Shivling
Shivling

धरती की गोद से खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना Shivling निकाला गया, जो अपने आप में अचंभित करने वाला है।  इसमें कोई दोराय नहीं है कि धरती खुद में बहुत से इतिहास के रहस्य समेटे हुए है और कई बार इस चमत्कारिक भूमि से भगवान खुद भी प्रकट हुए है। इस बार भी कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ, जब उज्जैन के पास पुरातत्व विभाग की टीम को खुदाई के दौरान शिव मंदिर के कुछ अवशेष मिले हैं। उज्जैन से करीब 35 किमी दूरी पर कलमोड़ा में हुई इस खुदाई में एक शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि खुदाई में मिला मंदिर का यह गर्भ गृह 1 हजार साल पुराना है। ऐसा माना जा रहा है कि जमीन से बरामद हुए इस मंदिर में कई रहस्य दबे हुए हैं। इस मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर बताई जा रही है। निकाले गए इस मंदिर में विशाल कीर्तिमुख बना हैं, जिनकी संख्या 10 से भी अधिक बताई जा रही है। मंदिर के भाग जाड्यकुंभ, कुंभ, कपोतिका, खुर भाग को स्पष्ट देखा जा सकता है। इस खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को शिव, विष्णु, नंदी जलहरी की मूर्तियां भी मिली हैं, जो खंडित अवस्था में है। खुदाई में मिला मंदिर पूरी तरह से ज़मीन में दबा हुआ पाया गया था। फिल्हाल खुदाई के दौरान प्राप्त किए गए सामान की साफ सफाई का कार्य जारी है। जो काफी हद तक पूर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। 

गौरतलब है कि करीबन दो साल पहले सर्वेक्षण के आधार पर यहां गर्भगृह होने की संभावना जताई गई थी, जिसके आधार पर यहां खुदाई शुरू की गई और यहां से गर्भगुह समेत शिवलिंग और खंडित मूर्तियां निकाली गई, जिनका अपना एक खास पौराणिक महत्व है।

Leave a comment