Indian Reality Shows
Indian Reality Shows

Indian Reality Shows: दो दशकों से अधिक समय से रियलिटी टीवी शोज इंडियन टेलीविजन का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। रियलिटी शोज ने भारतीयों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोग अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को पूरे परिवार के साथ देखते थे और वोट देने से भी पीछे नहीं हटते थे। लेकिन जैसे-जैसे इन शोज ने लोकप्रियता हासिल की वैसे–वैसे निर्माताओं का ध्यान टीआरपी बढ़ाने और दर्शकों को बनाएं रखने की तरफ फोकस हो गया। नतीजन, शोज से एंटरटेनमेंट जाता रहा और उसकी जगह ले ली ओवर ड्रामा या मेलोड्रामा रियलिटी शोज ने। इस दौरान ऐसे कई रियलिटी शोज की भरमार आई जिन्हें देखकर ना सिर्फ लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया बल्कि वो ये पूछने पर मजबूर हो गए आखिर ये शोज क्यों और किसके लिए बने हैं? आज हम आपको ऐसे ही शोज के बारे में बताएंगे।

इमोशनल अत्याचार

Indian Reality Shows
Emotional Atyachaar

ये शो लॉयल्टी टेस्ट पर फोकस्ड था। इसके हर एपिसोड में, एक या दोनों कपल्स को बेनकाब करने या रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ होता था और ये सब कुछ बहुत नाटकीय होता है। इस शो पर प्राइवेसी का उल्लघंन करने के लिए पीआईएल भी दर्ज हुई थी। इसके शुरुआती एपिसोड के बाद लोग अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो गए। ये शो दर्शकों पर भी किसी अत्याचार से कम नहीं था।

दादागिरी

दादागिरी अब तक के ऐसे सिरदर्द वाले शोज में से एक है जिसमें प्रतियोगियों को शारीरिक और मानसिक चुनौतियों को पूरा करने के साथ ही बुली का सामना करना पड़ता था। इस शोज को भी दर्शकों ने सिरे से नजरअंदाज कर दिया।

स्वयंवर

Indian Reality Shows
Swayamwar

2009 में, NDTV इमेजिन ने स्वयंवर पर आधारित एक शो बनाने का फैसला किया, जिस पर उन्होंने सबसे पहले राखी सावंत, दूसरे में राहुल महाजन, तीसरे में रतन राजपूत और चौथे में वीना मलिक के साथ चार सीजन बनाये। हालांकि इसका चौथा सीजन कैंसल कर दिया गया। स्वयंवर में वर या वधू को प्रभावित करने के लिए प्रतिभागियों को कई काम करने पड़ते थे और जीतने वाले प्रतिभागी को उनके जीवनसाथी के रूप में ताज पहनाया गया। इस सीजन के खत्म होते-होते लोगों को पता था कि शोज में दिखाई जा रही सभी शादियां नकली हैं या लंबे समय तक नहीं चलेंगी। ठीक हुआ भी वैसा ही। राखी सावंत या राहुल महाजन वाले सीजन में इनके द्वारा चयनित जीवनसाथी से सीजन खत्म होने के कुछ समय बात ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया। इस तरह इस शो ने भी दर्शकों के बीच अपना विश्वास खो दिया।

राज पिछले जन्मका

Indian Reality Show
Raj Pichle Janam Ka

एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित शो ‘राज पिछले जन्म का’ में एक सेलिब्रिटी गेस्ट लोगों के पिछले जीवन के कर्मकांडों का पता लगाती थीं, जिससे उनकी वर्तमान लाइफ की प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया जा सके। इस शो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये रीयल नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड था। इस शो को भी लोगों ने गंभीरता से ना लेकर कॉमेडी शो का नाम तक दे दिया था। इतना ही नहीं, इस शो को लोगों में अंधविश्वास जैसी बातों को फैलाने तक के आरोप लगे। आखिरकार इस शो को बंद कर दिया गया।

