको धीरे-धीरे बाल निकलते हुए नजर आएंगे और आपकी स्किन साफ दिखाई देने लगेगी।
  • देखा जाए तो इस प्रक्रिया में आपको थोड़ा समय लग सकता है, परंतु यह आपकी स्क्रीन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और इसकी मदद से धीरे-धीरे सारे बाल आराम से निकल जाते हैं।

अगर आप घर पर हेयर रिमूवर साबुन बनाना चाहते हैं तो इस विधि का जरूर इस्तेमाल करें। यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।