Hindu dharma
Temple Tiles Cleaning Credit: Istock

Temple Tiles Cleaning: दिवाली पर घर को साफ रखना महिलाओं की पहली प्राथमिकता होती है। दिवाली से पहले, उनका काम और जिम्‍मेदारियां दोनों बढ़ जाती हैं। घर के हर कोने को साफ करने के बाद उसे सजाना उनके लिए एक चुनौती से कम नहीं होता। कुछ स्‍थानों की सफाई करने में समय और मेहनत दोनों लगते हैं। किचन के अलावा घर के मंदिर की टाइल्‍स को चमकाना काफी ट्रिकी होता है। मंदिर में लगे सफेद टाइल्‍स रोजाना पूजा और दीपक की लौ के कारण काली हो जाती हैं। जो कि चिकनी और भद्दी दिखाई देने लगती हैं। मंदिर की टाइल्‍स को साफ करने के लिए कुछ घरेलू और आसान उपायों को अपनाया जा सकता है। इससे टाइल्‍स मिनटों में साफ हो जाएंगे साथ ही चमक भी उठेंगे।

Also read: माइक्रोफाइबर कपड़े से डस्टिंग करने से मिल सकते हैं ये फायदे: Tips for Dusting

होममेड क्‍लीनर

Temple Tiles Cleaning-मंदिर के टाइल्‍स की सफाई
Homemade Cleaner

मंदिर के टाइल्‍स को साफ करने के लिए होममेड क्‍लीनर बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। इस क्‍लीनर का इस्‍तेमाल बाथरूम व किचन के टाइल्‍स को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। मंदिर के टाइल्‍स को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर और डिशवॉशिंग लिक्विड को मिलाकर होममेड क्‍लीनर बनाएं। ये क्‍लीनर टाइल्‍स की चिकनाई को हटाकर चमक को बढ़ाने का काम कर सकता है।

सिरका और बोरैक्‍स पाउडर

मंदिर के टाइल्‍स को साफ करने के लिए सिरका और बोरैक्‍स पाउडर का सॉल्‍यूशन बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको ¼ कप सिरका और 2 चम्‍मच बोरैक्‍स पाउडर को एक लीटर गर्म पानी में मिला लें। फिर इस सॉल्‍यूशन को स्‍प्रे बोतल में भरकर काले पड़े टाइल्‍स पर छिड़क दें। टाइल्‍स को कॉटन के कपड़े से रगड़कर साफ कर लें। टाइल्‍स की शाईन को बरकरार रखने के लिए टाइल्‍स शाईनर भी लगाया जा सकता है।

नींबू का रस और बेकिंग पाउडर

नींबू एक बेहतरीन क्‍लीनर के रूप में काम करता है। यदि आपके मंदिर के टाइल्‍स तेल और धुएं की वजह से काले पड़ गए हैं तो नींबू का रस और बेकिंग पाउडर का पेस्‍ट इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप चाहें तो थोड़ा सा डिशवॉश भी मिला सकते हैं। इस पेस्‍ट को एप्‍लाई करने के लिए एक कॉटन का कपड़ा ले लें और इसे गंदे टाइल्‍स पर हल्‍के हाथों से लगा लें। कुछ देर पेस्‍ट को लगा रहने दें और फिर कपड़े से रगड़कर साफ कर लें। कुछ ही मिनटों में टाइल्‍स चमक उठेगा।

टूथपेस्‍ट क्‍लीनर

मंदिर के टाइल्‍स की सफाई
toothpaste cleaner

टूथपेस्‍ट भी बेहतरीन क्‍लीनर का काम करता है। टूथपेस्‍ट गाढ़ा होने की वजह से टाइल्‍स को साफ करने का काम करता है। मंदिर के काले टाइल्‍स को साफ करने के लिए टाइल्‍स को पानी से गीला करें फिर इसपर डायरेक्‍ट टूथपेस्‍ट एप्‍लाई करें। कुछ देर के लिए पेस्‍ट को टाइल्‍स पर लगा रहने दें। फिर गीले कपड़े से टाइल्‍स को रगड़कर साफ कर लें। यदि टाइल्‍स ज्‍यादा गंदे हैं तो दो से तीन बार टूथपेस्‍ट एप्‍लाई करें।

Also read: पुराने घरेलू सामान का इस्तेमाल करके ऐसे करें अपना घर ऑर्गेनाइज: Organize Your Home

स्‍पंज का इस्‍तेमाल

टाइल्‍स को साफ करने के लिए स्‍पंज का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। टाइल्‍स पर जमे जिद्दी दाग को स्‍पंज की मोटी या खुरदुरी साइड से साफ करें। स्‍पंज पर डिशवॉश डालें और टाइल्‍स को रगड़कर साफ करें। स्‍क्रब स्‍पंज से तेल की चिकनाई को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।