इस जंगल से मुझे बचाओ

Indian Reality Show
Iss Jungle se Mujhe Bachao

यह शो कुछ मशहूर हस्तियों के ग्रुप पर बेस्ड था। ऐसी हस्तियां जो हाई एंड लग्जरी लाइफ जी रहे हैं, लेकिन शो में उन्हें बिना किसी सुविधा के जंगल कैंप में रहना पड़ता है और हर हफ्ते एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन करना होता है। इस शो को लोगों ने मेलोड्रामा का नाम दिया और फुली स्क्रिप्टेड बताया। नतीजन ये शो भी फ्लॉप हो गया।

राखी का इंसाफ

राखी का स्वंयवर के अलावा राखी एक और रियलिटी शो में आई जिसका नाम था राखी का इंसाफ। ये एक टैब्लॉइड टॉक शो था जहां राखी लोगों को उनकी समस्याओं के साथ इन्वाइट करती थीं और उस पर कार्यवाही करती थी। राखी का ये शो भी मेलोड्रामा बनकर रह गया और लोगों को इसने सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

Indian Reality Show
Rakhi Ka Insaf

पति, पत्नी और वो

ये शो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरिज ‘द बेबी बॉरोअर्स’ का इंडियन रीमेक था। इस शो में 5 सेलिब्रिटी कपल्स थे जो दूसरों के बच्चों की देखभाल करते थे। यूनिक कॉन्सेप्ट होने के बाद भी ये शो लोगों का दिल नहीं जीत पाया।

स्कल्स एंड रोजेस

Indian Reality Shows
Skulls and Roses

अमेजॉन प्राइम का रियलिटी शो ‘स्कल्स एंड रोजेस’ को बनाने के लिए जिम्मेदार हैं हिट ब्रदर जोड़ी रघु और राजीव। ये शो रोडीज़ और स्प्लिट्सविला का मिश्रण है, जो हर चुनौती में कपल्स के विश्वास, प्यार और अस्तित्व को टेस्ट करता है। स्कल आइलैंड पर सेट, शो को और अधिक हॉरर वाइब देने के लिए कई जतन किए गए लेकिन फिर भी ये शोज दर्शकों को हजम नहीं हुआ।

खान सिस्टर्स

गौहर खान और निगार खान बहनों का एक रियलिटी शो खान सिस्टर्स भी यूटीवी बिंदास पर आया था। इस शो में ये दोनों बहनें अपनी जिंदगी का हर पल शेयर करती हैं। लेकिन एक समय के बाद दर्शकों को इन खान बहनों की डेली लाइफ रास नहीं आई। आखिरकार ये शो भी दर्शकों के लिए सिरदर्दी बन गया।

डेयर टू डेट

ये रियलिटी शो भी एक सिर चकरा देने वाला शो था। इसमें दो ऐसे लोगों को एक-दूसरे के साथ डेट करना होता था जो एक-दूसरे से बिलकुल भिन्न है। वहीं इस शो का होस्ट हीरो और विलेन यानी क्यूपिड और डेविल दोनों की ही भूमिका में था। डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित हुए इस रियलिटी शो को भी लोगों ने पसंद नहीं किया।

मां एक्सचेंज

ब्रिटिश रियलिटी शो ‘वाइफ स्वैप’ का रीमेक, मां एक्सचेंज शो इंडियन टेलीविजन पर प्रसारित हुआ। इस शो में दो परिवारों के बीच मां का आदान-प्रदान होता है। आमतौर ये परिवार विभिन्न सामाजिक वर्गों यानी एक प्रतियोगी सेलिब्रिटी है और दूसरा आम परिवार है। इस शो में लड़ाई-झगड़े और मेलोड्रामा के कारण लोगों ने इसे भी पसंद नहीं किया।

इसी तरह के कई और रियलिटी शोज भी आए जिससे लोगों का ना सिर्फ सिर चकरा गया बल्कि वे उन डिज्नी हॉटस्टार पर प्रसारित हुए इस रियलिटी शो को भी लोगों ने पसंद नहीं किया। कॉन्सेप्ट तक को पसंद नहीं कर पाए। इनमें कुछ और शोज शामिल हैं जैसे – एस ऑफ स्पेस, परफेक्ट ब्राइड, इंडियन मैचमेकिंग, बॉक्स क्रिकेट लीग सुपरडूड, लव स्कूल इत्यादि। अब आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये शोज बने किसके लिए थे।

Leave a comment