Tips for Dusting
Tips for Dusting

Tips for Dusting: हम सभी अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहते हैं और इसलिए, झाड़ू-पोंछे के अलावा डस्टिंग करना भी उतना ही जरूरी है। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अक्सर डस्टिंग को स्किप कर देते हैं या फिर तरह-तरह के मैटीरियल जैसे पुराने बेकार कपड़े या पेपर टॉवल का इस्तेमाल करते हैं। इनसे आप धूल-मिट्टी को साफ कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एक बेहतर क्लीनिंग चाहते हैं तो आपको डस्टिंग के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का उपयोग करने पर विचार करना चाहिए।

इन कपड़ों को अल्ट्राफाइन सिंथेटिक फाइबर से डिज़ाइन किया जाता है जो बेहतरीन क्लीनिंग करते हैं। माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करने से ना केवल आपको बेहतर क्लीनिंग मिलती है, बल्कि यह अन्य भी कई मामलों में बेहद फायदेमंद है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि माइक्रोफाइबर कपड़े से डस्टिंग करना आपके लिए किस तरह फायदेमंद साबित हो सकता है-

माइक्रोफाइबर कपड़े का एक फायदा यह होता है कि यह धूल, गंदगी और यहां तक ​​कि छोटे-छोटे कणों को भी फंसाने में अत्यधिक प्रभावी है। माइक्रोफाइबर कपड़े के छोटे फाइबर एक बड़ा सरफेस बनाते हैं और एक इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्ज उत्पन्न करते हैं जो धूल को इधर-उधर धकेलने के बजाय उसे आकर्षित करता है और उसे रोकते हैं। जिससे आपको अपेक्षाकृत अधिक बेहतर क्लीनिंग मिलती है।

जब आप डस्टिंग करते हैं तो आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कई तरह के सरफेस पर अनजाने में ही स्क्रैच आ जाते हैं। लेकिन अगर आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। माइक्रोफाइबर कपड़ों का सॉफ्ट और नॉन-एब्रेसिव टेक्सचर यह सुनिश्चित करता है कि वे बिना खरोंच के नाजुक सतहों को साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से आप इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कांच, पॉलिश किए गए फर्नीचर और अन्य सेंसेटिव सरफेस पर भी क्लीनिंग के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको उनके डैमेज होने या स्क्रैच आने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और क्लीनिंग भी अधिक बेहतर होती है।

Read Also: नल पर जमें जिद्दी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स: Tap Stain Remover Trick

Tips for Dusting
Tips for Dusting

डस्टिंग व क्लीनिंग के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े इसलिए भी पसंद किए जाते हैं, क्योंकि ये अधिक ड्यूरेबल होते हैं। जिसका सीधा सा मतलब यह है कि आप इन्हें कई बार वॉश कर सकते हैं, लेकिन फिर भी उनकी क्लीनिंग पावर ऐसे ही बनी रहीत है। इनकी ड्यूरेबिलिटी की वजह से ही ये डिस्पोजेबल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, जैसे पेपर टॉवल की आवश्यकता को कम करता है। साथ ही साथ, इससे आपके पैसों की भी बचत होती है। चूंकि ये वेस्टेज को कम करत हैं, इसलिए इन्हें एक एनवायरनमेंट फ्रेंडली ऑप्शन माना जाता है।

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी या स्किन सेंसेटिविटी की शिकायत है तो आपको डस्टिंग के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े को चुनना चाहिए। माइक्रोफाइबर स्वाभाविक रूप से हाइपोएलर्जेनिक है, जिसका अर्थ है कि यह एलर्जी या त्वचा की संवेदनशीलता को नहीं बढ़ाएगा। यह पालतू जानवरों की रूसी और धूल के कण जैसे एलर्जी को अधिक बेहतर ढंग से कैप्चर करता है। इससे आपका पूरा घर साफ-सुथरा रहता है और आपकी हेल्थ पर किसी तरह का नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। 

अगर आप पूरे घर की सफाई बेहतर और एक ही क्लीनिंग टूल की मदद से करना चाहते हैं तो ऐसे में आप माइक्रोफाइबर कपड़े में इनवेस्ट कर सकते हैं। यह अलग-अलग सरफेस जैसे लकड़ी, मेटल, प्लास्टिक और कांच सहित विभिन्न सतहों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो आप इन्हें घर के सभी एरिया जैसे बेडरूम से लेकर बाथरूम, किचन से लेकर लिविंग एरिया की क्लीनिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  इसकी मदद से आपको अलग-अलग एरिया के लिए विशेष कपड़े या टूल की जरूरत अपेक्षाकृत कम महसूस होती है। 

अमूमन अपने घर की क्लीनिंग के लिए हम तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। जो कहीं ना कहीं हमारे घर के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है। अगर आप होम क्लीनिंग में केमिकल्स की जरूरत को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। आप सिर्फ पानी और माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पूरे घर की बेहतर क्लीनिंग कर सकते हैं। इनके फाइबर हार्श केमिकल्स के बिना ही गंदगी और धूल को साफ कर देते हैं, जिससे यह अधिक बेहतर ईको-फ्रेंडली ऑप्शन माने जाते हैं। घर में बहुत अधिक केमिकल्स का इस्तेमाल करना स्किन सेंसेटिविटी को भी बढ़ा सकता है। साथ ही, यह बच्चों से लेकर पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित नहीं है।

Tips for Dusting
Tips for Dusting

माइक्रोफाइबर कपड़े से डस्टिंग करने का एक बेमिसाल फायदा यह भी है कि इससे आपको लिंट-फी फिनिश मिलता है। सूती तौलिये के विपरीत, माइक्रोफाइबर कपड़े लिंट नहीं छोड़ते। इसलिए, अगर आपके घर में कुछ आइटम्स ऐसी हैं, जिनका ग्लॉसी या रिफलेक्टिव सरफेस है तो उनकी क्लीनिंग के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने घर में लगे मिरर से लेकर खिड़कियों और स्टेनलेस स्टील की क्लीनिंग माइक्रोफाइबर कपड़े से करें। यह इन सरफेस पर एक पॉलिश फिनिश सुनिश्चित करता है, जिससे वे अधिक साफ-सुथरे दिखते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...