Ujjain Shivling
Shivling in Ujjain

Ujjain Shivling: उज्जैन में खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना शिवलिग खोजा गया। पुरातत्व विभाग की टीम को खुदाई के दौरान शिव मंदिर के कुछ अवशेष मिले और साथ ही एक शिवलिंग भी मिला। खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लंबाई 15 फुट है। इस खुदाई में भगवान शिव का गर्भ गृह मिला है, जिसकी जल निकासी उत्तर दिशा की ओर है। इसके अलावा खुदाई में कीर्ति मुख, कलश, आमलक स्थापत्य खंड भी बरामद हुए हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर खुदाई के दौरान मिले अवशेषों की जांच के लिए कुछ और विशेषज्ञों को भी बुलवाया गया है। पुरातत्व विभाग की मानें, तो कलमोड़ा में मिला शिव मंदिर उत्तर मुखी मंदिर बताया जा रहा है। उनका कहना है कि खुदाई अभी जारी है, जिसमें और भी महत्वपूर्ण अवशेष मिलने की संभावना है। इसके अलावा पत्थरों के आकार और अवशेष को देखकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा तैयार किया गया होगा। इस खुदाई के कार्य में तकरीबन 20 मज़दूर पूरी तरह से जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के कार्य के तहत खुदाई का कार्य कई महीनों से चल रहा है।

Leave a comment